Sub Categories

भारत में दो प्रकार के लोग हैं।

एक वो,जो रोज मोदी को गालियाँ देते हैं 🤬

और

दूसरे वो, जो उनके काम की तारीफ करते हैं 😍

इन दो ज़मात के अलावा एक तीसरा वर्ग भी है.
जो चुपचाप 180 ml लेकर शांतिपूर्वक सो जाते हैं……. 😉

एक सर्वेक्षण में पाया गया है, कि
ये तीसरा वर्ग ही सर्वाधिक सुखी है……😎

इनके अच्छे दिन पहले भी थे, अब भी हैं और कल भी रहेंगे।

Loading views...



राहुल गाँधी ने कहा था लोग मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं…
आँख मारने के बाद अब क्या कहेंगे…?
लोग संसद में जाते हैं पुरुषों को छेड़ने जाते हैं.

Loading views...

पुराने आशिक वफा तलाश करते थै,
आज के आशिक जगह तलाश करते है..

Loading views...

सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर – “Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह “नाशपति ” मांग रही थी।

Loading views...


शब्दों का खेल देखिये

जब अमिताभ कहते हैं
“देवियो और सज्जनो” तो
करोड़पति बनने की आस जगती है!!.

और जब…..
मोदी कहतेहैं
“भाइयो और बहनों” तो
करोड़पति भी कांप उठते है..

Loading views...

तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता ,
पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी..!!

Loading views...


कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे..
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी की सामने से एक आंटी आती दिखी।
सब चिल्लाने लगे …
आंटी पटाखा है …
आंटी पटाखा है …
आंटी पटाखा है …
आंटी मुस्कराई और बोली :
नहीं रे पगलो अब पहले जैसी बात कहां।

Loading views...


लड़का: काम कैसा चल रहा है आजकल?
लड़की: काम कम है, बैठे-बैठे कुर्सी तोड़ रही हूँ यार।
लड़का: आ जाओ, पलंग तोड़ते हैं

Loading views...

SaNTa: OyE Tu LaDKi
DeKh AaYa?
KaiSi He?

ToM:RaNg Se KaLi He AuR
KaaN Se KaM SuNTi He

SaNTa:ZaRa
EnGLiSh Me KaHo

ToM: “BLaCK-BeHRRy He,

Loading views...

दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल
जिंदगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल ….

Loading views...


कुछ लड़किया परीक्षा के दिन इतनी सज
सँवर के आती है
.
.
की समझ में नहीं आता ख़ुद पास होने आयी
है या दुसरो को फ़ेल कराने

Loading views...


शादी मतलब….
तेरे जैसा कोई नहीं……से लेकर
तेरे जैसे बहुत देखे हैं…..
तक का सफर…..😊😊😊😊
शादी मतलब……
कहाँ गई थी जान….से लेकर….
कहाँ मर गई थीं…..
तक का सफर……😊😊😊😊
शादी मतलब……
आप मुझे नसीब से मिले हो…..
से लेकर…..
नसीब फूटे थे, जो तुम मिले…..
तक का सफर…..😊😊😊😊
शादी मतलब…..
अजी सुनते हो, से लेकर……
बहरे हो गए हो क्या…..?????
तक का सफर……😊😊😊😊
शादी मतलब……
आप रहने दीजिए……से लेकर…..
मेहरबानी करके आप तो रहने ही दो….
तक का सफर…

Loading views...

..है एक कर्ज़ जो हरदम सवार रहता है ।
…वो मम्मी पापा का प्यार है जो सब पर उधार रहता है ॥

Loading views...


संता : हैलो, आप फ्लिपकार्ट से बोल रहे है??
फ्लिपकार्ट : यस सर.. ☺☺
संता : आज मेरी पत्नी की डिलिवरी हुई है और उसने एक लड़के को जन्म दिया है .
फ्लिपकार्ट : ख़ुशी की बात है , पर इसमें हम आपकी क्या सेवा कर सकते है
संता : कुछ नहीं , मैं आपको अपना अकॉउंट नम्बर देता हूँ , आप उसमे कैश रुपये जमा करवा दीजिये .
फ्लिपकार्ट: हेल्लो सर! कैसा कैश .. ???
संता : अरे आपकी कम्पनी ने इत्ते बड़े बड़े विज्ञापन बोर्ड लगाये है ना ??!!
“कैश ओन डिलिवरी”
फ्लिपकार्ट : कर्मचारी (बेहोश)

Loading views...

-Ishq Kii Raah Me Sath Chale The Dono,
Hum To Barbaad Huye Aap Kahan Tak Pohnchy?

Loading views...

एक लड़की को 10 करोड़ की लोटरी लगी…!!!
कंपनी ने सोचा अगर अचानक बताया तो ल़ड़की
खुशी से मर गयी तो…??
;;
;;
;;
इसलिये कंपनी ने एक बूढ़े बाबा को ये काम सोंपा
कि: – लड़की को ऐसे बताओं की वो मर न जाये…!!!
बूढ़े बाबा ने जाकर उस लड़की को
कहा: – सोचो अगर तुम्हे 10 करोड़ का ईनाम लगे तो
तुम क्या करोगी….????
;;
;;
लड़की (खुशी से बोली): – “बाबा मैं…, मैं आपसे शादी कर लूँगी,
और जिंदगी भर आपको प्यार करूँगी, और यही नहीं आधा ईनाम
भी आपको दे दूँगी… 🙂 🙂
;;
;;
;;
साला इतनी खुशी कि, ये सुनकर तो बाबा ही मर गया…

Loading views...