Sub Categories

कुछ लड़कियां 💃 चैट के दौरान इतनी slow टायपिंग करती हैं की…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

सवाल के जवाब आने तक बंदा आराम से और २ लड़कियां हैण्डील कर ले..!!

😆😅😂😝😝😎🤓

Loading views...



शादी के बहुत दिनों बाद भाई भाईकी मुलाकात हुई। दोनों बहुत खुश हुए और एक दूसरे के वैवाहिक जीवन का हाल पूछने लगे।
😛
बड़ा भाई: “सुनाओ! कैसे गुजर रहा है वैवाहिक जीवन?
😛
छोटे भाई का जवाब:
“अल्हमदुलिल्लाह सब खैरियत है आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह हम दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।
प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती है और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ।
माशा अल्लाह मेरी पत्नी बहुत सफाई पसंद है बस इसी वजह से घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।”
😛
छोटे भाई ने पूछा: आप सुनाओ भाई आपकी जिंदगी कैसे गुजर रही है?
🤣
बड़े भाई का जवाब:
“मेरे भाई बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी। लेकिन हमको यूं मीठे शब्दों में बताना नहीं आता”

Loading views...

Heart touching story <3
.
एक सभ्रांत प्रतीत होने वाली अतीव सुन्दरी ने विमान में प्रवेश किया और अपनी सीट की तलाश में नजरें घुमाईं । उसने देखा कि उसकी सीट एक ऐसे व्यक्ति के बगल में है जो जिसके दोनों ही हाथ नहीं है। महिला को उस अपाहिज व्यक्ति के पास बैठने में झिझक हुई !
.
उस 'सुंदर' महिला ने एयरहोस्टेस को कहा कि वह उसके लिए नियत सीट पर सुविधापूर्वक यात्रा नहीं कर पायेगी, क्योंकि साथ की सीट पर एक दोनों हाथ विहीन व्यक्ति बैठा हुआ है | उस सुन्दरी ने एयरहोस्टेस से सीट बदलने हेतु आग्रह किया |
असहज हुई एयरहोस्टेस ने पूछा, "मैम क्या मुझे कारण बता सकती है"?
Z
'सुंदर' महिला ने जवाब दिया: "मैं ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती। मैं ऐसे व्यक्ति के पास बैठकर यात्रा नहीं कर पाउंगी "।
.
दिखने में सभ्रांत और विनम्र प्रतीत होने वाली महिला के यह उद्गार सुनकर एयर हॉस्टेज़ अचंभित हो गई । सुन्दरी ने एक बार फिर एयरहोस्टेस से जोर देकर कहा कि मैं उस सीट पर नहीं बैठ सकती और मुझे कोई दूसरी सीट दे दी जाए ।
एयरहोस्टेस ने खाली सीट की तलाश में चारों ओर नजर घुमाई, पर कोई भी सीट खाली नहीं दिखी ।
.
एयरहोस्टेस ने महिला से कहा कि "मैडम इस इकोनोमी क्लास में कोई सीट रिक्त नहीं है, किन्तु यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना हमारा दायित्व है, अतः मैं वायुयान के कप्तान से बात करती हूँ, कृपया तब तक थोडा धैर्य रखें "। ऐसा कहकर होस्टेस कप्तान से बात करने चली गई |
.
कुछ समय बाद उसने लौट कर महिला को बताया, "महोदया! आपको जो असुविधा हुई, उसके लिए बहुत खेद है | इस पूरे विमान में, केवल एक सीट खाली है और वह प्रथम श्रेणी में है।
.
मैंने हमारी टीम से बात की और हमने एक असाधारण निर्णय लिया। एक यात्री को इकोनॉमी क्लास से प्रथम श्रेणी में भेजने का कार्य हमारी कंपनी के इतिहास में पहली बार हो रहा है … "।
.
'सुंदर' महिला अत्यंत प्रसन्न हो गई, किन्तु इसके पहले कि वह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करती और एक शब्द भी बोल पाती …
.
एयरहोस्टेस उस अपाहिज और दोनों हाथ विहीन व्यक्ति की ओर बढ़ गई और विनम्रता पूर्वक उनसे पूछा "सर, क्या आप प्रथम श्रेणी में जा सकेंगे ?
.
क्योंकि हम नहीं चाहते कि आप एक अशिष्ट यात्री के साथ यात्रा करने की त्रासदी भुगतें । "
.
यह सुनकर प्रत्येक यात्री ने ताली बजाकर इस निर्णय का स्वागत किया। वह अतीव सुन्दरी महिला तो अब शर्म से नजरें ही नहीं उठा पा रही थी।
.
तब उस अपाहिज व्यक्ति ने खड़े होकर कहा, "मैं एक भूतपूर्व सैनिक हूँ और मैंने एक ऑपरेशन के दौरान कश्मीर सीमा पर हुए बम विस्फोट में अपने दोनों हाथ खोये थे ।
.
सबसे पहले, जब मैंने इन देवी जी की चर्चा सुनी,
तब मैं सोच रहा था: मैंने भी किन लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली और अपने हाथ खोये ?
.
लेकिन जब आप सभी की प्रतिक्रिया देखी तो अब अपने आप पर गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने अपने देश और देशवासियों की खातिर अपने दोनों हाथ खोये ।
.
और इतना कह कर, वह प्रथम श्रेणी में चले गए।
'सुंदर' महिला पूरी तरह से शर्मिंदा होकर सर झुकाए सीट में गढ़ गई।
.
.
उस अतीव सौंदर्य का भी कोई मूल्य नहीं अगर विचारों में उदारता न हो .

Loading views...

गाँव में फिल्मों का प्रचार आज भी रिक्शा पर लाउड-स्पीकर लगा कर किया जाता है। एक दिन ऐसी ही एक फिल्म का प्रचार हो रहा था। फिल्म का नाम था “बड़े घर की बहु रानी”। “बड़े घर की बहु रानी” का मज़ा लीजिये, दिन में चार बार, 9 से 12, 12 से 3, 3 से 6 और शाम 6 से 9।

Loading views...


रात में एक चोर घर में घुसा..।
😀😃

कमरे का दरवाजा खोला
तो
बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी।

खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा
तो
वह लेटे लेटे बोली….

” बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो,
लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो।
चलो ….कोई बात नहीं।

अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी
है ।
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना।

मगर

पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक ख्वाब
देखा है । वह सुनकर जरा मुझे इसका मतलब तो बता
दो।”

चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा अभिभूत हुआ और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया।

बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया…

”बेटा, मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ।
ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने 3 बार जोर जोर
से बोला पंकज! पंक़ज! पंकज!!!

बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई।
..जरा बताओ तो इसका क्या मतलब हुई? ”

चोर सोच में पड़ गया।

इतने में बराबर वाले कमरे से
बुढ़िया का नौजवान बेटा पंकज अपना नाम
ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की
जमकर धुनाई कर दी।

बुढ़िया बोली ”बस करो अब
यह अपने किए की सजा भुगत चुका।”

चोर बोला, “नहीं- नहीं ! मुझे और कूटो , सालों!….

ताकि मुझे आगे याद रहे कि…
… मैं चोर हूँ , सपनों का सौदागर नहीं। ‘

Loading views...

Son: पापा, आपको स्कूल में टीचर ने मिलने के लिए बुलाया है।

Father: क्यों, क्या हुआ?

Son: Maths teacher ने पूछा 7×9 कितना होता है.?
मैंने बोला 63.
फिर उसने पूछा 9×7 कितना होता है ?

Father: बेवकूफ एक ही बात तो है.!
पागल समझा है क्या.?

Son: Exactly!
मैंने भी यही बोला था।
😂😂

NEXT DAY…
Son: पाप , आप टीचर से मिले क्या.?

Father: नहीं…

Son: टीचर से मत मिलना।
अब आपको Principal से मिलने को बोला है।

Father: क्यों, अब क्या हो गया.?

Son: PT teacher ने आज class में बोला सीधा हाथ ऊपर करो,
फिर बोला उल्टा हाथ ऊपर करो ,
अब दायां पैर ऊपर करो,
फिर बायां पैर ऊपर उठाओ…

Father: तो फिर खड़ा किस पर होगा ,
तेरी टांग पर…

Son: Exactly.!
मैंने भी यही बोला.😂😂

NEXT DAY…
Son: पापा,
आप Principal से मिलने गए थे क्या ?

Father: आज तो जा नहीं पाया..

Son: तो अब मत जाना.
मुझे एक हफ्ते के लिए suspend कर दिया है।

Father: अबे, अब ऐसा क्या कर दिया तूने ?

Son: मुझे Principal के office में बुलाया था…
वहां Maths Teacher,
PT Teacher
और
Hindi Teacher भी था।

Father: अब Hindi Teacher क्या वहां अपनी ऐसी तैसी कराने आया था.?

Son: Exactly!
मैंने भी तो यही पूछा था !

Loading views...


पत्नी – आप मेरा जन्म दिन कैसे भूल गये…😡

पति – भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे…
तुम्हे देख कर ज़रा भी नही लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है….🤔

पत्नी (आंसू पोछते हुऐ)😢 –

😄सच्ची…….आपके लिये खीर ले कर आती हू…

सुखी संसार के सुत्र

Loading views...


जब तुम किसी Whatsapp Friend के घर पर जाओ

और अगर उसकी पत्नी तुम्हे देखकर अपने कपडे ठीक करने लगे,

तब समझ लेना की आपके सारे messages भाभीजी ने भी पढ़े है!!!

Loading views...

दोस्त:-भाई चेहरा सूजा सूजा क्यों लग रहा है तेरा? 😮

बुड़बक:- खुशी के मारे 😃

दोस्त:- ये कपड़े क्यों फ़टे है मगर? 😮

बुड़बक:- खुशी के मारे 😄

दोस्त:- रुक भाभी को बोलता हूँ 😬

बुड़बक:- अबे कितनी देर से बोल रहा हूं खुशी के मारे खुशी के मारे ,
तेरी भाभी खुशी ने ही तो मारा है इसलिए ये हालत है

Loading views...

एक मैथ के टिचर को

को जब लगा की

लडके मैंथ में

तेज हो गए हैं, तब

उन्होने क्विज़ करवाऐ

और एक सवाल पुछे

143=1432 सिद्ध करो

*हरियाणा का लड़का* – गलत सवाल हैं

*बंगाल का लड़का* – हो ही नही सकता

*यूपी का लड़का* – हो सकता हैें, पर मुझे आता नही

*RJ का लड़का* – मुझे MATH. आती ही नही

* बिहार का लडका* – Simple है

माना कि एक लडका

एक लडकी से प्यार

का इजहार करता हैं

तो वह कहता हैं I

I love you

वह लडकी भी उससे

उतनाही प्यार करती हैं

तो कहती हैं

i love you to

अत: दोनो का प्यार

बऱाबर हैं यानी

i love you =143

I love you to=1432

i love you=i love you to,,,, ,,143=1432 सिद्ध

टीचर बेहोश।

Loading views...


“लाली मेरे लाल की जित देखूं तित लाल।लालि देखन मै गयी मैं भी हो गयी लाल”*

लिखने वाले ने जो भी भाव रखा हो

लेकिन एक विद्यार्थी ने लिखा…..: *”इन पंक्तियों मे एक महिला जो कि दादी है, हॉस्पिटल मे अपनी नव जन्मी पोती को देखने गयी, कहती है ‘जिधर भी देखती हूँ सबके लाल पैदा हुए थे पर मेरे लाल के लाली पैदा हो गई, ये सोच कर मैं गुस्से मे लाल हो गयी'”* 😡

हिन्दी के गुरूजी सदमें में है कि नम्बर कितने दू चेले को.

Loading views...


Q:- औरतें मांग क्यूं भरती हैं ?
Ans:- औरतें मांग इसलिए भरती हैं ताकी लोगों को पता चल जाए की इस प्लाट की रजिस्टी हो चुकी है l
Q:- पुरूष मांग क्यूं नहीं भरता हैं ?
Ans:- पुरुषकभी मांग नहीं भरता क्योंकि ये तो गोचरभूमि है इसकी रजिस्टी नही हो सकती।
Q:- शादी के समय आपने देखा होगा वरमाला के समय जब दुल्हनऔर उसके साथ मे तीन चार और लडकियां आती है उसका क्या तात्पर्य है ?
Ans:- उसका तात्पर्य है कि जिस प्लाट की रजिस्टी हो रही होती हैं उस नक्शे में आसपास खाली प्लाट दिखाने पड़ते है, इसमे भी एक समस्या है कि कुछ की रजिस्ट्री हो चुकी होती है और कुछ पर अवैध कब्जा चल रहा होता हैं।

Loading views...

*मार्क ज़करबर्ग* की कार दिल्ली में एक दिल्ली वाले की कार से टकराई …
*दिल्लीवाला आदमी* गुस्से में – तू जानता है मेरा बाप कौन है???

*मार्क* – हाँ ! तेरा बाप जसपाल सिंह है। उसके 237 दोस्त है। जिसमें 35 लेडीज हैं। इसमें 10 का तेरी माँ को नहीं पता। उसका पिछला holiday Thailand में था। और वहाँ उसने….

दिल्ली वाला आदमी…. बस कर यार गलती मेरी ही थी।

Loading views...


बीवी : अब हद हो गई.. मैं अपनी माँ के घर जा रही हूँ और कभी वापस नहीं आऊंगी।😒

पति हँस हँस कर गिर पड़ा।😝

पत्नी इसमें इतना हँसने की क्या बात है? 😏

पति : जाने से पहले एक खबर सुनती जाओ
कल तुम्हारी माँ भी तुम्हारे पापा से लड़कर अपने मायके चली गई है

Loading views...

एक बार एक अध्यापक अपनी चारपाई पर मच्छर दानी लगा कर लेटा हुआ था
उसकी मच्छर दानी में एक छेद था
मच्छर बार बार उसके अंदर घुस जाते थे
अध्यापक परेशान उसका दिमाग खराब हो गया
उसने मच्छर दानी में एक छेद और किया
और आर पार उन दोनों छेदों में पाइप डाल दिया
अब साले मच्छरों का दिमाग खराब इधर से घुसे और उधर निकल जाए

😀गुरु तो गुरु ही होता है

Loading views...

वो उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहे था
एक मेढक निकल कर बोला
पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले
अपनी वाली के चक्कर मे
मेरी वाली का सिर फोड दिया।

Loading views...