Sub Categories

उनकी गलियो से गुजरना तो बहुत आम था…
बहाना भी एक कि कोई बेहद जरुरी काम था…



घर में अगर मच्छर ज्यादा हो गए हो तो
उन्हें अलग-अलग जाति-धर्म में बाँट दीजिये…
एक दूसरे को काटकर मर जायेंगे

अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से रात को चोरी छुपे बात करने वाले,
.
.
थोड़ी सी खटपट होते ही मोबाइल तकिये के नीचे ठूस के,
ऐसे साँस रोक के सो जाते हैं कि क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझ कर आगे बढ़ जाएँ..!

ये जो रात की बाते हैं
सब राज़ की बाते हैं;
उजाले में जो कह ना सके
कुछ इसी मिज़ाज़ की बाते हैं


सॉरी बोलने से कुछ नहीं,
होता
.
.
जो बात दिल पे लगती हैं ना,
वो आसानी से भुलाई नहीं जाती,”।।

मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले..
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले..


ਯਾਰੀਆਂ ਦੇ ਜਦੋਂ ਕਿਤੇ ਹੋਣੇ ਚਰਚੇ_
ਮਿੱਤਰਾਂ ਦੀ ਗੱਲ ਏ ਜਮਾਨਾ ਕਰੂਗਾ


हर इंसान, बहुत कुछ पाना चाहता है
जो वह चाहता क्या वो मिल जाता है
.
जो मिले उसी में हीें खुश रहना सीखो
जो तुम्हे मिला, हर कोई नही पाता है

मरने का मज़ा तो तब है,
जब कातिल भी जनाजे पे आकर रोये.

तख्तो-ताज की चिँता तो बादशाहो को होती है
.
हम तो अपनी रियासते अपने साथ लेकर घुमते है


मुझे मोहब्बत हैँ तुम्हारे जिस्म से,
ये ख्याल भी तुम्हेँ कैसे आया….
उस दिन लौट आना ऐ हसीन,
जब जिस्म का साथ छोङ दे तुम्हारा साया…..


~Jis Ne Choer Diya Mujhy Puraney Saal Ki Tarha,
Usey Naya Saal Bhi Mubarak Naye Yaar Bhi Mubarak .. ‘

Jis Pal Aap Dil Se Muskuraoge,
Apni Hasi Me Hamari Jhalak Pawohe,
Na Samazna Ke Saath Chhod Diya Humne,
Palat Kar Dekhoge To Har Raah Par Hume Pawoge. . .


Woh meri soch k parday mein chupa betha hai,,,
main kisi aur ko sochon bhi to sochon kaise….?

जब दुशमन पत्थर मारे तो उसका जवाब फूल से दो..
मगर वो फूल उसकी कब्र पर होना चाहिये…..

सोने को बिस्तर नहीं पर
इरादे हमारे फिर भी बड़े ढीठ हैं,
सोने दो मुझे अपने ऊपर..
बिस्तर से बड़ी तो तेरी पीठ है ।