Sub Categories

हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को*
*पसंद करो ….*
*जिनका दिल*
*चेहरे से ज्यादा खुबसुरत हो.



कभी किसी के जज्बातों का
मजाक ना बनाना…. ना जाने कौन सा दर्द
लेकर कोई जी रहा होगा..

वो मोहब्बत भी जहर बन जाती है…..
अगर किसी को हद से ज्यादा चाहो……

Kisi kee yaad dil mein aaj bhi hain,
Bhool gaye wo magar pyaar aaj bhi hain,
Hm khush rehne ka dawa to krte h magar
Unki yaad mein behte aansu aaj bhi hain!


~Hamesha K Liye Apne Paas Rakh Lo Na Mujhe,
Koii Poochey To Keh Dena Dil Hai Mera .. ‘

~Nahi Haii Meri Fitrat Mein Yeh Adaat,

Warna Teri Tarah Badlna Mujhe Bhii Aata Haii .. ‘


Santa jab bhi kapde dhota, baarish ho jaati…
Ek din dhoop nikli… Usne bhagwan ka shukrya kiya aur dukaan se surf lene gaya…
.
.
Tabhi achanak zor zor se badal garajney lagey…
Santa fatafat aasman ki taraf muh kar ke bola…
“kidhar..??
.
.
mai­ to biscuit lene aaya hu… 😛 😀 😀


लड़का बोला : दिलरुबा
लड़की बोली : पिज़्ज़ा खिला

लड़का बोला : पैसे नहीं
लड़की बोली : कैसे नहीं

लड़का बोला : महंगाई है
लड़की बोली : तो फिर आज से तू मेरा भाई है.

जाड़ की प्रोब्लम चैक करवाने आया था एक प्राइवेट अस्पताल मैं …

डॉक्टर के रूम के सामने बैठ्या अपणी बारी की इंतजार करूं था … जब्बे रूम के बाहर लगी नेम प्लेट पै नजर पड़ी …

डॉक्टर नंदिता गुप्ता

दिल की धड़कन थोड़ी तेज हो गई … म्हारी क्लास की सबतै खूबसूरत छोरी थी वा , मेरा बी क्रश थी वा पर हाए रै शर्म कदे कहण की हिम्मत ई ना होई …

मेरा नंबर आ गया … सामने कुर्सी पै बैठी थी वा , प्यारी प्यारी आँखो पै चश्मा चढ़ गया था , गाल पहले तै मोटे अर थोड़े लाल हो गए थे … कमर बी थोड़ी भारी हो गई थी …

फेर बी जबर्दस्त लगरी थी …

चैकअप के बाद वा दवाई की पर्ची बणान लाग्गी तो मैं बोल्या :- नंदिता नाम है ना तेरा …

उसके गुलाब की पंखड़ियों जैसे होंठो मैं हरकत सी होई :- जी

… MASD स्कूल में पढ़ती थी ना तुम

अचानक उसनै अपनी हिरणी जैसी आंखे उपर ठाई अर बोली :- हांजी वहीं पढ़ी हूं ,

… 2001 में प्लस टू किया था

अपनी परियों जैसी जुल्फें झटक के बोली :- अरे आपको कैसे पता सब …

मैं अपनी आंखे उसकी आंखों मैं डाल कै रोमांटिक सा होकै बोल्या :- याद करो नंदिता उसी स्कूल में था मैं भी …

आगे तै वा मोटी
थुलथुल
धोली भैंस
आंधी चश्मिश
बोली :- ओह अंकल … सॉरी … सर कौनसी क्लास को पढ़ाते थे आप …

बड़े बेआबरू हो के तेरे कूचे से हम निकले …

दो बच्चे आपस में बातें कर रहे थे।

पहला बच्चा: मेरे दादा जी 50 लाख रुपये छोड़ कर मरे थे।

दूसरा बच्चा: इसमें कौन सी बड़ी बात है मेरे दादा जी सारी दुनिया छोड़ कर मरे थे।


अचानक से एक लड़की आयी बोली.. मैं आपको बहुत दिनों से देख रही प्यार हो गया है… चलिए कॉफी पीते हैं…
कॉफी पीने के बाद बोली… कैमरे में देखकर हाथ हिलाइये… It’s a prank…
अभी मैं थाने में हूँ… और लड़की हॉस्पिटल में है।


जनसंख्या को काबू मे करने के लिये सरकार ने
नया कानून बनाया है।
4 बच्चे पैदा करने वाले हसबैंड को 6 महीने की सजा,
8 बच्चे पैदा करने पर तीन साल की सजा, और यदि 12 बच्चे पैदा किये तो पडोसियों को भी 5 साल की
सजा होगी क्योंकि सरकार का मानना है कि
एक अकेले हसबैंड के बस की बात नहीं है।

मंजिल नजदीक ही थी कि बीच में तूफ़ान आ गया …!!
फिर जो मुझ पर गुज़री वो किनारों से पूछ लेना …!!


तु क्या हमारी बराबरी करेगी ‪पगली
हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो भी लोगों की लिए
पोज़ बन जाती है..।

टूथपेस्ट में नमक,हल्दी,लौंग आने लगे हैं
बस उसमे तेजपत्ता,हींग,जीरा,धनिया भी मिला दें तो मैं सब्जी में मसालों की जगह टूथपेस्ट ही डालूँगा

बेबसी हैं
उदासी हैं और दर्द हैं
सब हैं मेरे पास बस इक तुम ही नहीं हो…!!