Sub Categories

तुम्हारे दिल में कैद हैं हमारी धड़कनें..
धड़कते रहना वरना मर जाएंगे हम.. !

Loading views...



अब तो इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट
छुट्टी तो दिखती है पर सुकून नजर नहीं आता

Loading views...

*हम तो आईना हैं, आईना ही रहेंगे फ़िक्र वो करें..!!*
*जिनकी शक्लो में कुछ और और दिल में कुछ और है..!

Loading views...

सोच रहा हूँ कुछ ऐसा लिखू

की वो पढ़ के रोये भी ना और रातभर सोये भी ना..|•
manjeet kherki….

Loading views...


यूँ तो मोहब्बत की सारी हकीक़त से वाकिफ है हम,
पर उसे देखा तो सोचा चलो ज़िन्दगी बर्बाद कर ही लेते है

Loading views...

किसी की मजबूरी का….मजाक ना बनाओ यारों..!!
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है..!!

Loading views...


कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं

Loading views...


देख तेरी आँखे भी कमाल करती हैं,
मुझ से पर्सनल_पर्सनल सवाल करती हैं..!

Loading views...

~सुना है कि तुम रातों को देर तक जागते हो
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो l

Loading views...

दोनों साथ गये हैं वक्त बिताने डिनर पर..
बातें मगर उनसे.. मोबाइल कर रहा है!

Loading views...


~देख जिँदगी तू हमे रुलाना छोड दे
अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड देँगे

Loading views...


ये तो सच है की हमें चाहने वाले बहुत है,
पर ये मेरी भी ज़िद है की हमें सिर्फ तुम चाहो

Loading views...

सामने होते हुए भी तुझसे दूर रहना,
बेबसी की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी

Loading views...


कोई ख़ास फ़र्क नहीं पड़ता अब ख़्वाहिशें अधूरी रहने पर…
बहुत करीब से कुछ सपनों को टूटते हुए देखा है मैंने… :’)

Loading views...

कितने ही दिल तोड़ती है ये फरवरी…,
..यूं ही नही बनाने वाले ने इसके दिन घटाये होंगे… )

Loading views...

बयां ना करूँ तो थम जाएगा साँसों का सिलसिला शायद,
जो लफ़्ज़ों में पिरो लूँ तो दिल में थोड़ा सुकूँ सा लगता है।

Loading views...