Sub Categories

Bicharna Jin Se Na mumkin Samjhta Tha
Mujhe Un Say Mile Ab TO Zamany Beet GayE.



सत्य जो लॉकडाऊन के दौरान सभी के सामने आए..

1. अमेरिका अब दुनिया का सबसे बेहतर देश नहीं रहा

2. चीन कभी विश्व कल्याण की नही सोच सकता

3. यूरोपीय देश उतने शिक्षित और सुधरे हुए नहीं जितना हम सोचते हैं

4. भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विश्व में सबसे ज्यादा है।

5. कोई पादरी, पुजारी या मौलवी एक भी रोगी को ठीक नहीं कर सकता, मारना और बचाना – सब प्रकृति के हाथ में है

6. स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस और प्रशासन कर्मी ही असली हीरो हैं ना कि क्रिकेटर और फिल्मी सितारे

7. बिना उपयोग के विश्व में सोना चाँदी और तेल का कोई महत्व नहीं।

8. पहली बार पशु एवम् पक्षियों को लगा कि यह संसार उनका भी है

9. तारे वास्तव में टिमटिमाते हैं यह विश्वास महानगरों के बच्चों को पहली बार हुआ

10. हम और हमारे बच्चे बिना ‘जंक फूड’ के भी जिन्दा रह सकते है।

11. साफ सुथरा और सादा जीवन जीना कोई कठिन कार्य नहीं है।

11. मीडिया केवल झूठ और बकवास की पोटली है

12. पैसे की कोई वैल्यू नही है

13. भारतीय अमीरों मे मानवता कूट-२ कर भरी हुई है

14. खराब समय को भारतीय सबसे बेहतरीन तरीक़े से संभाल सकते हैं ।

घर पर रहिए…….
सुरक्षित रहिये……
अपनी संस्कृति का पालन कीजिए.

जहर से ज्यादा खतरनाक होती है Mohobbat
साला एक बार जो चख ले न तो वे मर मर के जीता है

मोदी ऐसे पीएम है जिसने आज तक राजनीति मे आने के पश्चात जो कुछ भी उपहार मिले है वो उन्होने दान कर दिए,गुजरात के सीएम रहते उन्होने अपने सेविंग अकाऊंट से पैसा निकाल गरीब कन्याओ को दान किया।

ये सभी उस दौर मे हो रहा जहाँ जनता का लूट कर अरबपति बनने वाले ‘टोंटी’ खोल कर भी ले जाते है।


*नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….
तो भी दिल धड़क जाता है

परसों की घटना है…….
एक लडकी फोन पर बात करते हुए लिफ्ट में आई। मेरी तरफ देख कर हंसी और फोन पर अपनी सहेली से बोली “चल अब फोन रखती हुँ, लिफ्ट में एक शानदार, हैडंसम लडका आया है, देखती हुँ अगर कोई बात बनती है तो।
बाय सी यु।**.
.
.
.
.
.
.
.
.
मै कुछ बोलता इससे पहले ही वह बोली सॉरी अंकल, मेरी सहेली बहुत बाते करती है, मुझे फोन रखना था इसलिए झूठ बोलना पडा।
भगवान की कसम, आज तक इतनी शराफत से किसीने बेइज्जत नही किया।


-Usey Lagta Tha Ke Uskii Chalaakii Humein Samajh Nahi Aatii,
Hum Badi Khamoshii Se Dekhtey Rahe Usey Apnii Nazro Se Girte Huye .. ‘


-Ishq Kii Raah Me Sath Chale The Dono,
Hum To Barbaad Huye Aap Kahan Tak Pohnchy?

Bhula dia hota use kab ka ae dost..
kaash ki usne kaha na hota ki mujhe kabhi bhul mat jana.

आजकल लाखों मिन्नतें करने के बाद भी इच्छा पूरी नहीं होती
और बचपन में पलक का टूटा बाल फूंक से उड़ाकर ही सारी विश पूरी हो जाती थी!


प्रतियोगिता में शर्त लगी थी की
ख़ुशी को 3 शब्दों में लिखो
सब पुस्तके पलटने लगे
मैंने लिखा ” पत्नी मायके गई”
भाई साहब,, आयोजक मुझे स्टेज तक उठाके ले गए ,, जाके खूब सम्मान करा और बैंड बाजे से घर तक छोड़ गए।
😄😄😄….
.
.
.
अब घर के बाहर बैठा हूँ,, पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही


तेरी तलाश में निकलु भी तो क्या फायदा,
तु बदल गया हैं ,खोया नही हैं ।

प्रेमी: मुझे एक किस दे दो!
प्रेमिका: नहीं अगर मैं गर्भवती हो गई तो?
प्रेमी: किस करने से गर्भवती नहीं होते!
प्रेमिका: नहीं, अगर मैं एक बार शुरू हो गई तो
उसके बाद में अपने आप की भी नहीं सुनती!


जो हमें जानते हैं,
वो सिर्फ़ मेरे होकर रहे जाते हैं,
और जो हमें नहीं जानते हैं,
उनकी तो क़िस्मत* ही ख़राब हैं

मैं घर से जरा दूर हूँ,
मगर माँ तो दिल में रहती है।
खुद बेशक हो परेशान,
पर मुझे अपना ख्याल रखने को कहती है।
खुद भूखी भी सो जाती है,
मगर हमारा पेट भरा रखती है।
कभी जब लाइट चली जाती है रात में,
खुद ही अपने चुन्नी के पल्ले से हवा करती है।
कितना भी खाते रहो रोज,
मेरा बेटा कमजोर हो गया, बस यही कहती है।
कितनी भी दिक्कत हो जाए उनको,
पर चेहरे पर वही मुस्कान रहती है।
मान लेना चाइए आँख बंध करके,
माँ जो कहती है।।
हाँ मैं जरा दूर हूँ घर से, मगर माँ दिल में रहती है।।