Sub Categories

सुंदरता मन की रखो,
फेसवाश से सिर्फ मुँह चमकता है दिल नहीं !!



आपसे प्यार हैं तभी तो आपकी चाहत हैं
वरना इन आँखो पे ओर भी हसीन चेहरे लेखे हैं।।।

Sapna kabhi sakaar nahi hota,
Mohobbat ka koi akaar nahi hota,
Sab kuch ho jaata hai iss duniya mai,
Magar dobara kisi se pyar nahi hota.

लोगों के
बहकावे में आकर
कछुए🐢 और खरगोश 🐰में
फिर से पाँच मील की दौड़ लग गई.
.
.

तीन मील की दूरी पर जा कर खरगोश ने देखा कि कछुआ बहुत दूर है और उसने सामने के ठेके से एक बोतल ली और पीना शुरू कर दिया..!
.
.
.
दो या तीन पैग पीने के बाद…

उसने
सामने से कछुए को आता हुआ देखा,

बोला – ले भाई, आज तू भी ले…!
.
.

कछुआ भी बैठ गया
और पीते-पीते बोतल खत्म हो गई.
.
.
.

*कछुए ने कहा* : –
*तुम मेरे इतने अच्छे दोस्त हो, और मैं तुम्हारे साथ दौड़ने की होड़ के लिए लोगों की बातों में आ गया, तुम्हारे साथ क्या हार क्या जीत*,,,

*चल भाई एक हॉफ और मँगा ले* 🍺🍻🥂🥃🥃🥃🥃..

*फिर दोनों खुशी खुशी घर चले गए…*

*कथासार : -*
अपने दोस्तों के साथ
आख़िर किस बात की रेस,
हर समय हार-जीत के पीछे ही
भागते न रहें, साथ बैठिये, दो पेग लीजिए और देखिए कि ये ज़िन्दगी
सच में कितनी ज़्यादा खूबसूरत है.
🍾


पंडित जी से मेज़बान ने पूछा-

पंडित जी क्या लेंगे आप, हलवा लाऊं या खीर..!

पंडित जी –

घर में कटोरी एक ही है क्या..!!😂

“ए पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी ”


पहले मुझे बिल्कुल भी इंग्लिश नही आती थी।
मैं लोगों से अंग्रेजी में बात नही कर पाता था।
धीरे-धीरे मुझ में हीनभावना आने लगी थी।
तभी मेरे एक दोस्त ने “Royal Stag” के बारे में बताया।
मैं फौरन ठैके से खरीद कर लाया और शाम को 1-1 घंटे के अंतराल मे 60-60 मि.ली. का पानी और बर्फ के साथ धीरे-धीरे सेवन किया।
आप यकीन नही मानेंगे कि मैं फटाफट अंग्रेज़ी बोलने लगा। लोग मुझे हैरानी से देखने लगे।
आज मैं बहुत ख़ुश हूँ।


क्या प्यार और क्या है यार….
प्यार का साथ छुटने के बाद जो अपना बना ले,
वही तो है यार

Har Sitara Chand ke karib nahi hota,
Dil ki Daulat wala garib nahi hota,
Dost tum jaisa mila hai mukaddar se,
Har kisi ka aisa nasib nahi hota….

#अच्छी_किताबे 📚 और अच्छे लोग 👬 तुरंत समझ में नहीं #आते 🤔 बल्कि उन्हें पढ़ना #पड़ता_हैं ।।


सुप्रभात मित्रो , आपकी य़ात्रा सफल रहे ………
टूर पर रहने वाले सेल्स ऑफीसर को पत्नि ने कहा : आप इतने सारे टूरों पर जाते हो कभी तो मुझे भी कभी ले जाया करो.
.
बहुत दिनों से पत्नि की जिद के बाद गोआ की ट्रिप पर वो पत्नि को साथ ले गया.
.
एयरपोर्ट से निकल के बढ़िया होटेल के रूम में पहुंचे.
.
पति ने कहा : अच्छा तो मैं फ्रेश हो जाता हूं. सुबह जल्दी से उठ के बीच पे घूमने चलेंगे, ऐसा कह के डिनर का ऑर्डर के साथ-साथ सुबह 6 बजे का वेक-अप कॉल भी बुक करा दिया.
.
डिनर के बाद थके हुए साहब और उनकी पत्नि मस्त सो गये.
.
सुबह 6 बजे वेक-अप कॉल की घंटी बजी.
साहब करवट बदलते हुए नींद में बोले :
उठाना मत… wife का फोन होगा !!
.
फ़िर… ??
.
आगे का पता नहीं है !!


छोङ दिया उसे, उसकी खुशियों की खातिर.
वरना अपनी बदनसीबी उसे भी ले डूबती.

धृतराष्ट (गुस्से में) :- पूरा दिन और रात कहा गायब रहतीं हो?
गांधारी :- 100कौरवों की मां हूँ
सुबह बच्चों को गुड मॉर्निंग करने गयी थी
लौटते लौटते रात हो गयी ,
अब गुड़ नाइट करने जाऊंगी कल सुबह तक लौटूंगी


भारी बारिस के कारण….

.

.

.

.

मेरी 5 पोस्ट रद्द और 3 देरी से चल रही है..!!😂
असुविधा के लिए खेद है..

Online लड़ाई भी वही जीत सकता है
😎😬😬

जिसकी टाइपिंग स्पीड तेज हो

“एक बार नही सौ बार कहेगें”

पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत पाकिस्तान का परमाणु बम नही
बल्कि भारत में रहने वाले गद्दार है…