एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई…
भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
मैडम 73.74 रूपये
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 65.71 रुपये लीटर दे रहा है ?
घोर सन्नाटा
(ओ मेडम, बाजू में डीजल की मशीन हे. )
Sub Categories
अब यह अफवाह कौन फैला रहा है के
शिखर धवन अपने साथ आज नारियल लेकर गए थे
भूमी पूजन के लिए
2 महिलाएं 1 पेड़ के नीचे खड़े होकर
काफी देर से बातें कर रहीं थीं।
अचानक पेड़ से एक आम गिरा।
पहली औरत बोली – अरे ये आम कैसे गिरा?
दूसरी औरत कुछ बोलने ही वाली थी कि, आम बोला –
भगवान के लिए अब चुप भी हो जाओ, मैं पक गया हूं तुम्हारी बातें सुनसुनकर।
एक पाकिस्तानी कहानी।
😂😂😉
अशरफ अली विदेश से एक ऐसा कुत्ता 🐕 खरीद कर लाया
.
जो बहुत समझदार था
और सिर्फ सूंघकर ही अपने मालिक के सगे-सम्बन्धियों को पहचान सकता था.
.
घर आते ही अशरफ अली ने कुत्ते 🐕 को आदेश दिया –
.
“जाओ और मदरसे से मेरे बच्चों को लेकर आओ !”
.
कुत्ता फ़ौरन मदरसे 🏠 की तरफ दौड़ गया
और काफी देर तक वापस नहीं आया.
.
जब बहुत ज्यादा देर हो गई तो आदमी 😟 को चिंता होने लगी.
.
उसकी पत्नी आयशा बेगम हाय-तौबा करने लगी
.
तो वह खुद कुत्ते 🐕 और अपने बच्चों को ढूँढने के लिए घर से निकला.
.
तभी उसने देखा कि सामने से
कुत्ता 🐕बच्चों के एक पूरे झुण्ड 👭👬👫👯को घेरे हुए लेकर आ रहा है.
.
इन बच्चों में से
.
2 उसकी नौकरानी के,
3 उसके पड़ोसियों के,
1 उसकी साली का और
2 बच्चे उसकी सेक्रेटरी के थे…
बेगम फनफनाती हुई बोली –
“तो इसका मतलब ये सारे बच्चे तुम्हारे हैं ???”
जवाब में अशरफ अली दहाड़ा? –
.
“ये तो मैं बाद में बताऊँगा
पहले ये बताओ कि कुत्ता 🐕 हमारे 2 बच्चों को लेकर क्यों नहीं आया ???”
😆😆😆😆
नोट – इस पाकिस्तानी कहानी से जिस भी हिंदुस्तानी को मिर्ची लगे, उसे आप लोग अशरफ अली मान सकते हैं।
शराब एक ऐसी पवित्र दवा है,
जो आपके,
तमाम कीमती विचारो को,
भाषण में परिवर्तित कर देती है..
पत्नी पति से –
तुम बालकनी में यूं नंगे क्यों घूम रहे हो ?
सारे मौहल्ले वाले देख रहे है।
पति – मैं नंगा घूम रहा हूँ, तो क्या हुआ ?
तुमको जलन हो रही है ?
पत्नी – जलन … माय फुट !!
तुम्हारे और अपने भले के बारे में बोल रही हूँ,
लोग सोचेगे कि मैंने तुमसे पैसो के लिए शादी की
किसी ने पूछा : आप बकरे की बली क्यों देते हो, शेर
की क्यों नही देते ?
.
जौनपुर वाले जुम्मन मियां बोले :– ….??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
भाईजान, दे तो दें पर जरा सी चूक हुई,
तो फिर ईद तो शेर ही मनाएगा..
एक भयानक जंगली आदिवासी क्षेत्र में
नए डाक्टर की पोस्टिंग हुई !
गांव में उसने बच्चों से पूछा : – पहले वाले
डाक्टर कैसे थे..
सारे बच्चे एक साथ चिल्लाए…
” स्वादिष्ट ”
केवल स्टूडेंट के लिए -: 🚶🏻🚶🏻
अगर प्रशन पेपर मुश्किल लगे,
या समझ में ना आये तो”…
एक गहरी सांस लो”….और जोर से चिल्लाओ,
“कमीनों, फेल ही करना है तो परिक्षा ही क्यों लेते हो।
😂😂😜😉.
एग्जाम के पावन मौके पर अर्ज़ है”…
पढ़ना लिखना त्याग दे नकल से रख आस”…..
ओढ़ रजाई सो जा बेटा रब करेगा पास”…
.
पर्ची वाले बाबा की जय”..
😂😂😂😜😉……
निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करतीहैं
जिसने कहा था, “बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है”।
😂😂😂😜😉.
बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है”…
कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक है।
.
तब दिल से आवाज आती है, .
“तो साला सवाल भी तो एक ही था”।
😂😂😂😜😉
अगर एक अकेला टीचर सारे विषय (Subject) नहीं पढ़ा सकता तो”..
ऐसी उम्मीद क्यों करते हैं कि एक विद्यार्थी सारे विषय (Subject) पढ़े।
“जागो बच्चों जागो”
😂😂😂😜😉
हर युग में ऐसा होता है”…
हर स्टूडेंट इश्क में खोता है”…
पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की”….
और फिर हाल-ए-दिल”… मार्कशीट पर बयाँ होता है।
😂😂😂😜😉
हर तरफ पढ़ाई का साया है”…
हर पेपर में जीरो आया है”…
हम तो यूहीं चले जाते हैं बिना मुंह धोये ही”….
और लोग कहते हैं”….
‘साला रात भर पढ़कर आया है।’
😂😂😂😜😉
जब Question पेपर हो आउट ऑफ़ कंट्रोल”….
.
आंसर शीट को करके फोल्ड”…
एयरोप्लेन बना के बोल”…
..
भैया “आल इज़ फेल।”
😂😂😂😜😉
पढ़ाई सिर्फ दो वजह से होती है”…?
.
एक शौक से और दूसरा खौफ़ से।
.
फालतू के शौक हम रखते नहीं”…..
.
और खौफ़ तो हमें किसी के बाप का भी नहीं।
😂😂😂😜
एक विद्यार्थी की दर्द भरी शायरी”….
.
स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने”….
.
क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने”….
.
होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में”….
.
ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने।
😂😂😂😜😉.
परीक्षा के बाद बच्चे और ऑपरेशन के बाद डॉक्टर एक_ही चीज़ कहते हैं,…….
“कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करें”।
😂😂😂😜😉.
हम जीते एक बार हैं मरते एक बार हैं”….
..
प्यार भी एक बार करते हैं”…
.
शादी भी एक बार ही करते हैं”…
.
तो फिर ये EXAMS बार-बार क्यों?
.
जागो स्टूडेंट्स (Students) जागो…!!!
😂😂😂😜😉…….!!!**
Share karen aur sabhi students tak pahuchaye.
😛बीते साल घटी ToP-5 अजीब घटनाएं.
1. शाहरुख खान की लगातार फिल्में फ्लॉपऔर स्टारडम खत्म होना 🤐😕
2. राहुल गांधी बने कांग्रेस अध्यक्ष😎
3. ढिंचैक पूजा का हिट होना🙄
4. बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा इस रहस्य को जानने के लिए लगाए भारत ने 500 करोड़ रुपए
5. विराट कोहली हुए गुलाम
पति:- ये कैसा खाना बनाया है तुमने,
बिलकुल गोबर जैसा…..?
पत्नी:- हे भगवान, इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है…..
=हरि बोल=
बेटी – मे पड़ोस के लड़के के साथ भाग रही हु …. 😒😒😒😔😔
॰
.
.
.
॰पिता – थैंक्स मेरे पैसे और टाइम दोनों बच गए
.😩😩😩😓😓😓😰😰😡😡😡😡😲
.
.
बेटी – मे लेटर पड रही हु जो मम्मी रख कर गयी है …
एक खरगोश 🐇 अपने जीवनकाल में दौड़ता है, उछलता कूदता है ,
मस्ती करता है और फिर भी 15 साल तक ही जीवित
रहता है।
.
जबकि एक कछुआ 🐢 न दौड़ता है और ना कुछ करता है फिर भी
300 सालों तक जिंदा रहता है…
.
.
मोरल- 🙄😳😳
एक्सरसाइज जाए भाड़ में, निश्चिंत होकर सोएं… बाहर ठण्ड है। 😴😴
😀 😀 ☝
राम देव का भाई…..
बाबा…. *आराम देव*
मेरी दुकान के 4 नोकर
*आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले है*
*उनका कहना है की*
*सेठ हमारी बात नही मानता*
*और हमे गल्ले पे बैठने नही देता*
एक बॉस ने अपने नए ऑफिस में एक कैलेंडर टाँगा
” I am the Boss , Don’t Forget and remain in your limits”
जब बॉस लंच से वापिस आया तो टेबल पर एक नोट देखा उसमें लिखा था “आपकी बीवी का फ़ोन आया था बहुत गुस्से में थी और कह रही थी आपको कह दे की जो कैलेंडर वो घर से लाये हैं वो शाम को वापिस ले आये
लड़कियाँ इतनी समझदार होती है की अगर,
आप उन्हे समझदार भी कहोगे,
तो वो तुरंत समझ जाती है…
की आप झूठ बोल रहे है!