जबरजस्त जोक
😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄
एक आदमी अस्पताल में
आखिरी सांसें गिन रहा था।
एक नर्स
और उसके परिवार वाले
उसके बिस्तर के पास
खड़े थे।
आदमी अपने बड़े बेटे से बोला:
-बेटा, तू मेरे
मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
बेटी से बोला:
-बेटी,
तू सोनीपत सेक्टर 14 के
बंगले ले ले।
छोटे बेटे से बोला:
-तू सबसे छोटा है
और मुझे सबसे ज्यादा
प्यारा भी है,
इसलिए
तुझे मैं
ग्रीन पार्क की
20 दुकानें देता हूं।
आखिर में आदमी
अपनी पत्नी से बोला:
-मेरे बाद
तुम्हें पैसों के लिए
किसी का मुंह न ताकना पड़े,
इसलिए
डीएलएफ वाले
12 फ्लैट
तुम अपने पास रख लो।
पास में खड़ी नर्स
यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
-आप बहुत भाग्यशाली हैं कि
आपको
इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।
.
.
.
आदमी की पत्नी:
-कौन अमीर..??
कैसी जायदाद..???
अरे, ये पेपर वाला हैं…
हम सबको
सुबह-सुबह
पेपर ङालने की जिम्मेदारियां
बांट रहे हैं!!!
नर्स आज तक कोमा मे है
कल रात देर तक दोस्तों के साथ admin🥃पार्टी कर के
खूब इलायची वगैरह चबाकर बडी देर से घर पहुंचा,
पलंग पर पीठ टिकाई, उसे बांहों में समेटा
वो मुस्कुरा कर बोली – शराब पीकर आये हो ना…?
admin बोला – हाँ सच है…
पर तुमने कैसे पहचाना…?
वो बोली – आपका Flat उपरवाला है.
एक पति का अपनी पत्नी के प्रति कितना सुन्दर विचार…….???
***😵***
जज—” आखिरी बार किससे मिलना चाहोगे ?? ”
अपराधी—” जी, अपनी बीवी से….!! ”
जज—” क्यों माँ-बाप से नहीं मिलोगे…..?? ”
अपराधी—” जी, माँ-बाप तो मौत के बाद
दूसरा जन्म लेते ही मिल जाएँगे।
लेकिन बीवी केलिए…..
फिर साला 25-30 साल इंतजार…….
एक अच्छी नौकरी………..
फिर बायोडाटा बनाना…….
लड़की देखने जाना……….
लड़की के माँ-बाप को पसंद आना…..
फिर सगाई करना…………
फिर गोद भराई……………
फिर कार्ड छपाई………….
फिर तिलक……………….
फिर बारात………………..
फिर जयमाला…………….
फिर एक चुटकी सिंदूर……
फिर फेरेरेरे………………..
फिर जूता चुराई …………..
फिर विदाई………………..
फिर लेडीज संगीत……….
फिर बहू भोज…………….
फिर रिश्तेदारों को गिफ्ट दो…………
तब जाकर मिलती है,एक बीवी,
बहुत लफड़े होते हैं!!
😜😎
जज कोमा में
संता का बेटा पप्पू: पापा 500 रू दे दो।
.
संता: ऊए 500 रू का क्या करेगा ?
.
पप्पू: एकाउंट खुलवाना है।
.
संता: शाबाश, पर तू एकांउट कहां खुलवाऐगा ?
.
पप्पू: सिगरेट वाले की दुकान पर, सभी दोस्तो ने वंही खुलवाया है।
फिर तो दे लाते दे थप्पड।
यात्री : क्या मैं यहाँ
एक सिगरेट पी सकता हूं?
.
स्टेशन मास्टर : नहीं…
यहां सिगरेट पीना सख्त मना है।
.
यात्री : फिर यहाँ इतने
सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं?
..
स्टेशन मास्टर : ये उन लोगों ने फेंके हैं
जो पूछते नहीं है।
एक महिला जिसे अपनी सहेलियों के साथ ताश खेलने की आदत थी अक्सर रात को बहुत देरी से घर आती और आकर अपने पति को जगा देती!
एक रात वह कुछ ज्यादा ही लेट हो गयी वह 11:30 बजे घर पहुंची!
उसने सोचा उसका पति सो रहा है इसलिए उसे बिना परेशान किये वह चुपचाप कमरे में आयी उसने पर्स को एक तरफ रखा अपने सारे कपड़े उतार कर नाईटी ढूंढने लगी तभी उसके पति की नींद खुल गयी वह बिस्तर से उठकर उसे देखने लगा ….ये क्या?
उसने हैरानी से कहा ….क्या तुम सब कुछ हार गयी
पत्नी :- देखो बाहर बारिश हो रही है ।
मौसम कितना हसीन है।
आपका क्या प्लान है ….?
पति :- मेरा तो वही है 255 मे
1 GB
28 दिन के लिये ।
पत्नी :- मर जा कुत्ते, इस मोबाईल
में घुसकर ….?
Sorry to disturb you…
:
:
लेकिन मामला urgent है.
सीता को रावण हर साल की तरह
फिर से उठा कर ले गया है.
हनुमान को 10000 बंदरों
की ज़रूरत है,
मैसेज मिलते ही आप निकल पडो..
Girl – “तुम क्या काम करते हो ?”
Boy– “Hindustan Times में job करता था लेकिन अभी छोड़ दिया …”
Girl- “छोड़ क्यूँ दिया ? कितनी अच्छी कंपनी तो है ?”
Boy– “अब इतनी ठंड में कौन सुबह-सुबह अखबार बांटने जाए …