Sub Categories

वो आईने को भी हैरत में डाल देता है ….
किसी किसी को खुदा ये कमाल देता है

Loading views...



कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते है, जब हम कामयाब होने लगते है..

Loading views...

मुशकिल कोई आन पडे
तो घबराने से क्या होगा
जीने की तरकीब निकालो
मर जाने से क्या होगा

Loading views...

ये जानते हुए भी कि हम एक दुसरे के नसीब में नहीं है फिर भी मोहब्बत दिनों दिन बढ़ती जा रही है😘😘

Loading views...


लड़कियां चाहें जितना भी मेकअप करले,,लेकिन फिर भी उन्हें टेंशन रहती है के पता नही कैसी दिख रही है😏😏😏.
.
.
और हम लड़के एक बार किसी अच्छे साबुन से मुंह धो ले,, दिन भर उसकी चमक महसूस करते है

Loading views...

तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी उतना चाह सकते,
तुम्हें जितनी मोह़ब़्बत मैं अकेला करता हूँ तुम से…!!

Loading views...


फिटनेश ज्ञान ~~~~~~

200 केलेरी बर्न करने के लिये लगने वाला समय

पैदल चलना – 45 मिनिट

योगासन – 30 मिनिट

टेनिस – 20 मिनिट

तैरना – 15 मिनिट

दौड़ना – 12 मिनिट

घरवाली से बहस करना – सिर्फ 2 मिनिट

भाई, सलाह हमारी, इ्च्छा तुम्हारी….

Loading views...


सुबह सुबह …..
पत्नी और नौकरानी का झगडा सुन कर
पति उठ कर बोला

पति: ये सुबह सुबह शोर क्या मचा रखा है तुमने

पत्नी: नौकरानी की तरफ इशारा कर बोली,

इस को निकाल दो … ये चोरी करती है
पति: क्या चोरी कर लिया इस बेचारी ने ??
पत्नी: ये रोज कुछ न कुछ चोरी करती है,
कभी मेरा पाउडर, कभी लिपस्टिक, कभी परफ्यूम

पर आज तो इसने हद ही कर दी …..

मेरी नयी पेंटी चोरी कर ली !!!

नौकरानी : में नहीं चुराई

पत्नी: तूने ही चुराई है

.
.
.
.
.
.
.
.
.
नौकरानी : आप साहिब से पूछ लो मै तो पहनती ही नहीं!!!
.
.
.
.
.
.
.
पति फरार बताया जा रहा है !

Loading views...

उनकी छत पर गये थे हम कटी हुई पतंग लुटनै
नज़रे मिल गयी उनसै और
वो कहने लगी
‘सुनो तुम ‘
पतंग लुटनै आयै हौ या दिल …..!!!

Loading views...

एक फैमिली “शोले” फिल्म देखकर घर पर लौटी…
.
फिल्म का जोश रग रग में दौड रहा था…
.
पति मजाकिया मुड में अपनी पत्नी से :
नाच बसंती नाच …!!
.
.
.
.
तभी बच्चों ने कहा : मम्मी – इस कुत्ते के सामने मत
नाचना…!!!

Loading views...


आदमी मछर से :- “दिन में क्यों काट रहे हो …”😕😕
.
मच्चर :- “ओवरटाइम कर रहा हु साहब माँ -बाप
बीमार है …घर में जवान बहन है और लड़केवालों ने
दहेज़ में 1 लीटर खून माँगा ह;-) :-Pै

Loading views...


एक लड़की को अनजान नम्बर से फोन आया !
लड़का :– हेल्लो !!
.
लड़की :– कौन हो तुम ?
.
लड़का :– मेरी बात तो सुनो !
.
लड़की :– मुझे कुछ नहीं सुनना,
मैं शादीशुदा हूँ और मेरे पास बहुत अच्छा पति है !
.
लड़का :– और वो पति हमारे पास ही है !
मैं सिटी थाने से बोल रहा हूँ, अपने पति को आके ले जाओ, लड़की छेड़ता पकड़ा गया है !

Loading views...

दुनिया मे आपकी ENTRY चाहे जैसी भी हो,

EXIT शानदार होनी चाहिए

Loading views...


Phir Jaag Utha Hai Dil Mein,
Puraney Dino Ka Dard “MOHSIN”
JEE chahta Hai Ke Phir Koi
Taaza Ghazal Likhoon…

Loading views...

सिर्फ दिल ❤️ का हकदार बनाया था तुम्हें
हद हो गई तुमने तो जान भी ले ली.

Loading views...

सारा बदन अजीब से खुशबु से भर गया
शायद तेरा ख्याल हदों से गुजर गया..

Loading views...