“एक बार नही सौ बार कहेगें”

पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत पाकिस्तान का परमाणु बम नही
बल्कि भारत में रहने वाले गद्दार है…

Loading views...



पाकिस्तान मे दो चीज़ें हमसे बेहतर हैं।

एक:- पाकिस्तान ग़लत है, पर हर पाकिस्तानी अपने देश के साथ खड़ा है..!!

भारत सही है पर फिर भी कुछ भारतीय पाकिस्तान के साथ खड़े हैं..!!
मतलब, भले ही वहां आतंकवादी हो पर वहां देशद्रोही पैदा नहीं होते..!!

दुसरी:- जिन मूर्खों ने परमाणु परीक्षण से प्याज 80₹ Kg होने से “अटलजी” को खोया था, बता दूँ 100₹ kg प्याज, 300 ₹ kg टमाटर है पाक में, फिर भी वो लोग इमरान खान के साथ हैं !! प्याज़-टमाटर 300/KG हो गये, पर देश नहीं जलाया..!!. लेकिन भारत मे पेट्रोल में 5 पैसे क्या बढ़ते हैं लोग प्रधानमंत्री को जलाने लग जाते है।

Loading views...

यदि हर सुबह नींद खुलते ही आप अपने लक्ष्य के प्रति उत्साहित नहीं है तो…?
आप ज़िन्दगी जी नहीं रहे हैं सिर्फ काट रहे हैं…. !

Loading views...

समय हर समय को बदल देता है,

बस समय को थोड़ा समय चाहिए..
शुभ रात्री

Loading views...


कंजूस जैसा
कोई दाता नहीं है।

वह अपनी
सारी संपत्ति
दूसरों को देकर
चला जाता है।

Loading views...

कभी हम भी.. बहुत अमीर हुआ करते थे* *हमारे भी जहाज.. चला करते थे।*

*हवा में.. भी।*
*पानी में.. भी।*

*दो दुर्घटनाएं हुई।*
*सब कुछ.. ख़त्म हो गया।*

*पहली दुर्घटना*

जब क्लास में.. हवाई जहाज उड़ाया।
टीचर के सिर से.. टकराया।
स्कूल से.. निकलने की नौबत आ गई।
बहुत फजीहत हुई।
कसम दिलाई गई।
औऱ जहाज बनाना और.. उडाना सब छूट गया।

*दूसरी दुर्घटना*

बारिश के मौसम में, मां ने.. अठन्नी दी।
चाय के लिए.. दूध लाना था।कोई मेहमान आया था।
हमने अठन्नी.. गली की नाली में तैरते.. अपने जहाज में.. बिठा दी।
तैरते जहाज के साथ.. हम शान से.. चल रहे थे।
ठसक के साथ।
खुशी खुशी।
अचानक..
तेज बहाब आया।
और..
जहाज.. डूब गया।

साथ में.. अठन्नी भी डूब गई।
ढूंढे से ना मिली।

मेहमान बिना चाय पीये चले गये।
फिर..
जमकर.. ठुकाई हुई।
घंटे भर.. मुर्गा बनाया गया।
औऱ हमारा.. पानी में जहाज तैराना भी.. बंद हो गया।

आज जब.. प्लेन औऱ क्रूज के सफर की बातें चलती हैं , तो.. उन दिनों की याद दिलाती हैं।

वो भी क्या जमाना था !

और..
आज के जमाने में..
मेरे बेटे ने…
पंद्रह हजार का मोबाइल गुमाया तो..

मां बोली ~ कोई बात नहीं ! पापा..
दूसरा दिला देंगे।

हमें अठन्नी पर.. मिली सजा याद आ गई।

फिर भी आलम यह है कि.. आज भी.. हमारे सर.. मां-बाप के चरणों में.. श्रद्धा से झुकते हैं।

औऱ हमारे बच्चे.. ‘यार पापा ! यार मम्मी !
कहकर.. बात करते हैं।
हम प्रगतिशील से.. प्रगतिवान.. हो गये हैं।

कोई लौटा दे.. मेरे बीते हुए दिन।।

☔🙏
माँ बाप की लाइफ गुजर जाती है *बेटे
की लाइफ बनाने में……*
और बेटा status_ रखता है—
” *My wife is my Life*”
ईस पोस्ट को भेजने की कृपा करे जिससे सबके बचपन की याद की झलकिया आ

Loading views...


कार तो कोई भी खरीद लेगा।
पर तेरी औकात का पता इंसानियत से ही चलेगा।

Loading views...


समय अच्छा’ हो तो आपकी
गलती भी मजाक लगती है,

और

समय खराब हो तो आपकी मजाक भी गलती बन जाती है !!”

झुको उतना जितना सही हो.
बेवजह झुकना दूसरों के अहम् को बढ़ावा देता है

Loading views...

कक्षा में मास्टर जी ने पूछा-

“बच्चों, बताओ तो भारत के राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग है ?”

“तीन”। सारे बच्चों के स्वर कक्षा में एक साथ गूंजा।

शोर थमने के बाद एक सहमा-सा बच्चा धीरे धीरे खड़ा होकर विनम्र स्वर में बोला,

“मास्टर जी, पांच”।

सारे बच्चे यह सुन कर हँसने लगे।

मास्टर जी अपने गुस्से को दबाने की कोशिश करते हुए बोले :

“चलिए, आप ही सबको बता दीजिए कौन कौन से पाँच रंग है हमारे तिरंगे में”?

तिरंगे के नाम सुनने के बाद भी बच्चा धीरे धीरे बोलने लगा-“सबसे उपर केसरिया, उसके नीचे सफेद, सबसे नीचे हरा और बीच में एक चक्र जिसका रंग नीला है।”

मास्टर जी ने अपने हाथ दायें-बायें हिलाते हुए हल्के से ऊंची आवाज में पूछा-

“फिर भी तो चार ही हुआ। ये पांचवां रंग कौन सा है?”

मासूम बच्चे ने आंख झुकाए सरलता से उत्तर दिया-“वो है पूरे ध्वज में फैला हुआ लाल-लाल धब्बा, मुझे याद है मास्टर जी, जब मैंने पापा को अंतिम बार देखा था”

घर के आंगन में एक ताबूत के अंदर पापा एक वैसे ही ध्वज को ओढ़ कर सोये हुए थे।”🇮

कक्षा का शोर अचानक थम सा गया।
मास्टर जी का गुस्सा गायब हो चुका था।
गला भर आया था। कुछ बोल नहीं पाये।

सिर्फ हाथ के इशारे से सबको शाँत बैठने को कह कर सर झुकाए कक्षा के बाहर निकल आए
और
भीगी आँखों से आसमान के तरफ़ देखते हुए सोंचने लगे-

“तिरंगे में लगे खून के उन लाल धब्बों को हम कैसे भूल गए?

Loading views...

एक पार्क मे दो बुजुर्ग बातें कर रहे थे….
पहला :- मेरी एक पोती है, शादी के लायक है… MA किया है, नौकरी करती है, कद – 5″2 इंच है.. सुंदर है
कोई लडका नजर मे हो तो बताइएगा..
दूसरा :- आपकी पोती को किस तरह का परिवार चाहिए…??
पहला :- कुछ खास नही.. बस लडका MA /M.TECH किया हो, अपना घर हो, कार हो, घर मे एसी हो, अपने बाग बगीचा हो, अच्छा job, अच्छी सैलरी, कोई लाख रू. तक हो…
दूसरा :- और कुछ…
पहला :- हाँ सबसे जरूरी बात.. अकेला होना चाहिए..
मां-बाप,भाई-बहन नही होने चाहिए..
वो क्या है लडाई झगड़े होते है…
दूसरे बुजुर्ग की आँखें भर आई फिर आँसू पोछते हुए बोला – मेरे एक दोस्त का पोता है उसके भाई-बहन नही है, मां बाप एक दुर्घटना मे चल बसे, अच्छी नौकरी है, डेढ़ लाख सैलरी है, गाड़ी है बंगला है, नौकर-चाकर है..
पहला :- तो करवाओ ना रिश्ता पक्का..
दूसरा :- मगर उस लड़के की भी यही शर्त है की लडकी के भी मां-बाप,भाई-बहन या कोई रिश्तेदार ना हो…
कहते कहते उनका गला भर आया..
फिर बोले :- अगर आपका परिवार आत्महत्या कर ले तो बात बन सकती है.. आपकी पोती की शादी उससे हो जाएगी और वो बहुत सुखी रहेगी….
पहला :- ये क्या बकवास है, हमारा परिवार क्यों करे आत्महत्या.. कल को उसकी खुशियों मे, दुःख मे कौन उसके साथ व उसके पास होगा…
दूसरा :- वाह मेरे दोस्त, खुद का परिवार, परिवार है और दूसरे का कुछ नही… मेरे दोस्त अपने बच्चो को परिवार का महत्व समझाओ, घर के बडे ,घर के छोटे सभी अपनो के लिए जरूरी होते है… वरना इंसान खुशियों का और गम का महत्व ही भूल जाएगा, जिंदगी नीरस बन जाएगी…
पहले वाले बुजुर्ग बेहद शर्मिंदगी के कारण कुछ नही बोल पाए…
दोस्तों परिवार है तो जीवन मे हर खुशी, खुशी लगती है अगर परिवार नही तो किससे अपनी खुशियाँ और गम बांटोगे.

Loading views...


*रावण बनना भी कहां आसान…*

रावण में अहंकार था
तो पश्चाताप भी था

रावण में वासना थी
तो संयम भी था

रावण में सीता के अपहरण की ताकत थी
तो बिना सहमति परस्त्री को स्पर्श भी न करने का संकल्प भी था

सीता जीवित मिली ये राम की ही ताकत थी
पर पवित्र मिली ये रावण की भी मर्यादा थी

राम, तुम्हारे युग का रावण अच्छा था..
दस के दस चेहरे, सब “बाहर” रखता था…!!

महसूस किया है कभी
उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से
बारबार पूछ रहा था…..
*”तुम में से कोई राम है क्या ❓”*

Loading views...


आइये 25 दिसंबर से 1 जनवरी 2018 तक… पर्यावरण बचाने का संकल्प लें।

1.देश मे व विदेश में पटाके न फोड़े व प्रदूषण कम करें।

2.मोमबत्ती प्रार्थना में व्यर्थ न जलाएं, गांव में इसे बांटें जिससे किसी का अंधेरा दूर हो।

3. सांता के कपड़े बनाकर हर दुकान में, गिरिजाघर में, मॉल में न टांगे, इससे गरीबों के कपड़े बनाये।

4. क्रिसमस ट्री बनाने में सामग्री व्यर्थ न गंवाएं, अस्पताल में गरीब मरीजों को धन की मदद करें।

एक विचार यदि अच्छा लगे तो औरों को भी बताएं, आखिर सभी धर्मों का फर्ज बनता है हर बार हिन्दू त्योहारों पर ही क्यों त्याग की भावना आये। सभी धर्म एक समान है। बोलो भारत माता की जय, विश्व का कल्याण हो, लोगो मे सद्भावना हो।

Loading views...

ना मस्जिद की बात हो, न शिवालों की बात हो,

प्रजा बेरोज़गार है, पहले निवालों की बात हो 👫

मेरी नींद को दिक्कत, ना भजन से.. ना अज़ान से है,

मेरी नींद को दिक्कत, मरते हुये जवान और खुदकुशी करते किसान से है 😢

किसी के बुझते चूल्हे में हवा लगाकर तो देखो,
किसी के पांव के छालों पर दवा लगाकर तो देखो ❤️

किसानों की मेहनत पर उंगलिया उठाने वालों,
समझ में आ जाएगा मूल्य भी फसलो का,

जरा कभी खेतो में भी CCTV कैमरे लगाकर तो देखो

Loading views...


मेरी पोस्ट बूरी लगे तो l am Really sorry Sorry Sorry 😢
लड़कीया ज़रूर पड़े
दिल को छूने वाली पोस्ट है…..

गर्ल _ बाबू यह क्या कर रहे हो

Boy – शादी के बाद जो पति करता है .. अपनी पत्नी के साथ..

Girl – तो अभी क्यू..

Boy – तो मैं क्या गलत कर रहा हूँ .. जो शादी के बाद करते है वो मैं पहले कर रहा हूँ .. मैं तुम्हारा पति हूँ मेरा हक़ है.. शादी से पहले ..

Girl – यह अच्छी बात नही.. पर शादी तो नही हुई ना ..

Boy – तू सोच रही है ना मैं टाइम पास कर रहा हूँ मैं तुझे अपनी पत्नी समझता हूँ .. तुम तो , ओके आज के बाद तुझे टच भी नही करूँगा ..,

Girl – बाबू sorry .. मैं तुम्हारी हूँ. मुझ पर सिर्फ तुम्हारा ही अधिकार है. जो चाहे वो कर सकते हो.. sorry

Boy – Thankyou my sweet wife..

2 महीने के बाद..,

Girl – बाबू मैं प्रेग्नेन्ट हूँ.?

Boy – क्या,

Girl – प्लीज मुझसे शादी करलो..,

Boy – पागल हो गयी हो क्या?
अभी नही कर सकता शादी.. मैं जोब भी नहीं करता..एक काम करो हॉस्पिटल जाके Abortion karwa lete हैं.?

Girl – नहीं एक मां अपनी ही बच्ची को नही मार सकती.,

Boy – ठीक है यह डिसाइड करलो की तुम्हें यह किसी और का बच्चा चाहिए.?

या मैं ..,

Girl – क्या किसी और का बच्चा??
वाव बहुत अच्छा यह ही सुनना बाकी रह गया था .,

Boy – और नहीं तों क्या ? जो लड़की शादी से पहले ही मेरे साथ रिलेशन्स रख सकती है..

तो क्या गारंटी है की किसी और के साथ नही कर सकती हो..
किसी और का बच्चा नही हो सकता क्या गारंटी है.?

Girl – छि कुछ तो शर्म करो .. भगवान सब देख रहे है..माफ़ नही करेंगे तुम्हें .,

Boy – सुनो आज़ से अपनी सकल मुझे मत दिखना किसी और के बच्चे को मेरा नाम दे रही हो ..छि कितनी घटिया है तू..,

Girl – (jor jor से रोने लगती है) ठीक है…
बहुत पछतायेगा तू.. (crying)

(Girl बहुत रोने लगती है और Mom Dad ने उसको घर से निकाल दीया… वो अकेली इधर उधर घूमती रही पर किसी ने उसे हेल्प नही की एक दीन एक कार के सामने आ गयी और उसकी Death हो गई.)

पर उस बच्ची की क्या गलती थी जो दुनिया में आने से पहले ही आँख बुझा दी.?

गलती दो प्यार करने वाले करते है. पर सजा किसी और को मिलती है …

और एक बात boys से कहना चाहता हु मैं
ये जो_ girls होती हैं ना इन्हें अपनी इज़त अपनी जान से भी ज़्यादा प्यारी होती हैं..,

ये हम boyz पे इसलिए भरोसा नही करती हैं के हम बहुत cute हैं बल्कि इसलिए करती हैं .

वो समझती हैं हम भी उनसे सच्चा प्यार करते हैं उनको क्या पता हैं के कुछ boys सिर्फ और सिर्फ girls को यूज़ करने के लिए ही प्यार करते हैं ..,

मर्द की मर्दानगी ओरत की इज़त लुटने से नही बढ़ती हैं बल्कि उनकी इज़त करने से बढ़ती है!
कुछ गलत लिखा हो तो नादान समझ कर माफ़ कर देना…..😢😢😢thank you.

Loading views...

मंज़िल पाना तो दूर की बात अगर ऐसे ही
Ego में रहोगे तो रास्ते भी नहीं दिखेंगे 😏

Loading views...

मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उमर बिताना ही जिन्दगी नहीं होती,
खुद से भी ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का,
क्यूंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती !!

Loading views...