माना कि
लडके के घरवालों का लड़की के घरवालों से दहेज मांगना पाप है
पर,
लड़कीवालों का
सिर्फ सरकारी नौकरी या लाखों के पैकेज वाला लड़का ही ढूँढना
कौन सा पुण्य का काम है। !😡😡😡😡😡
-अखिल भारतीय दसवीं-बारहवीं अनुत्तीर्ण एवं सप्लीमेंट्री संघ
एक नेता की बीवी बहुत
ही सुंदर और हॉट थी।
.
एक दिन नेता के दिल में
ना जाने क्या आया और
उसने
अपनी बीवी को बुलाया और
पूछा…
–
नेता: सच-सच बताओ
तुमने हमारे साथ
कितनी
बार बेवफाई की है?
.
पत्नी कुछ देर सोच कर
बोली,
“जी सिर्फ 3 बार।”
–
नेता मन ही मन खुश हुआ
कि
चलो इतनी हॉट होने के
बाद भी
इसने सिर्फ 3 बार
ही बेवफाई की।
–
फिर भी उसने
अपनी पत्नी से पूछा, ”
कब-कब?”
.
पत्नी: एक बार जब आपके
दिल का
ऑपरेशन हुआ था तो मैं
शहर के सबसे
बड़े डॉक्टर को मनाने
गयी थी।
.
.
.
नेता: हम्म?
–
पत्नी: अगली बार जब
आप जेल
में बंद थे और रिहाई का
कोई
रास्ता नहीं था तो
जज के पास गयी थी।
.
नेता: हम्म्म्म्म और
तीसरी बार?
–
–
–
पत्नी शर्माते हुए
बोली,
.
“जब आपको सरकार
बनानी थी
और
.
आपके पास 76 MLA कम
थे।
नेता बेहोश|
गुटखा खाने वाले ध्यान दें *🤣😃
पति बहुत उदास सा घर लौटा तो पत्नी ने पूछ लिया।
“क्या बात है? यह मुंह क्यों लटका हुआ है?”🤗
पति: “आज हमारे कारखाने में शॉर्ट सर्किट हो गया
जिसकी वजह से सारे मजदूर मर गए।”🤔
पत्नी: “अल्लाह … खैर …करें लेकिन आप कैसे बच गए?”
पति: ” मैं थोड़ी देर के लिए बाहर गुटखा खाने गया था। “😃
पत्नी: “चलो तुम्हारी जान बच गई।”🤣
पति: “मालिक ने मरने वाले मजदूरों के घर वालों को 10 लाख
मुआवजा देने की घोषणा की है।”😃
पत्नी (जलकर) आग लगे तुम्हारे गुटके को हज़ार बार कहा है 😜
कि गुटखे न खाया करो … लेकिन नहीं माने …. गए न हाथ से 10 लाख ….
“दारु की जन्म गाथा”
दुनिया में पहली बार दारू बनाने की भट्ठी एक बरगद के पेड़ के नीचे लगी थी |
पेड़ पर एक कोयल और एक तोता रहते थे |
पेड़ के नीचे एक शेर और एक सूअर अक्सर आराम करने आते थे |
पहले ही दिन दारू बनाते समय भट्ठी से आग लग गयी |
आग में कोयल, तोता, शेर और सूअर जल कर मर गए।
और चारों की आत्मा सदा के लिए दारू में प्रवेश कर गयी |
अब नतीजा ये हुआ कि,,
–
–
दो पैग के बाद कोयल की आत्मा का असर और मीठे बोल चालू |
तीसरे पैग के बाद तोते की तरह एक ही बात की टें टें टें |
चौथे पैग के बाद शेर की आत्मा का असर
और फिर मुहल्ले का दादा बन गए |
और अगले पैग के बाद सूअर की आत्मा जग जाती है
और फिर तो आप जानते ही होंगे
_
_
नाली मे ………….
पत्नी:- एक खुश खबर है
पति :- फिर जल्दी बता ना ?
पत्नी:- तुम मारोगे तो नही ना ?
पति ;- बिल्कुल नही
पत्नी :- मैं प्रेग्नेंट हूं /
पति :- इसमे डरने की क्या बात है ?
पत्नी :- नही, कॉलेज टाइम में एक बार पिताजी को बताया तब बहुत धुलाई हुई थी,
पति – कुछ दिनों से बुझी-बुझी सी लग रही हो,
एक बार डाक्टर को दिखा लो।
महिला – दिखाया था!
पति- फिर?
पत्नी- ख़ून में शॉपिंग की कमी बताई है। कहा है दो-चार बार मॉल में जाओ, माहौल बदलेगा तो ठीक हो जाओगी!
नौकरी भी पत्नी जैसी होती है.
जो एक बार मिलने के बाद छोड भी नही सकते.
और
एक होते हुए दूसरी कर भी नही सकते !
और एक सबसे खास बात,
अपनी छोड के बाकी सबकी अच्छी लगती है!
चटनी सिंह : वह लड़की कितनी सुंदर है
भड़ता प्रशाद : मुझे इसका नाम पता है
चटनी सिंह : अच्छा जल्दी बता क्या नाम है उसका
भड़ता प्रशाद : वो बैंक में काम करती है उसके टेबल पर उसके नाम की पट्टी रखी है
चालू खाता
पति : “क्या हुआ..घर के बाहर इतनी भीड क्यूँ है…????
पत्नी : “कुछ नहीं… मैंने पडोसियों से कहा कि हमारे दामाद आ रहे हैं मुम्बई से…”
पति : “तो इतनी भीड़ क्यूँ लग गई..?”
पत्नी : “अरे जानूं, मैं English सीख रही हूँ ना, तो मैंने उन सबसे वह बात English में कही…”
पति : “क्या कहा तुमने English में…?”
पत्नी : “मैंने कहा कि… आज हमारे घर SUNNY LEONE आ रहे हैं…”
पति : “भगवान के लिए बन्द करो अपनी Angrezi…. वो Sunny Leone नहीं.. Son-in-law होता है..।।”