हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल <3 की, बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !!!
Loading views...
हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल <3 की, बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !!!
Loading views...
मुझे ना ढूंढना कहीं जमींन और आसपास
में…!!
अगर मैं तेरे दिल में नहीं तो फिर कहीं
भी नहीं…!!
Loading views...
हमें तो अपनों ने लूटा,
गैरों में कहाँ दम था…
पापा ने ही छीन ली कुर्सी,
चाचा में कहाँ दम था।
Loading views...
सब मशरूफ थे नया साल मनाने में
मैंने मेरी रूठी खुशियों को मना लिया..
Loading views...
ये सोच के नज़रें मिलाता ही नहीं
कि आँखें कहीं ज़ज्बात का इज़हार न कर दें :))
Loading views...
जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,😰
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.
Loading views...
Kuch Log Naye Saal Par
Aise Khush Hote Hai,,,!!
,,
,,
,,
Jaise Naya Saal Nahi
Balki “Nayi Saali” Aa Gayi Ho,,,,!!!!
Loading views...
दिल खामोश सा रहता है आज कल,
मुझे शक है कहीं मर तो नहीं गया मैं :))
Loading views...
बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना.
Loading views...
रखा करो नजदीकियॉ…..
जिन्दगी का कुछ भरोसा नही….
फिर मत कहना….
चले भी गऐ और बताया भी नही….!
Loading views...
मैनें उन तमाम_लोगों से
रिश्ता तोड़ दिया है 🙁
पगली :p
जो तुम्हें भूलने की
सलाह दे रहे थे..
Loading views...
ना मुस्कुराने को जी चाहता है;
ना आंसू बहाने को जी चाहता है.
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में;
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है.
Loading views...
इतनी ठोकरे देने के लिए शुकरि्य़ा ‘ऐ’ जिन्दगी….
चलने का ना सही….. सम्भलने का हुनर ताे आ ही गया….
Loading views...
वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में,
रिश्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में।
Loading views...
ये मेरे दिल की जिद है
कि प्यार करुँ तो सिर्फ तुमसे करूँ….😷😑
पगली
वरना तुम्हारी जो फितरत है
वो नफरत के भी काबिल नहीँ
Loading views...
जिन्हें प्यार नहीं रुलाता
उन्हें प्यार की निशानियाँ रुला देती हैं.
Loading views...