Sub Categories

ऐ चाँद तू किस मजहब का है
.
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा

Loading views...



होगा तुझे घमंड तेरी बादशाही का,
अरे पगले,
शमशान भरे पडे है तेरे जैसे बादशाहो से . . .

Loading views...

ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे मे
तेरे साहमने आने से ज्यादा तुझे
छुपकर देखना अच्छा लगता है

Loading views...

-Batao Zara Kon Sii Bahar Laya Hai January,
Tum To Kehte The Bohat Veraan Hai December .. ‘

Loading views...


वो सामने आये तो अज़ब तमाशा हुआ;

हर शिकायत ने जैसे ख़ुदकुशी कर ली।

Loading views...

-Tumharii Yeh Aam Sii Baateiin
Mujhey Bohat Khas Lagtii Haii .. ‘

Loading views...


मत चाहो किसी को इतना टूटकर ज़िन्दगी में,
अगर बिछङ गये तो हर एक अदा तंग करेगी!!

Loading views...


उसे तो हमारी महोब्बत ने मशहूर कर दिया
.
बेवफा वरना तू सुर्खियो मेँ रहे तेरी इतनी औकात नही

Loading views...

बस एक चेहरे ने तन्हा कर दिया हमे
वरना हम खुद महफिल हुआ करते थे

Loading views...

तरस जाओगे मेरे लबोँ से सुनने को एक लफ्ज,

प्यार की बात तो दूर, हम शिकायत भी नही करेगे

Loading views...


सीख रहा हूँ धीरे-धीरे तेरे शहर के रीवाज
.
जिस से मतलब निकल जाये उसे जिंदगी से निकाल दो

Loading views...


ठंडी रातों में जो सड़क किनारे ही सो गया था,
लोग समझ रहे नशे में चूर था,
न..,
वो बस मज़बूर था,
दिन भर का थका हरा एक मज़दूर था !!

Loading views...

A nd B girls are traveling in a train:

A: Tujhe kaisa pati chahiye?
B: Mujhe Crorepati chaiiye.

A: Crorepati na miley to?
B: 50 lakh ke 2 pati chaleñge.

A: 50 lakh ke na miley to?
B: 25 lakh ke 4 pati bhi chaleñge.

UPPER SOYA PASSENGER:
JAB YE 1000 RUPAYE PE AAYE TO MUJHE UTHA DENA..!=D =D

Loading views...


हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो। –

Loading views...

पसंन्द आया तो दिल में ,
नही तो दिमाग में भी नही ।

Loading views...

तेरे बिना में ये दुनिया छोड तो दूं ,
पर उसका दिल कैसे दुखा दुं ,
जो रोज दरवाजे पर खडी केहती हे ;
“बेटा घर जल्दी आ जाना “

Loading views...