Sub Categories

सुबह सारे काम निपटा कर गई कामवाली को शाम को उसका घरवाला लेकर आया।
घरवाला बोला :- “मेमसाब, कल से मेरी घरवाली आपके यहाँ काम करने नहीं आयेगी।”
मेमसाब ने पूछा :- “पगार कम पड़ रही है क्या ? तीसरा महीना पूरा होने के बाद पगार बढ़ा दूंगी ।”
कामवाली का पति बोला :- ” मेमसाब बात पगार की नहीं है , हमारी तकलीफ दूसरी है ।”
मेमसाब ने पुछा :- “क्या तकलीफ है बताओ, चुटकी बजाते ठीक कर दूंगी ।”
घरवाले ने कहा :- “मेमसाब, तकलीफ चुटकी बजाते दूर हो जाए ऐसी नहीं है, आप तो दूसरी कामवाली ढूंढ लो |”
मेमसाब :- “तकलीफ बताये बगै़र मैं तुम्हें काम नहीं छोड़ने दूंगी, बोलो क्या तकलीफ़ है ?” मेमसाब ने अल्टीमेटम दे दिया !
कामवाली का पति बोला :- “आप पूरा दिन अपने पति को डांटती फटकारती रहती हो, यह देख देखकर ये भी यह सब सीखने लग गई है; मेरे में साहब जितनी सहनशक्ति नहीं है, मुझे मेरे घर में और अशांति नहीं चाहिए।”
मेमसाब की जीभ तालू से चिपक गई , सिर पर हाथ रखकर सोफे पर अभी तक बैठी है !



भाई को भाई से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
माँ को जुदा कर देती है बेटे से “GF”🚫
.
बीवी और पति के बीच में
झगडा पैदा कर देती है
“GF”🚫
.
इंसान को दुनिया से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
छोटी सी बात पे झगडा पैदा कर
देती है “GF”🚫
.
“GF” मतलब “Galat Fahmi” जो आपको हुई है
अभी अभी
.
.
.
बेचारी Girl Friend तो मासूम
होती है…!!

*लड़की ने पोस्ट की…*
*’ऐसा कोई गाना बताईये जिसको सुनकर मुझे नींद आ जाये’*
*लड़की पोस्ट कर के सो गई*
*और 200 लड़के रात ढाई बजे तक कमेंट में गानों के नाम सुझाते रहे*

मेरे एक शुभचिंतक ने मुझे यह सुझाव दिया –
कि wife से बहस से नहीं जीतो,
बल्कि अपनी मुस्कान से हराओ।
मैंने प्रयास किया ••••••
Wife बोली-
बहुत ज्यादा हंसी आ रही है तुमको आजकल??
लगता है तुम्हारा भूत उतारना पड़ेगा ।।


~ Meri Zindagii Ke Taliban Ho Tum
Be’Maqsad Tabahi Macha Rakhii Haii ..’

सहजता से निभ सके वे ही रिश्ते सुखद है
जिन्हें निभाना पड़े वो रिश्ते नहीं दुनियादारी है !!
🌺💐🙏 *शुप्रभात* 🙏💐🌺
*रिंकू बन्ना ठिकाणा नादाना*


सांपो के मुक्कदर में.. वो जहर कहाँ, जो आजकल इन्सान सिर्फ बातों मे ही उगलतें है।


नजर इतनी साफ रखों के किसी लडकी से नजर मिले तो वो
अपने बाल संवारे …अपना दुपट्टा नही !!

Me~क्या मै तेरा boyfriend हूं?

She~तुम मेरे boyfriend नही हो पर एक दोसत से बढकर हो, तुम समझ रहे हो ना कि तुम मेरे क्या हो?

Me~हां…कुत्ता!😝

कर्मचारी (मालिक से): अगर आपने मेरी तनख्वाह नहीं बढ़ाई तो …..
.
.
मैं सारे ऑफिस को बता दूंगा कि … आपने मेरी तनख्वाह बढ़ा दी हैं!


सुना है कि-
विराट की शादी में केवल 50 मेहमान थे!!!!

इतने तो हमारे यहाँ शादि में नाराज रहते है 😜😜😂😂


जीवन के 6 सत्य:-
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने खूबसूरत हैं ?
क्योंकि लंगूर और गोरिल्ला भी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका शरीर कितना विशाल और मज़बूत है ?
क्योंकि श्मशान तक आप अपने आपको नहीं ले जा सकते ।
आप कितने भी लम्बे क्यों न हों,
मगर आने वाले कल को आप नहीं देख सकते ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आपकी त्वचा कितनी गोरी और चमकदार है ।
क्योंकि अँधेरे में रोशनी की जरूरत पड़ती ही है ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि ” आप ” नहीं हँसेंगे तो सभ्य कहलायेंगे ?
क्योंकि ” आप ” पर हँसने के लिए दुनिया खड़ी है ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आप कितने अमीर हैं ? और दर्जनों गाड़ियाँ आपके पास हैं ?
क्योंकि घर के बाथरूम तक आपको चल कर ही जाना पड़ेगा ।
इसलिए संभल कर चलिए …ज़िन्दगी का सफर छोटा है , हँसते हँसाते काटिये, आनंद आएगा ।


Good morning ,good afternoon , good evening, good night
wish karne main Kya raha h.
karo wish to kaho shubhprabhat,
jai shri Krishna

एक मकान मालिक ने अपने मकान
पर एक बोर्ड लगवाया …
“मकान खाली है” 😐
.
नीचे लिखवाया-केवल वही सम्पर्क
करे जिनके बाल बच्चे न हो .. 😕 😕
“”
“”
दो तीन दिन बाद एक सात-आठ वर्ष का छोटा सा
मासूम बच्चा मकान मालिक के पास आया… 😃 😃
“”
“”
और बड़े प्यार से बोला-अंकल आपका
मकान खाली है ? 😃 😄
मकान मालिक मुस्कराया और बोला
हां बेटा खाली है… 😊
“”
“”
बच्चा-मेहरबानी करके ये मकान आप
मुझे किराये पर दे दें… 😄
मेरा कोई “बच्चा” नहीं है
केवल “माँ बाप” ही हैं …!!!

बीवी बाथरूम से नहाकर
निकली तो उसका पति उसे
घूर रहा
था…
.
बीवी (रोमांटिक मूड में) :
इरादा क्या है जनाब ???
.
.
.
पति ने दो थप्पड़ खिंच के मारे
और बोला “मेरे गरम पानी से
क्यूँ
नहाईं” ?