Sub Categories

काग़ज़ पे तो अदालत चलती है..
हमने तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर किये।

Loading views...



तुमसे ऐसा भी क्या रिश्ता हे?
दर्द कोई भी हो.. याद तेरी ही आती हे।

Loading views...

फ़िक्र तो तेरी आज भी है..
बस .. जिक्र का हक नही रहा।

Loading views...

पुराने आशिक वफा तलाश करते थै,
आज के आशिक जगह तलाश करते है..

Loading views...


ना जाने इस ज़िद का नतीज़ा क्या होगा..
समझता दिल भी नहीँ वो भी नहीँ मैँ भी नहीँ..

Loading views...

वो वक्त गुजर गया जब मुझे तेरी मोहब्बत की आरझू थी,
अब तू खुदा भी बन जाये तो में तेरा सजदा ना करू..

Loading views...


किसी ने कहा था, किसी से ना कहना,
लगे चोट दिल पे तो खामोश ही रहना,
जहाँ चोट खाना ,वहाँ मुस्कुराना,
मगर मुस्कुराना इस तरह से की ऱोदे ज़माना.

Loading views...


वादा हमने किया था निभाने के लिए,
एक दिल दिया था एक दिल पाने के लिए.
उन्होने मोहब्बत सिखा दी , और कहा,
हमने तो मोहब्बत की थी तुम्हे आज़माने के लिए.

Loading views...

कह दो किस्मत से न हम उसको पुकारेंगे कभी..
हम न हारे थे न हारे हैं न हारेंगे कभी….

Loading views...

हमारा अंदाज कुछ ऐसा है कि…
जब हम बोलते हैँ तो बरस जाते हैँ..
और
जब हम चुप रहते है!!
तो लोग तरस जाते हैँ..!

Loading views...


चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया।..

Loading views...


जमाना कहता है रात को नींद अच्छी आती है,
मेरी नींदों में तो तेरी यादें ही शोर मचाती है !!

Loading views...

जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता है,

तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है की जंगल में अपना राज है !!

Loading views...


दिल ❤तो चाहता हे के छोड़ जाउ इस दूनिया को ,
फिर खयाल आता है ,,,?
दूँनिया में पहले ही खूबसूरत लोग कम हैं
एक ओर कम हो जायेगा ….
So program cancel

Loading views...

थोड़ी बदमाश तो थोड़ी नादान हूँ मैं,
.
.
.
मगर ये सच है की तेरी जान हूँ मैं !!

Loading views...

कितनी मोहब्बत है तुमसे….कोई सफाई नहीं देंगे,
साये की तरह रहेंगे तेरे साथ..पर दिखाई नहीं देंगे…!!!

Loading views...