मौहब्बत की मिसाल में,बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है,किसी बेगुनाह के लिए ।
Loading views...
मौहब्बत की मिसाल में,बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है,किसी बेगुनाह के लिए ।
Loading views...
सब आ गए ना 2017 में?😝😝😝😂😂😂
कोई छूटा तो नहीं
Loading views...
जब छोटे थे तब बड़े होने की बड़ी चाहत थी !
पर अब पता चला कि :
अधूरे एहसास और टूटे सपनों से,
अधूरे होमवर्क और टूटे खिलौने अच्छे थे !
Loading views...
लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो
बड़ी तकलीफ होती है,
पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है
जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले !
Loading views...
वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए..
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए..!!
Loading views...
अगर आपको ये लगता है कि किसी को इसकी चिंता नहीं कि आप ज़िंदा भी हैं ,
तो बस कार की कुछ किश्तें जमा ना करिये .
Loading views...
उन्हें शिकायतों से शिकायत रहने लगी है,
अब हम शिकायत जो नहीं करते!
Loading views...
दामन को फैलाये बैठे हैं अलफ़ाज़-ए-दुआ कुछ याद नही
माँगू तो अब क्या माँगू जब तेरे सिवा कुछ याद नही!!
Loading views...
चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना.. दोस्तों ..
तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।
Loading views...
मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का..
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ..!!
Loading views...
उसके रूठने की अदायें भी, क्या गज़ब की
है, बात-बात पर ये कहना, सोंच लो.. फ़िर मैं बात
नही करूंगी.
Loading views...
सबसे ज्यादा दुःख तो तब होता है
जब लोग बिना किसी गलती पर गलत समझ कर साथ छोड़ देते है ।।।।
Loading views...
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी;
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी;
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है;
हमने कहा शायद आज नहा के आयी!
Loading views...
लड़कियो को Facebook पर 1000 Followers चाहिए
और Reality में एक कुत्ता भी Follow करले तो
मम्मी_मम्मी चिल्ला कर भागती है
Loading views...
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे, उसे नजर अंदाज रखो…
Loading views...
जिंदगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
क्योंकि
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं.
Loading views...