Sub Categories

~Gar Tum Jo Saath Aa Gey Hote,

Ziindagi Har Tarah Se Mumkin Thi .. ‘



~Zara Sa Baat Karne Ka Saleeqa Seekhlo,
Idar Tum Lab Hilatey Ho Udr Dil Toot Jaya Kartey Haii .. ‘

ना तुझको खबर हुई ना ज़माना समझ सका,

हम तुझ पर, चुपके-चुपके से कई बार मर गये..

~Dushmano Se Muhabbat Hone Lagi Hum Ko
Jese Jese Apno Ko Azmate Chale Gaye..^


Gustakhi ye hai hamari..
Har kisi se rishta jod lete hai..
Log kehte hai mera dil pathar ka hai..
Lekin…..aye dost…
Kuch log aise bhi hai jo ise bhi tod dete hai.

उधर 72 हूरों के मैनेजर ने भारत हमले पर कड़ी आपत्ति जताई है।।

उसका कहना है कि भारत ने बिना ऑर्डर दिए ज्यादा माल डिलीवर कर दिया गया अब इत्ती जल्दी इत्ती हूरों का इंतजाम हम कैसे करें।।


भगवान ने एक *बुढे* से पूछा :अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है।

कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी।

तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूँ।

या तो याददाश्त खो जाएगी ,
या हाथ पैर काँपेंगे।

*बुढे* ने *मित्र* से पूछने की इजाजत लेकर *मित्र* से पूछा, *मित्र* ने कहा कि हाथ पाँव काँपने की बीमारी माँगना,

क्योंकि
गिलास में से एकाध *पेग* छलक जाए तो कोई बात नहीं।
पर
*बोतल* रखी कहाँ हैं,ये ही भूल जाओ तो *भारी मुश्किल* हो जाएगी


दश्त था, सेहरा था, तन्हाई थी, वीरानी थी,
अपने ही अपने नही थे…बस यही हैरानी थी.

मौहब्बत की मिसाल में,बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है,किसी बेगुनाह के लिए ।

जो अपने कदमों की काबिलियत
पर विश्वास रखते हैं,

वो ही अक्सर मंजिल
पर पहूँचते है…🙌


बिछड़े थे किस गुरूर से वो भी तो याद कर,
आए जो अब आँख में आँसू,फिज़ूल हैं…!!


कोई मुझे पंसन्द करे या नापंसन्द मुझे कोई फर्क नही पडता क्योकि
मै पंसन्द करने वालो के दिल मे रहता हूँ
और
नापंसन्द करने वालो के दिमाग मे

दो जिगरी दोस्त

*दारू* पीने के बाद

*सिगरेट* फूंकने की प्रक्रिया समाप्त कर चुके थे।

*रजनीगंधा* की पुड़िया फाड़ते हुए और उसमें

*तुलसी* रगड़ते हुए
बहुत ही धीर गंभीर मुद्रा में बात कर रहे थे

.
.

.
.
.
*मैगी* मत खाया कर बे …!

*मैदा* होता है बहुत नुक़सान करती है शरीर में…! 😂


एक बार एक व्यक्ति मरकर नर्क में

पहुँचा, तो वहाँ उसने देखा कि प्रत्येक

व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने

की छूट है । उसने सोचा,

चलो अमेरिका वासियों के नर्क में जाकर देखें,

जब वह वहाँ पहुँचा तो द्वार पर पहरेदार से

उसने पूछा – क्यों भाई अमेरिकी नर्क में

क्या-क्या होता है ? पहरेदार बोला – कुछ खास

नहीं, सबसे पहले आपको एक इलेक्ट्रिक

चेयर पर एक घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा,

फ़िर एक कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे

लिटाया जायेगा, उसके बाद एक दैत्य आकर

आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोड़े बरसायेगा…

!यह सुनकर वह व्यक्ति बहुत घबराया और

उसने रूस के नर्ककी ओर रुख किया,

और वहाँ के पहरेदार से

भी वही पूछा, रूस के पहरेदार ने भी लगभग

वही वाकया सुनाया जो वह अमेरिका के नर्क

में सुनकर आया था । फ़िर वह व्यक्ति एक-

एक करके सभी देशों के नर्कों के दरवाजे

जाकर आया, सभी जगह उसे भयानक

किस्से सुनने को मिले । अन्त में

जब वह एक जगह पहुँचा,

देखा तो दरवाजे पर लिखा था “भारतीय नर्क”

और उस दरवाजे के बाहर उस नर्क में

जाने के लिये लम्बी लाईन लगी थी, लोग

भारतीय नर्क में जाने को उतावले हो रहे थे,

उसने सोचा कि जरूर यहाँ सजा कम मिलती

होगी… तत्काल उसने पहरेदार से

पूछा कि सजा क्या है ? पहरेदार ने

कहा – कुछ खास नहीं…सबसे पहले

आपको एक इलेक्ट्रिक चेयर पर एक

घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा, फ़िर एक

कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे लिटाया

जायेगा, उसके बाद एक दैत्य आकर

आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोडे

बरसायेगा… ! चकराये हुए व्यक्ति ने

उससे पूछा – यही सब तो बाकी देशों के नर्क

में भी हो रहा है, फ़िर यहाँ इतनी भीड

क्यों है ? पहरेदार बोला – इलेक्ट्रिक चेयर

तो वही है, लेकिन बिजली नहीं है, कीलों वाले

बिस्तर में से कीलें कोई निकाल ले गया है,

और कोडे़ मारने वाला दैत्य

सरकारी कर्मचारी है, आता है, दस्तखत

करता है और चाय-नाश्ता करने

चला जाता है…और कभी गलती से

जल्दी वापस आ भी गया तो एक-दो कोडे़

मारता है और पचास लिख देता है..

.चलो आ जाओ अन्दर !!!
East or West, India is The Best…..

टीचर: आग 🔥क्या है?

स्टूडेंट : आग वो है जो आपकी लव मैरिज का सुनते ही आपके रिश्तेदारो को लगती है,,,,,,,!!!!

😜😁😂

बाबा रामदेव ने कहा
“ठण्ड से बचने के लिए पानी मैं
आजवाइन डालकर पिए ”

कुछ भक्तों ने ये समझा पानी मैं
आज Wine डालकर पियें।

अब सब अच्छा फील कर रहे हैं।