किसी को बुरा मत कहो
किसी की चुगली मत करो
किसी आचछे ईंसान के बारे
मे गलत मत बोलो
जो लोग आचछे होते
है वो किसी की भी बुराई नही करते है

Loading views...



जीवन के नियम भी ‘कबड्डी के खेल’ जैसे हैं
सफलता की लाइन टच करते ही
लोग आपकी ‘टाँग खींचने’ लग जाते हैं

Loading views...

हा में गरीब हूं
*शुक्र है कि मौत सबको आती है*
*वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते*
*कि गरीब था इसलिए मर गया…!!*

Loading views...

जिंदगी मैं कितना भी समेट लो..
मगर हाथों से फिसलता ज़रूर है..
ये वक्त है साहब..
एक ना एक बदलता तो ज़रूर है..

Loading views...


बुरे में अच्छा ढूंढोतो कोई बात बने..
अच्छे में बुराई ढूंढना
तो दुनिया का रिवाज है।”

Loading views...

लोगो के दो विचार होते है!
एक खुद के लिये
एक दूसरे के लिये

Loading views...


बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
…..ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
……..अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
…………जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं ।

Loading views...


अजीब सौदागर हैं यह वक़्त भी,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
अब अमीरी का लालच देकर जवानी छिन रहा हैं…!

Loading views...

नन्हीं नन्हीं बच्चियों को चार किताबें पढने दो साहब !
कोख से बच आई हैं, दहेज से भी बच जायेगी !!”👧

गंदी सोच और नियत जहन की ही होती है…
वरना अंगों की बनावट तो बहन की भी होती है!!

Loading views...

क्या खूब मजबूरी है गमले में लगे पेड़ों की…
हरा भी रहना है और बढ़ना भी नहीं….!!

Loading views...


*स्वर्ग का सपना छोड़ दो*,
*नर्क का डर छोड़ दो* ,
*कौन जाने क्या पाप ,*
*क्या पुण्य* ,
*बस…………*
*किसी का दिल न दुखे*
*अपने स्वार्थ के लिए* ,
*बाकी सब*
*कुदरत पर छोड़ दो*

Loading views...


जिदंगी में कभी किसी बुरे दिन से रूबरू हो जाओ
तो इतना हौंसला रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं ।

Loading views...

जो आज तेरे पास है वो हमेशा नहीं रहेगा,
कुछ दिन बाद तू आज जैसा नहीं रहेगा..!

Loading views...


हथेली पर रखकर नसीब,
तु क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है..
सीख उस समन्दर से,
जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है..!

Loading views...

अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैंl
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये

Loading views...

सूरत बदल रही है सिरत बदल रही है !!
कुछ मौसम ए उम्र और कुछ फितरत बदल रही है !!
बातो में अब तो मेरे वो सादगी नही रहती
इंसान ही हु मैं पर अब इंसानियत निकल रही है !!

Loading views...