दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे
Loading views...
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे
Loading views...
मुझे यह बात परेशान नहीं करती कि किसीने मुझे धोखा दिया,
मुझे यह बात परेशान करती है कि अब मैं उस पर भरोसा नहीं कर पाउँगा !!
Loading views...
बहुत तकलीफ होती है,
.
जब तुम सबसे बात करते हो,
.
सिर्फ मुझे छोड़कर….
Loading views...
“मंजिल” भी उसकी थी.. “रास्ता” भी उसका था..
एक मैं “अकेला” थी बाकी “काफिला” भी उसका था..
..
साथ-साथ “चलने” की सोच भी उसकी थी..
फ़िर “रास्ता” बदलने का “फ़ैसला” भी उसका था..
Loading views...
कितने ऑसूओ के घूट पी चुका हुं ;
अब कोई जहर भी देदे तो सायद हम मरेगे नही !!!
Loading views...
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में की,
मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया ।।
Loading views...
कोई लौटादे वो प्यारे-प्यारे दिन..
कटती नहीं रातें उसके बिन..
Loading views...
“इस से ज्यादा और क्या सजा दें हम अपने आप को,
क्या इतना काफ़ी नही है कि तेरे बगैर रहने लगे है
Loading views...
मेरी मौत की खबर देना उन्हे मगर इन
अल्फ़ाज में…
तुम्हारे लिये रोया और चुपचाप सो गया
Loading views...
एक बात कहूँ
ये जो बोलते है ना हमे कोई फरक नही
पड़ता
वो अंदर से बहुत टूटे हुए होते है
Loading views...
सॉरी बोलने से कुछ नहीं,
होता
.
.
जो बात दिल पे लगती हैं ना,
वो आसानी से भुलाई नहीं जाती,”।।
Loading views...
सच मे इंसान टूट जाता हूं
जब किसी को हम #बहुत प्यार करे
बदले में धोखा मिले तो
Loading views...
जो ज़िन्दगी का हिस्सा नहीं बनते
वो शायरी बन कर रह जाते हैं
जो एहसास मुक्कमल नहीं होते
वो पलकों में ख्वाब सजाते है
Loading views...
माना की आज हम अकेले रह गए….!!
जुदाई के आँशु आंखों से बह गए….!!
रोते हुए को कौन चुप करा सकता है….!!
जो चुप कराते थे वही रोने को कह गए….!!
Loading views...
आज गुजर रहा था तेरी गली से,
सोचा उन खिडकियों को सलाम कर लूँ जो कभी मुझे देखकर खुला करती थी !!
Loading views...
टूटता hua तारा “Sabki” ख्वाहिश
“पुरी” karta hai…
क्योंकी “Usse” टूटने
वालो ka
दर्द”मालूम” rehta hai
Loading views...