Sub Categories

पप्पू एक रेस्तरां में गया। वहाँ काफी भीड़-भाड़ थी। तभी उसने देखा कि एक लड़की अकेली बैठी थी। उसके साथ वाली कुर्सी खाली थी। पप्पू ने उससे पूछा, “मिस, क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ?”
वह लड़की जोर से चिल्लाई, “नहीं, मैं तुम्हारे साथ रात नहीं गुजार सकती।”
वहाँ मौजूद सभी लोग पप्पू को घूर-घूर कर देखने लगे।
पप्पू शर्म से पानी-पानी हो गया। जब वह वापस लौटने लगा तो उस लड़की ने उसका हाथ पकड़ा और धीरे से बोली, “सॉरी! दरअसल मैं Human Behavior पर रिसर्च कर रही हूँ और देखना चाहती थी कि इंसान शर्मिंदा होने के बाद कैसा महसूस करता है।”
पप्पू फ़ौरन दो कदम पीछे हटा और जोर से चिल्लाया, “क्या? सिर्फ एक रात के दस हजार रुपये? कुछ तो कम करो।”
लड़की हक्की-बक्की रह गई। सभी लोग उसकी ओर देख कर हँसने लगे।
पप्पू ने धीरे से उससे कहा, “अब महसूस करो मिस, दिल खोलकर महसूस करो कि इंसान शर्मिंदा होने के बाद कैसा महसूस करता है।”

Loading views...



एक बार देखा था उसने मेरी तरफ मुस्कुराते हुए,
बस!
इतनी सी हकीकत है,
बाकी सब कहानिया है…

Loading views...

मेट्रो ट्रेन तो बनारस आ जाती लेकिन..
हमलोगों ने मना कर दिया,
ये बोलकरऐसी ट्रेन किस काम की…
जिसकी खिड़की खोल के रजनीगंधा ना थूक सके

Loading views...

Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??

Loading views...


दिल 💕 में सबको 👫 आने देता हूं, पर शक ना करना 👱 तू,
जहाँ बस्ती हे, वहाँ किसी को जाने नही 😊 देता..i

Loading views...

Main bahut Zalim Hun Aye Mere Dil..
.
.
Tujhe Hamesha Us Ke Hawale Kiya Jise TeRi Qadar Hi Nahi..

Loading views...


तुम रख ना सकोगे मेरा तोहफा सभालकर
वरना
मै तुमको अभी दे दु अपने जिस्म से रूह निकाल कर

Loading views...


Kitne DUR Nikal Gaye
RISHTE Nibhate Nibhate…
KHUD Ko KHO Diya Humne
APNO Ko Pate Pate…
LOG Kehte Hain Hum MUSKRATE Bahut Hain…
Aur Hum THAK Gaye
DARD chhupate chhupate..

Loading views...

रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने, मगर;

इश्क में पागल थे आँसू, ख़ुदकुशी करते चले गए….!!

Loading views...

भरोसा तो अपनी साँसों का भी नही है,
और हम इंसानो पर करते है

Loading views...


MiLi Thi Jo Pari Mujhe ,
Vo Pata Nahi Kahan Kho Gayi….
Raat Bhar Yahi Sochta Raha,
Pata Nahi Kab Subah Ho Gayi……
😎😎😎😎😎😎😎😎
ßy Asad Jackey

Loading views...


मेरी Style और मेरा Attitude,,
अक्का India में Famous हैं,

Loading views...

Ager rutha to tujhse

To is andaz se

Ruthunga ki there

Shr ki miti bhi

Mere vjhud ko thrsegi

Loading views...


जबरजस्त जोक
😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄
एक आदमी अस्पताल में
आखिरी सांसें गिन रहा था।
एक नर्स
और उसके परिवार वाले
उसके बिस्तर के पास
खड़े थे।
आदमी अपने बड़े बेटे से बोला:
-बेटा, तू मेरे
मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
बेटी से बोला:
-बेटी,
तू सोनीपत सेक्टर 14 के
बंगले ले ले।
छोटे बेटे से बोला:
-तू सबसे छोटा है
और मुझे सबसे ज्यादा
प्यारा भी है,
इसलिए
तुझे मैं
ग्रीन पार्क की
20 दुकानें देता हूं।
आखिर में आदमी
अपनी पत्नी से बोला:
-मेरे बाद
तुम्हें पैसों के लिए
किसी का मुंह न ताकना पड़े,
इसलिए
डीएलएफ वाले
12 फ्लैट
तुम अपने पास रख लो।
पास में खड़ी नर्स
यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
-आप बहुत भाग्यशाली हैं कि
आपको
इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।
.
.
.
आदमी की पत्नी:
-कौन अमीर..??
कैसी जायदाद..???
अरे, ये पेपर वाला हैं…
हम सबको
सुबह-सुबह
पेपर ङालने की जिम्मेदारियां
बांट रहे हैं!!!
नर्स आज तक कोमा मे है

Loading views...

बाप- तूने शर्मा जी की लड़की को छेड़ के ये क्या नया काण्ड कर दिया
सुंदर- कल शर्मा जी ने आके बोला था घर पे रामायण है सुंदर काण्ड करना है
बाप- 😡😡😡

Loading views...

डियर face book/वाट्स – अप 😛😎
ना जाने
कौन-कौन सा विटामिन है tumme..
जब तक….
तेरा दीदार न कर लूं
कमजोरी सी रहती है.

Loading views...