कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे..
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी की सामने से एक आंटी आती दिखी।
सब चिल्लाने लगे …
आंटी पटाखा है …
आंटी पटाखा है …
आंटी पटाखा है …
आंटी मुस्कराई और बोली :
नहीं रे पगलो अब पहले जैसी बात कहां।
शादी मतलब….
तेरे जैसा कोई नहीं……से लेकर
तेरे जैसे बहुत देखे हैं…..
तक का सफर…..😊😊😊😊
शादी मतलब……
कहाँ गई थी जान….से लेकर….
कहाँ मर गई थीं…..
तक का सफर……😊😊😊😊
शादी मतलब……
आप मुझे नसीब से मिले हो…..
से लेकर…..
नसीब फूटे थे, जो तुम मिले…..
तक का सफर…..😊😊😊😊
शादी मतलब…..
अजी सुनते हो, से लेकर……
बहरे हो गए हो क्या…..?????
तक का सफर……😊😊😊😊
शादी मतलब……
आप रहने दीजिए……से लेकर…..
मेहरबानी करके आप तो रहने ही दो….
तक का सफर…
संता : हैलो, आप फ्लिपकार्ट से बोल रहे है??
फ्लिपकार्ट : यस सर.. ☺☺
संता : आज मेरी पत्नी की डिलिवरी हुई है और उसने एक लड़के को जन्म दिया है .
फ्लिपकार्ट : ख़ुशी की बात है , पर इसमें हम आपकी क्या सेवा कर सकते है
संता : कुछ नहीं , मैं आपको अपना अकॉउंट नम्बर देता हूँ , आप उसमे कैश रुपये जमा करवा दीजिये .
फ्लिपकार्ट: हेल्लो सर! कैसा कैश .. ???
संता : अरे आपकी कम्पनी ने इत्ते बड़े बड़े विज्ञापन बोर्ड लगाये है ना ??!!
“कैश ओन डिलिवरी”
फ्लिपकार्ट : कर्मचारी (बेहोश)
एक लड़की को 10 करोड़ की लोटरी लगी…!!!
कंपनी ने सोचा अगर अचानक बताया तो ल़ड़की
खुशी से मर गयी तो…??
;;
;;
;;
इसलिये कंपनी ने एक बूढ़े बाबा को ये काम सोंपा
कि: – लड़की को ऐसे बताओं की वो मर न जाये…!!!
बूढ़े बाबा ने जाकर उस लड़की को
कहा: – सोचो अगर तुम्हे 10 करोड़ का ईनाम लगे तो
तुम क्या करोगी….????
;;
;;
लड़की (खुशी से बोली): – “बाबा मैं…, मैं आपसे शादी कर लूँगी,
और जिंदगी भर आपको प्यार करूँगी, और यही नहीं आधा ईनाम
भी आपको दे दूँगी… 🙂 🙂
;;
;;
;;
साला इतनी खुशी कि, ये सुनकर तो बाबा ही मर गया…