आर्मी ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’
सुरेश : “सर , बन्दूक है …!”
अफसर : “ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!”
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?”
रमेश : “सर , ये सुरेश की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी ..!
सर बेहोश
डिअर अम्बानी जी…..😌
फ्री में सिम दे दिया 😊
1500 में मोबाइल 📱दे रहे हो..
1000-2000 लेके सब लइकन को
एक एक ☝GF 👩दिलाय दो 😁
कसम गंगा मैया की 😎
अगला PM तुमको ही बना देंगे 😜
शादी के बाद एक दिन पति-पत्नी फ़ुर्सत में बैठे थे। 😀😊😆😆😆
अचानक पति ने पूछा, “एक बात बताओ, शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉय फ्रेंड थे?”😍
.
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।😳
.
पति – ये क्या है ?
पत्नी – मैं जब भी कोई बॉय फ्रेंड बनाती थी तब एक चावल का दाना इस लिफ़ाफ़े में डाल देती थी।😳😘😘
.
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।😖😘😘
.
बोला, “सात हैं, कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं। लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?”😙😟
.
पत्नी – *चार किलो चावल बेच दिए थे।*
(पति कोमा में है।)
“शैतान बच्चा”
मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है
क्या हुआ?
मम्मी:-नही तो! क्या हुआ?
बच्चा:- मैने जैसे ही बाथरूम
का दरवाज़ा खोला ना!
तो लाइट अपने आप चालू हो गई!
और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी!
उसकी बात सुनकर मम्मी गुससे
मे बोली! :-
तू आज फिर “फ्रिज़” मे मूत आया!
एक बार शर्मा जी अपनी बीवी के साथ
कहीं जा रहे थे।
रास्ते में उसे एक दोस्त मिला
जिसे पुलिस ने पकड़ रखा था।
.
शर्मा जी ने उससे पूछा:- “क्या हुआ?”
.
दोस्त:- मैंने अपनी बीवी को मार डाला।
.
शर्मा जी:- सजा कितनी मिली?
.
दोस्त:- 6 हफ्ते ………
.
शर्मा जी ने आव देखा ना ताव
पुलिस की पिस्तौल छीनी और अपनी पत्नी को गोली मार दी।
.
फिर पुलिस से बोले:- “चलो मैं भी चलता हूँ, 6 हफ्ते की तो बात है।”.
.
दोस्त:- अबे पूरी बात तो सुन लेता
” 6 हफ्ते बाद मुझे फांसी है।
अर्ज किया है…
मैं पीकर नहीं बहकता…
बहकता हूँ तो उसे देखकर…
अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो ??
इतने में मम्मी के कमरे से आवाज़ आई…. शराब हराम है ….और वो हरामजादी हैं …और तू हरामजादा…!
माँ कसम…सब क्लियर हो गया…