Sub Categories

मोहब्बत में हमेशा बाद्शाह समझा मेने…….
लेकिन अहसास तो तब हुआ……
जब किसी को मांगा फ़किरो कि तरह…..

Loading views...



तहजीब देखता हूँ मैं गरीबों के घर में
दुपट्टा फटा हो फिर भी सर पर होता है

Loading views...

Ek baat bolu..
Akele jeena aa hi jata hai,
Jab maloom hota hai k ab koi
Saath chalne wala nahi.

Loading views...

है एक शख़्स ऐसा भी,
जो किश्तों में मार रहा है मुझे !!

Loading views...


*नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….
तो भी दिल धड़क जाता है

Loading views...

मोहब्बत करो तो ईश कदर करो कि
उसे जब भि मोहब्बत लफ्ज सुनाइ दे
तो आपकी याद आये..

Loading views...


मेरे दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ “साहेब*”,
*राख के नीचे ही अक्सर आग दबी होती है*…

Loading views...


*मैंने माँगा था थोड़ा सा उजाला अपनी ज़िन्दगी में*
*चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी…!

Loading views...

सुनो……!! 🙁
रोते रोते सोना और जाग कर रोना…!
मेरी किस्मत में शायद बस यही लीखा है

Loading views...

किसी को बुरा मत कहो
किसी की चुगली मत करो
किसी आचछे ईंसान के बारे
मे गलत मत बोलो
जो लोग आचछे होते
है वो किसी की भी बुराई नही करते है

Loading views...


इंसान धोखा देते है ये तो सूना था!!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पर आज तो तरबूज ने भी धोखा दे दिया!!
🍉🍉🍉🍉
एक दम फिको निकल्यो

Loading views...


साधू : बेटा आप मुझे
थोड़ा सा
पानी पिला देंगे..!! 
.
.
बच्चा : अगर लस्सी हो जाये
तो..!! 
.
.
साधू : तब तो बहुत
ही अछा होगा..!! 
.
.
बच्चा लस्सी ले आया साधू ने
5 लोटे
लस्सी पीने के बाद बच्चे से
पूछा :
क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी
नही पीता .
जो तुम सारी लस्सी मेरे लिए ले आये..!! 
.
.
बच्चा : पीते तो सब है..
लेकिन
आज सुबह
लस्सी
में चूहा गिर गया ,
और उसी में मर गया था..!! 
.
साधू ने झल्लाकर
गुस्से में लोटा ज़मीं पर दे
मारा..!! 
.
.
बच्चा रोते हुए बोला : मम्मी इन्होने हमारा
लोटा तोड़ दिया..!!
अब हम टॉयलेट में क्या लेकर
जायेंगे..?? 
.
.
साधू बेहोश

Loading views...

कुछ फैसलो का क्या बताये हाल ।
दूसरो की ख़ुशी की कीमत अपने आंसुओ से चुकानी पड़ती है ।

Loading views...


अगर में कहुँ उदास हु तुम बिन
तो तुम लौट आओगी ना

Loading views...

बस आख़री साँस बाकी है ,,
तुम आती हो या मैं ले लूँ…

Loading views...

लम्हा लम्हा सांसें ख़त्म हो रही हैं,
जिंदगी मौत के आगोश में सो रही है,
उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत के वजह,
वही तो कातिल है दिखाने को रो रही है।

Loading views...