Sub Categories

सुना है, शहर में ज़ख़्मी दिलो का मेला है,
.
चलो हम भी कुछ गम अपने पेश करते है.

Loading views...



*फिर उड़ गयी नींद ये सोच कर……*
*सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था…..!!

Loading views...

ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन,
बेहद ही करीब से गुजर कर बिछड़ गया कोई !!

Loading views...

अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे तो दिल से
ऐसी दुआ कर दो
के तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाए और मेरी ज़िन्दगी भhi

Loading views...


*जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती*
*मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो*

Loading views...

उनकी ना खाता थी हम ही गलत समझ बैठे दोस्तो
वो मोहब्बत से बात करते थे और हम मोहब्बत ही समझ बैठे

Loading views...


एक सवेरा था जब हंस कर उठते थे हम
और आज कई बार बिना मुस्कराये ही शाम
हो जाती है

Loading views...


ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी…!!!
.
.
मौत महबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी…!!!

Loading views...

दुआ करो की वो सिर्फ हमारे ही रहे…!!!
.
.
क्यूंकि हम भी किसी और के होना नहीं चाहते…!!!

Loading views...

यकीन नहीं होता फिर भी कर लेता हूँ…!!!
.
.
जहाँ इतने हुए..एक और फरेब हो जाने दो…!!!

Loading views...


यूँ तो कोई शिकायत नहीं मुझे तेरे आज से,
मगर कभी – कभी बिता हुआ कल याद आता है..

Loading views...


नसीहत देता हूँ इसका मतलब ये नही…..
मैं समझदार हुँ….
बस हमने गलतिया आपसे ज्यादा की है।

Loading views...

जिंदगी मैं कितना भी समेट लो..
मगर हाथों से फिसलता ज़रूर है..
ये वक्त है साहब..
एक ना एक बदलता तो ज़रूर है..

Loading views...


मुझे फर्क नहीं पता अपनो और गैरो का,
हर कोई हँसा है मुझे रोता देखकर

Loading views...

*बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता……*
*नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी…..!!*

Loading views...

बहुत खूब कहा है किसी ने
जी लो हर पल को वरना ना जिदगी रहेगी और ना ही पल

Loading views...