Sub Categories

एक लड़का बहुत कमज़ोर था!🙄😖
जिस्मानी तौर पर बिलकुल हड्डियों का ढांचा।😓☠
..
.
वो बाज़ार से गुज़र रहा था 🚶🏻
.
.
.
तो एक बहुत ही अमीर और ख़ूबसूरत लड़की 👸🏻.
.
.
उसके पास अपनी क़ीमती कार में आकर रुकी 🚗
.
.
और उस को अपने साथ अपने घर चलने की पेशकश की।😟
.
.
बेचारा हैरान भी था 😲और ख़ुश भी के 😋
इतनी अमीर, इतनी ख़ूबसूरत है।..
काश के इससे मेरी शादी हो जाये तो मैं भी अमीर हो जाऊँ और ख़ूब ऐश करूँ।🤔
.
.
.
वो राज़ी हो गया और लड़की के साथ उसके घर चला गया।😎
.
.
उसका बंगला बहुत आलीशान था😍🏯।
बहुत सारे नौकर-चाकर भी थे।😷
.
.
लड़की ने उसे ले जा कर ड्राइंग रूम में बिठा दिया और इंतज़ार करने को कहा। 🙂
.
.
उस लड़के के तो दिल में लड्डू फ़ूट रहे थे।😍😍❤
.
.
.
कुछ देर के बाद वो लड़की अपने दो बच्चों के साथ आई और उनसे कहा…
.
.
. –
“देखो बच्चों, अगर बॉर्नवीटा नहीं पिओगे तो ऐसे ही हो जाओगे!”

Loading views...



पिता (पुत्र से)- कल तुम पीकर कमरे में गिर गये थे।
पुत्र (पिता से)- क्या बताऊं पापा सब गलत संगत की वजह से हुआ।
6 दोस्त, 6 बीयर और उनमें से 5 पीते नहीं थे।

Loading views...

पति- हमारी 10वीं सालगिरह पर मैं तुम्हें अंडमान निकोबार आइलैंड ले जाऊंगा।
पत्नी- अरे वाह! और 25वीं पर?
पति- तुम्हें वापस लेने आऊंगा।

Loading views...

Santa biwi k office gaya,
Biwi boss ki god me baithi thi,
Santa(ghusse se)
Chal Pammi, esi jagah kam nahi karna jaha staff k liye chair tak na ho.

Loading views...


एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे…..
एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर 👺 से कर दी……
टीचर ने सब लडको से पूछा ….
जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए…….
एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये…..
टीचर ने पुछा : क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो
लड़का बोला : सर मैं तो फूफाजी हूँ…

Loading views...

Bihari Aurat Cheque Cash karane gai
Clerk- Sign karo
Aurat- Kaise?
Clerk- Jaise Khat k end me likhti ho.
Aurat ne likha-
“TOHAR CHUMMA KE INTEJAR Me, BiiiJLi.!

Loading views...


बनावटी लोगो से सावधान :
पहले तो रो -रो कर आपके दर्द पूछेंगे
फिर हँस -हँस कर लोगों को बताएंगे।

Loading views...


हम तो बिछडे थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए,
मगर तुमने तो मेरे बिना जीना ही सिख लिया।

Loading views...

जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की ?
चोर : साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है , सैलरी भी अच्छी है ,
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे ?

Loading views...

लाख चाहू की तुझे याद न करू
लेकिन इरादे अपनी जगह है
और बेबशी अपनी जगह

Loading views...


*पुरुष चाहता है कि..उसका जीवनसाथी विश्वसुन्दरी की तरह दिखे और..
कान्ता बाई की तरह काम करे.*

*नारी चाहती है कि.. उसका जीवनसाथी अम्बानी की तरह कमाये और..
मनमोहन सिंह की तरह रहे.*

Loading views...


Aana jo meri qabar pe to ghairo’n ko na laana,
Murdo’n ko hamare jhaan jalaaya nahi karte..

Loading views...

इधर मोदी जी ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 नए रंग का होगा…
उधर लड़कियों ने तपाक से “पिंक लॉकडाउन” की माँग कर दी है.!!

Loading views...


एक दम नया👌😛😛
पति- आज बाहर खाना खाएंगे ?
पत्नी- (ख़ुशी से) ठीक है मैं 2
मिनिट में ready होती हुँ…..
पति-ठीक है… मैं बाहर चटाई
बिछाता हूँ |

Loading views...

बड़ी मशक्कत के बात पता लगा है…
कानून के हाथ ममता बेनर्जी की जीभ से 2 इंच छोटे हैं

Loading views...

Jis din bnd kar liya assi akha!!
Kai akha cho athru varsan ge!
Jede khnde aa bohot tang krde ha assi!
Ohi sadhi ik ik sharart nu tarsan ge!

Loading views...