याद आती है अब भी उनकी हमें हद से ज्यादा..
मगर वो याद ही नही करते तो हम क्या करें
Sub Categories
लड़की : बेबी आपका निक नेम क्या है ?
लड़का: वो क्या होता है ??
लड़की: अरे बेबी आपको घर पर क्या बुलाते है ?
लड़का: कंजर
😀😀😜😜😜😜😀😀
तुम जानते हो मेरी ज़िन्दगी कि
सबसे कीमती चीज क्या है
इस status का पहला लफ्ज
ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता पंजाब हाईवे पर अकेले अपनी मोटरसाइकल पर बैठा था…!
तभी हरियाणा से आती हुयी एक कार ने बॉर्डर क्रॉस किया…!!
संता ने रुकने का इशारा किया…
और जब कार रुकी तो टहलता हुआ ड्राइवर की खिड़की पर दस्तक दिया…!
एक नवयुवक जो गाड़ी चला रहा था…
उसने शीशा नीचा कर सर बाहर निकाल कर पूछा:
“क्या बात है इंस्पेक्टर…?”
संता ने एक झापड़ उसके गाल पर रसीद किया…
युवक: “अरे, मारा क्यों…?”
संता: “जब पंजाब पुलिस का ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता किसी गाड़ी को रुकने कहता है…
तो ड्राइवर को गाड़ी के कागजात अपने हाथ में रखा हुआ होना चाहिए…!”
युवक: “सारी इंस्पेक्टर…….
मैं पहली बार पंजाब आया हूँ….!”
फिर उसने ग्लव कंपार्टमेंट से पेपर्स निकाल कर दिखाये..!
संता ने पेपर्स का मुआयना किया फिर बोला:
“ठीक है….रख लो….!”
फिर घूमकर पैसेन्जर सीट की ओर गया और शीशा ठकठकाया…!!
पैसेन्जर सीट पर बैठा दूसरा युवक शीशा गिराकर सर बाहर निकाल कर पूछा :-
“हाँ बोलिए….?”
तड़ाक…!
एक झापड़ संता ने उसे भी मारा..!
“अरे ….! मैंने क्या किया …?”
संता: “ये तुम्हारी हेकड़ी उतारने के लिए…!”
युवक:- “पर मैंने तो कोई हेकड़ी नहीं दिखाई…?”
संता :- “अभी नहीं दिखाई, पर मैं जानता हूँ….
एक किलोमीटर आगे जाने के बाद तुम अपने दोस्त से कहते
“वो दो कौड़ी का इंस्पेक्टर मुझे मारा होता…. तो बताता….!”
एक तुझको चुरा लू अगर मैं
उफ़्फ़………………
सारा ज़ामाना गरीब हो जाये
रोज़ गाड़ी से लगभग 100 किमी घूमता हूँ
लेकिन अभी तक एक भी नोटवाला बोरा नहीं मिला 😀
Dost kabhi dosto se khafaa nahi hote..
Mil jaye dil to kabhi juda nahi hote
Bhula dena meri kamiyon ko.
Kyu ki insan kabhi khuda nahi hote…
-Be’Dard Zamany Ka Bahana Sa Bana Kar,
Hum Toot Key Roty Hain Teri Yaad Me Aksar .. ‘
शक की भी हद हो गई जी …..
पति की ह्दय की सर्जरी होने के बाद पत्नी ने सर्जन से एक ही सवाल पूछा…..
इनके ❤ दिल में कोई दूसरी🙆 थी, क्या?!!!😜😜😜😜😜😜
डॉक्टर भी बहुत पहुँचा हुआ था.. बोला… “उसी को तो बायपास किया है ।
पिता: बेटा, दारू मत पिया करो
बेटा: क्यों, दारू पीना बुरी बात है क्या?
.
पिता: घर की हालत ठीक नहीं है, दोनों पीयेंगे तो वाट लग जायेंगी
बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में.
वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी.
बना के “ताजमहल” एक दौलतमंद आशिक ने…..
“गरीबों” की मोहब्बत का तमाशा बना दिया।।
मेरा नाम ही काफ़ी है तेरी महफ़िल में ख़ौफ़ के लिए,
हम आ गए तो बगावत हो जायेगी
-Nahii Tumse Koii Shikayat Bas Itnii Si Iltiija Haii
Jo Haal Kar Geyy Ho Kabhi Aa Ke Dekh Jana .. ‘
-His love when he says, “Sab kuch tumhara hi toh hai,
jo chahe le lo”
Her love when she says,
“Kuch nahi chahiye tumhare siva”! <3
Abi Tak Yaad Kr Rahy Ho ____ Pagal Ho Tum Qasam Sey.
Us Ne To Tere Bad B Hazaron Bhula Diye…