Sub Categories

ये शहर आजकल वीरान पड़ा है,
सुनने में आया है कि,
उनकी पायल खो गयी है।

Loading views...



gf को करवा चौथ के व्रत में bf ने कुछ इस तरह आशीर्वाद दिया
शादी के बाद ससुराल में जाकर सुखी रहना
जब भी मायके आना तो contact में रहना।

Loading views...

“I LOVE YOU” बोलने में बस दो सेकंड लगते हैं,
पर समझने समझाने में महीनों लग जाते हैं,
पर इसको साबित करने में पूरी उम्र गुज़र जाती है।

Loading views...

कोई खुद में खो गया हमें भूलकर
हम खुद को भूला बैठे उनकी यादों में खोकर

Loading views...


Ruke to chaand, chale to hawaaoon jaiaa hai
Woh shakhs dhoop me dhekhoo to chaaon jaisa hai

Loading views...

लड़की वाले: आपका बेटा बहुत सीधा सादा है,
लड़के वाले: जी ये तो तूफान के पहले का सन्नाटा है

Loading views...


करवा चौथ पे बीवी को थोड़ा बहुत खुशमाद नही करोगे तो याद रखना,
चौथ से चौथा बनने मे देर नही लगती

Loading views...


क्या बयां करूँ कि लब अब खामोश रहते हैं,
जुदा होकर उनसे हम अधूरे से लगते हैं

Loading views...

हवा के झोंके से पुछता हूं हाल उनका
शायद वो उनके शहर से गुजरा हो

Loading views...

अब खा ले कुछ तू भी बहुत भूखी होगी,,,,
देख चाँद आया है फलक पर मोहब्बत बनकर ।।।

Loading views...


एहसान किसी का वो रखते नही …..
मेरा भी लौटा दिया ….
जितना खाया था नमक मेरे जख्मों
पर लगा दिया.

Loading views...


तुझपे खर्च करने के लिए बहुत कुछ नहीं है मेरे पास…
थोड़ा वक़्त हैं ..…
थोड़ा मैं हूँ..

Loading views...

बचपन में जब धागों के बीच माचिस फसाकर फोन-फोन खेलते थे,,,
तो मालूम नहीं था एक दिन इस फोन
में जिन्दगी सिमटती चली जायेगी..!

Loading views...


शक तो था मोहब्बत में नुक्सान होगा,
पर सारा हमारा होगा ये मालूम न था।

Loading views...

‘समय’ और ‘समझ’ दोनों एक साथ खुश किस्मत लोगों को ही मिलते हैं…!
क्योंकि
अक्सर ‘समय’ पर ‘समझ’ नहीं आती और ‘समझ’ आने पर ‘समय’ निकल जाता है…

Loading views...

Mohobbat Main Jhukna Koi Ajeeeb Baat Nahi,
Chamakta Suraj Bhi to Dhal Jata Ha Chaand k
Liye.! …

Loading views...