Sub Categories

आर्मी ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’
सुरेश : “सर , बन्दूक है …!”
अफसर : “ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!”
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?”
रमेश : “सर , ये सुरेश की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी ..!
सर बेहोश

Loading views...



साहिल पे बैठे यूँ सोचती
हुं आज…
कौन ज़्यादा मजबूर है ,,,,
ये किनारा…
जो चल नहीं सकता
या वो लहर…
जो ठहर नहीं सकती….

Loading views...

तेरी यादों को कैसे ब्लॉक 🚫करूँ😓
दिल ❤ मे ये ऑप्शन नहीं होता

Loading views...

आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो, मेरे साथ ….. उसने भी हँसके कहा, दूसरा और कौन है तेरे साथ

Loading views...


एक ताजा रिसर्च से पता चला है की सेल्फी 📱लेते वक्त ⏰लड़की 👱‍♀का,
और बीडी 🚬सुलगाते 🔥वक्त आदमी👱 का मुँह 😚एक☝ जैसा होता है !

Loading views...

डिअर अम्बानी जी…..😌
फ्री में सिम दे दिया 😊
1500 में मोबाइल 📱दे रहे हो..
1000-2000 लेके सब लइकन को
एक एक ☝GF 👩दिलाय दो 😁
कसम गंगा मैया की 😎
अगला PM तुमको ही बना देंगे 😜

Loading views...


अजीब दस्तूर है मोहब्बत का,
रूठ कोई जाता है टूट कोई जाता है..

Loading views...


शादी के बाद एक दिन पति-पत्नी फ़ुर्सत में बैठे थे। 😀😊😆😆😆
अचानक पति ने पूछा, “एक बात बताओ, शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉय फ्रेंड थे?”😍
.
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।😳
.
पति – ये क्या है ?
पत्नी – मैं जब भी कोई बॉय फ्रेंड बनाती थी तब एक चावल का दाना इस लिफ़ाफ़े में डाल देती थी।😳😘😘
.
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।😖😘😘
.
बोला, “सात हैं, कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं। लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?”😙😟
.
पत्नी – *चार किलो चावल बेच दिए थे।*
(पति कोमा में है।)

Loading views...

bc ..itni tezi se china apne product nhi banata😇😇😇
.
jitni tezi se india ki ladkiya muh bole bhai bna ri h

Loading views...

कुछ लड़के अपनी शादी में ऐसी शेरवानी पहनते है,

साले दूल्हे कम,
*जादूगर*

ज्यादा लगते है।

Loading views...


सिंगल 🚶 होने का उतना दुःख 😔 नहीं है,
जितना दोस्त की सेटिंग 👫 हो जाने का होता है

Loading views...


“शैतान बच्चा”
मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है
क्या हुआ?
मम्मी:-नही तो! क्या हुआ?
बच्चा:- मैने जैसे ही बाथरूम
का दरवाज़ा खोला ना!
तो लाइट अपने आप चालू हो गई!
और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी!
उसकी बात सुनकर मम्मी गुससे
मे बोली! :-
तू आज फिर “फ्रिज़” मे मूत आया!

Loading views...

एक बार शर्मा जी अपनी बीवी के साथ
कहीं जा रहे थे।
रास्ते में उसे एक दोस्त मिला
जिसे पुलिस ने पकड़ रखा था।
.
शर्मा जी ने उससे पूछा:- “क्या हुआ?”
.
दोस्त:- मैंने अपनी बीवी को मार डाला।
.
शर्मा जी:- सजा कितनी मिली?
.
दोस्त:- 6 हफ्ते ………
.
शर्मा जी ने आव देखा ना ताव
पुलिस की पिस्तौल छीनी और अपनी पत्नी को गोली मार दी।
.
फिर पुलिस से बोले:- “चलो मैं भी चलता हूँ, 6 हफ्ते की तो बात है।”.
.
दोस्त:- अबे पूरी बात तो सुन लेता
” 6 हफ्ते बाद मुझे फांसी है।

Loading views...


अर्ज किया है…
मैं पीकर नहीं बहकता…
बहकता हूँ तो उसे देखकर…
अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो ??
इतने में मम्मी के कमरे से आवाज़ आई…. शराब हराम है ….और वो हरामजादी हैं …और तू हरामजादा…!
माँ कसम…सब क्लियर हो गया…

Loading views...

आज फिर हँस पड़ी मैं..और रो गया दिल..जब कहा उसने..
कि तुम जैसा गरीब सिर्फ शायरी ही कर सकता है..!!

Loading views...

कोई ढूंढ रहा है प्यार अपना, तो कोई दौलत के पीछे पागल है। मैं तो खोया हूँ अपने रंग-बिरंगे ख्यालों में, जबकि मेरी जिंदगी में छाए अंधेरे के बादल है

Loading views...