मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है ,
तोड़ने वाले को नहीं।

Loading views...



ज़िन्दगी कभी आसान नहीं होती .. उसे आसान बनाना पड़ता है…
कुछ नज़रअंदाज़ करके
कुछ बर्दाश्त करके

Loading views...

*जिदंगी मे अच्छे लोगो की*
*तलाश मत करो*
*खुद अच्छे बन जाओ*
*आपसे मिलकर शायद*
*किसी की तालाश पूरी हो।*

Loading views...

“मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है ,
तोड़ने वाले को नहीं।”

Loading views...


मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है-
‘ उम्मीद ‘ !!
जो एक प्यारी सी ‘मुस्कान’ देकर…
कानों में धीरे से कहती है-
” सब अच्छा होगा !! “

Loading views...

*रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,*
*लेकिन मुस्कुराने से…*
*पराये भी अपने हो जाते हैं !*
*मुझे वो रिश्ते पसंद है,*
*जिनमें ” मैं ” नहीं ” हम ” हो !!*
*इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,*
*उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही…*

Loading views...


आज के विचार 🙂
कल क्या होगा..
कभी मत सोचो !!
क्या पता कल वक्त खुद
अपनी तस्वीर बदल दे !!!

Loading views...


जिंदगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
क्योंकि
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं.

Loading views...

जीवन मिलना यह भाग्य पर निर्भर है,
किंतु मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में ज़िंदा रहना
यह अपने कर्मों पर निर्भर है

Loading views...

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया |

Loading views...


जिंदगी उसी को आज़माती है, जो हर मोड़ पर चलना जानते है,
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है !
पर जिंदगी उसी की है जो सब कुछ खोकर भी मुस्कुराता है।

Loading views...


समझ नही आता * जिंदगी तेरा फैसला… ; एक तरफ तू केहती है ;
सबर का फल मिठा होता है ; और दूसरी तरफ Zindagi केहती है., वक्त किसी का इंतजार नही करता……!!

Loading views...

बुरा वक्त तो सबका आता है,
इसमें कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है .

Loading views...


अपनी ज़ुबान की ताक़त उन ‘माँ-बाप’ पर कभी मत आजमाओ..
जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया है..

Loading views...

ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है !.
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है…!

Loading views...

पति के लिए पत्त्नी रानी, हो या ना हो.!
लेकिन एक पिता के लिए
उसकी बेटी हमेशा राज_कुमारी ही होती है

Loading views...