Sub Categories

आज दिन में ही रो लिया मैंने…….
रात को नींद आ ही जायेगी…??

Loading views...



Wife शादी में फेरों के वक्त ,,
सुनो जी – आज से आपके बिना मैं नहीं,
और मेरे बिना आप नहीं ,,
1 साल बाद
रुक जा कमीने ,
या तो आज तू नहीं या मैं नहीं

Loading views...

कड़ी मेहनत के बाद वेज्ञानिको ने ये निष्कर्ष निकाला है

यदि औरतो की चलती जुबान से बिजली पैदा करने का कोई तरीका निकल आये तो पूरे विश्व को 24 घंटे बिजली मिल सकती है

और कभी वोल्टेज कम हो तो थोड़ी सी उनके मायके की बुराई कर दो

Loading views...

हम ने कब माँगा है..तुम से..
अपनी वफ़ाओं का सिला..
बस दर्द देते रहा करो..
मोहब्बत बढ़ती जाएगी..

Loading views...


आँसू वो खामोश दुआ है
जो सिर्फ़ खुदा ही सुन सकता है।

Loading views...

जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी….!!

Loading views...


हम किसीको मजबूर नहीं करते कि वो हमसे बात करे….
….जिन्हें हो दिलो की कदर वो खुद ही याद कर लिया करते हैं….

Loading views...


खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका,
मोहब्बत 4 दिन की थी… तो शौक कितने दिन का होगा

Loading views...

👩 छोड़ के चली गई 🚶इसका कोई दुख 😔नहीं ☝,
अगर वापिस आके 🚶तुने मेरी सेटिंग खराब की😂 तो रैप्टा ✋मार दूंगा 😂

Loading views...

कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने
मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये

Loading views...


जो ये तीन सवालों के जवाब दे देगा, उसे होटेल में पा्र्टी,
3 Quetions Jo dimag hila de.
Puzzle 1: Agar ek hathi swiming poolme gir jaye to bahr kaise aayega ?
Puzzle 2: Maharana Pratap ki Maut unke konse yuddh me hui thi ?
Puzzle 3: Divorce hone ka main karan kya hai ?
Jo ye 3 swalo ke jwab de dega, Usey hotel me Party…Usi ke paise se…

Loading views...


कुछ लोग 😈पकौड़े जैसे होते है,
थोड़ा सा ध्यान👀 ना ☝दो तो जल🔥 जाते है

Loading views...

दो लडके दो 💁लड़कियों का पीछा कर
रहे थे..😛😍
.
.
दोनों लड़कियां एक शॉप पर जाती हैं
और दो राखी लेकर दोनों लड़कों के बाँध
देती हैं.. 😂
.
(पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त )..😴😀
.
दोनों लडके एक दूसरे की तरफ़ देख कर
कहते हैं, . = कोई बात नही..😛
.
.
तू मेरी वाली से शादी कर ले,
मैं तेरी वाली से कर लेता हूँ.

Loading views...


✔ बैठ-कर महबूबा की बाहों में एैसा जोश आया.. .💏💑👫
.
.
वाह!👏
वाह!👏
वाह!!👏
वाह!!👏
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बैठ-कर महबूबा की बाहों में एैसा जोश आया… 💑💏👫
फिररररर…?
फिर क्या.!
?
?
?
?
👵बीवी ने देख लिया और ICU में 👷 👷 होश आया… 😩😫😪😭
हा हा हा… 😂😂
✔☝एक और…
आंखों में नमीं थी,
और विटामिन की कमी थी..
वाह – वाह,
जिस -से रात-भर chatting की
वो Girl-friend की मम्मी थी…
✔☝एक और…
कोई पत्थर से न मारे
मेरे दिवाने को…
Nuclear power का जमाना है,
बम से ऊड़ा दो साले को…
✔ बस☝last…
ताजमहल क्या चीज़ है,
इस-से अच्छी इमारत बनवाऊंगा,
मुमताज़ तो मर-कर दफन हुई थी,
तुझे तो मैं जिंदा दफनाउंगा…
✔☝बस इसके बाद खतम…
हंसी के लिये गम कुरबान,
खुशी के लिये आंसू कुरबान,
दोस्त के लिये जान भी कुरबान,
और
अगर दोस्त की girlfreind मिल जाए तो…
साला दोस्त भी कुरबान..

Loading views...

कुछ लड़कियाँ बहुत सुंदर होने के बाद भी घमंड नहीं करती…
और कुछ चुड़ैलों का तो वहम जाता ही नहीं

Loading views...

पूजा के समय
👩पत्नी ने पती से पूछा :- सुनो जी आपको आरती याद है न ??
👨पति :- हाँ , वो पतली 👸सी ,
काली 👀आँखो वाली सुन्दर 👰सी,
402🏢 मे रहेती है ,
😍😍😍वही न ??
🙈🙉🙊
😨😨😨😨😨😨😨😨
फिर, पहले पति😡😠 की “पूजा” हुई .
सत्यनारायण भगवान बाद मे पूजे गए.

Loading views...