Sub Categories

सास-मुझे पूरा भरोसा है तुम किचिन सम्भाल लोगी
बहु किचिन में गई कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई
सास- क्या तोड़ दिया
बहु- भरोसा!

Loading views...



कोई रूह का तलबगार मिले तो हम भी महोब्बत कर ले
यहाँ दिल तो बहुत मिलते है,बस कोई दिल से नहीं मिलता …!!

Loading views...

तेरे जाने के बाद
वक्त जैसे थम सा गया,
.
.
.
.
.
फिर बाद में पता चला कि
मेरी घङी का सेल
खत्म हो गया है।

Loading views...

छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा !

Loading views...


खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं,
और एक बदनसीब हम हैं,
जो एक ही दुनिया में रहकर भी.. मिलने को तरसते हैं.

Loading views...

मेरे विचार से झूठा वादा करने से
विनम्र इन्कार करना अच्छा है

Loading views...


मन्जिल से हूँ अन्जान,
बेतुका सा रास्ता है…
खुशियाँ मुँह नही लगाती
गम से अपना गहरा वास्ता है !

Loading views...


*घुंघरू* की आवाज दिन में सुनायी

दे तो कितनी *मधुर* लगती है

किन्तु वही आवाज *अचानक* रात

को *सुनायी* दे जाये तो

*हनुमान चालीसा* याद आ जाती है

Loading views...

तेरी जुदाई का शिकवा करूँ
भी तो किससे करूँ।
यहाँ तो हर कोई अब
भी मुझे तेरा समझता हैं…!!

Loading views...

-Sun Kar Tamaam Raat Merii Dastaan’E-Gum,
Bole To Sirf Ye Ki Bohot Boltii Ho Tum .. ‘

Loading views...


एक महिला जिसने ब्रा नहीं पहना हुआ था अंगूर बेच रही थी।
.
.
.
संता ने कहा: क्षमा करना, आम दिख रहे हैं।
.
.
.
.
महिला ने कहा: तभी तो अंगूर बिक रहे हैं…

Loading views...


करवा चौथ के दिन सबसे ज्यादा बोला जाने वाला वाक्य
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
“देखो , निकला कि नहीं निकला

Loading views...

आज कल की औलाद से ज़्यादा अच्छे
तो मच्छर हैं,
कम से कम शाम होने से पहले घर तो आ जाते हैं..!

Loading views...


गाडी मांगकर ले जाने वाले लोग
पेट्रोल डलवाये या न डलवाये
पर
ज्ञान दे कर जरूर जाते है ।

” भाई गाडी सर्विस मांग रही है

Loading views...

पापा मैंने झूठ बोला,मैं दोस्त के साथ लोनावला आया हूँ उसके पापा बाहर गए हुए है
पापा:ओके मैं तेरे दोस्त के घर जा रहा हूँ,
मम्मी को मत बताना

Loading views...

लखनऊ का मशहूर बाजार है….
हज़रत गंज

शाम के 5 बजे बाजार भीड़ से भरा हुआ था। इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 200 लोग उनके इस तमाशे का मज़ा ले रहे थे।

बात कुछ यूँ थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजीये मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर।

पति ने कहा……. ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने। मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे।

पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है । आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी।

पति-“अच्छा तो ले लुँगा अब चाभी दो”

पत्नी – नहीं दूंगी।

पति- “अच्छा ना दो मैं ताला ही तोड़ देता हूँ”

पत्नी ने कहा…. तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना में साथ जाऊँगी ।

पति – “अच्छा तो ये ले मैं ताला तोड़ने लगा हूँ जाओ तुम्हारी मर्ज़ी मेरे घर ना आना”

पत्नी – जाओ जाओ नहीं आती तुम जैसे कंजूस के घर।

पति ने लोगों की मदद से मोटरसाइकिल का ताला खोल लिया, अपनी बाइक पर बैठ गया और बोला, “तुम आती हो या मैं जाऊँ”

वहाँ खड़े लोगों ने पत्नी को समझाया – चली जाओ इतनी सी बात पर अपना घर न खराब करो।

फिर पत्नी ने पति से वादा लिया कि वह बाइक बेचकर जल्द ही कार लेगा। दोनों की सुलह हो गयी और दोनों चले गए।

अच्छी कहानी है न 👏🏻👏🏻👏🏻
लेकिन अभी ख़त्म नहीं हुई है

तो जनाब………

ठीक आधे घंटे बाद उसी जगह पर फिर से भीड़ लगी थी।

एक बंदा शोर कर रहा था……..
कोई मेरी मोटरसाइकिल दिन दहाडे चुरा कर ले गया।

Loading views...