जब मैं ट्रैफिक में गाड़ी चला रहा होता हूँ और थोड़ी ज्यादा भीड़ रहती है तो स्पीड कम रखनी पड़ती है और तभी…..पीछे से एक तेजतर्रार हॉर्न सुनाई देता है….बार बार….लगातार….🙄
अरे नहीं साहब….ये हॉर्न किसी एम्बुलेंस का नहीं है….🤔
वो तो पीछे गर्दन घुमाई तो….एक दिव्य तेज प्रकाश में समाई छवि के दर्शन होते हैं….😊
16-17 साल का लड़का….आँखों पर मीना बाज़ार में 20 रु में मिलने वाले बेहूदा चश्मा लगाए….कानों में काले रंग की बालियाँ….हाथों में सलमान खान टाईप का ब्रेसलेट पहने….जिसकी शक्ल देखकर….चमगादड़ और मनुष्य में फर्क करना मुश्किल हो जाता है….😁
वो पल्सर या उसी किस्म की हाई पावर नये मॉडल की बाइक पर बैठकर हॉर्न पर हाॅर्न बजा रहा होता है…😳
उसे आगे जाना है…
मुझसे पहले….हम सब से पहले….!!
भले ही जगह ना हो….सड़क पर भीड़ हो….या सामने से बच्चे ही आ रहे हों लेकिन….उस अक्ल के दुश्मन को तेज गति से आगे जाना है क्योंकि…..
अगले मोड़ में ओबामा या मोदी उसके साथ चाय-सुट्टा पीने के लिए इन्तज़ार कर रहे होते हैं….😁
मुझे ऐसे लोगों पर बहुत गुस्सा आता है मगर फ़िर भी….मैं मुस्कान (और अंदर से गाली भी) देकर उन्हें आगे जाने का रास्ता दे देता हूँ….😊
दरअसल ये लोग बुरे नहीं हैं ।।
ये तो भगवान के भेजे हुए वो शांति दूत होते हैं….जो खुद का एक्सीडेंट करवा के हमें समझा जाते हैं….कि बाइक धीरे चलायें….😁
ये लोग….सामने खड़ी मौत को गले लगाकर….हमारी जान बचा जाते हैं….😁
ये लोग एक्सीडेंट में खुद के प्राण त्याग कर….समाज को शिक्षा दे जाते हैं कि….हेलमेट पहनना क्यों जरुरी है….और सन्तुलित वेग में वाहन चलाना क्यों आवश्यक है….😁
अत: ऐसा कोई भी बन्दा (गधा, जाहिल, उल्लू का पठ्ठा) मिले तो….उसे नफ़रत से नहीं….बल्कि स्नेह की दृष्टि से देखें..
Sub Categories
टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😤😆😆
भाग पागल कहीं का
जब कोई लड़की रिक्वेस्ट भेजती है
तो दिल से एक ही आवाज आती है
.
.
.
.
.
.
कूबूल है, 😄 कूबूल है 😃 कूबूल है
मजबुरीयां तुमहारी थी और देख …!!
तनहा हम हाे गऐ
बेक़रारी देख ली तूने, अब तू मेरी खामोशी देख
इतना ख़ामोश रहूँगा मैं,की अब चीख़ उठेगी तू….
वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए..
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए..!!
Dil ko aata hai jab bhi Khyaal Unka,
Tasvir se puchte hain phir Haal Unka,
Wo kabhi humse pucha karte the Judaai kya hai,
Aaj Samajh aaya hai Sawaal Unka.
~ Pyaar Kartii Hoon IsLiiye
Fikar
Kartii Hoon
Nafrat Karugii Toh
Zikar
Bhi Nahi Karugii .. ‘
अदॅर से तो कब के मर चुके है…
ऎ मोत तू भी आजा…
ये लौग सबूत मागॅते है ।
मजा आता है किस्मत से लड़ने में,
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती
और मुझे रुकना आता नहीं..!!
~Suna Hoga Kisi Se, Dard Ki Ek Hadd Bhi Hoti Hai,
Milo Hum Se, K Hum Us Hadd K Aksar Paar Jate Hain ..’
भाई Bro बन गया,
मौसी जी Masi बन गई,
चाचा Chachu बन गए,
हस्बैंड Hubby बन गया,
पर मजाल है🙄🙄
किसी ने BiWi शब्द से छेड़खानी की हो😜😜
“दारु की जन्म गाथा”
दुनिया में पहली बार दारू बनाने की भट्ठी एक बरगद के पेड़ के नीचे लगी थी |
पेड़ पर एक कोयल और एक तोता रहते थे |
पेड़ के नीचे एक शेर और एक सूअर अक्सर आराम करने आते थे |
पहले ही दिन दारू बनाते समय भट्ठी से आग लग गयी |
आग में कोयल, तोता, शेर और सूअर जल कर मर गए।
और चारों की आत्मा सदा के लिए दारू में प्रवेश कर गयी |
अब नतीजा ये हुआ कि,,
–
–
दो पैग के बाद कोयल की आत्मा का असर और मीठे बोल चालू |
तीसरे पैग के बाद तोते की तरह एक ही बात की टें टें टें |
चौथे पैग के बाद शेर की आत्मा का असर
और फिर मुहल्ले का दादा बन गए |
और अगले पैग के बाद सूअर की आत्मा जग जाती है
और फिर तो आप जानते ही होंगे
_
_
नाली मे ………….
सच मे इंसान टूट जाता हूं
जब किसी को हम #बहुत प्यार करे
बदले में धोखा मिले तो
Mujhe dard-e-ishq ka mazaa maloom hain,
Dard-e-dil ki inteha bhi maloom hain,
Zindagi bhar muskurane ki dua naa dena
Mujhe pal bhar muskurane ki saza maloom h –
~Meiin Uske Khyaal Se Bhi Dur Jau Toh Kaiise,
Woh Merii Soch Ke Har Raste Par Nazar Aata Haii .. ‘