मेरी हर नजर में बसी है तू,❤
मेरी हर कलम पे लिखी है तू,😘
तुझे सोच लूँ तो गजल मेरी,
न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू

Loading views...



बड़ी बारीक़ी से पढ़ लेते है वो ख़ामोशी मेरी,
बार बार यू मुझे अपना बनाना उन्हें बख़ूबी आता है।।

Loading views...

देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।

Loading views...

Humdum To Sath Sath Chalte Hain,
Raaste To Bewafa Badalte Hain,
Tera Chehra Hai Jab Se Aankhon Mein,
Meri Aankhon Se Log Jalte Hain.

Loading views...


मत दे दुआ किसी को अपनी उमर
लगने की, यहाँ ऐसे भी लोग है जो तेरे
लिए जिन्दा हैं

Loading views...

उस सपने वाले चुम्मे का भी क्या बखान करे यारो ,
उसके आगे तो सुबह की चाय भी फीकी लग रही है

Loading views...


वो लाख तुझे पूजती होगी। मगर तू खुश न हो ए खुदा,
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए.

Loading views...


~ Pyaar Kartii Hoon IsLiiye
Fikar
Kartii Hoon
Nafrat Karugii Toh
Zikar
Bhi Nahi Karugii .. ‘

Loading views...

Teri berukhi ko bhi rutba diya humne.
Pyar ka har farz ada kiya humne.
Mat soch ke hum bhool gaye hain tujhe;
aaj bhi khuda se pehle tujhe yaad kiya humne

Loading views...


-Mujhe Tum Achey Ya Burey Nahii Lagtey
Mujhe Tum Khoobsurat Ya Badsurat Nahii Lagtey
Mujhe Tum Siirf Mere Lagtey Ho .. ‘

Loading views...


उजालो में रह कर अंधेरा माँगता हूँ,
रात की चाँदनी से सवेरा माँगता हूँ,
दौलत शोहरत की नही ज़रूरत,
मैं तो हर सांस मे तेरा बसेरा माँगता हूँ!!
गूड मॉर्निंग

Loading views...

तुम्हे हक है अपनी जिन्दगी जैसे चाहे जीयो तुम,
ज़रा एक पल के लिये सोचना मेरी ज़िन्दगी हो तुम…

Loading views...


~Main Tum Se Kuch nhi Kehti Faqat,
Itni Guzarish Hai Bas Utni Baar Mil Jao K Jitna Yaad Atey Ho ..’

Loading views...

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल ❤ से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल ❤ में होती है..

Loading views...

मीलों दूर से, मुझे कोई महसूस कर रहा है,
एक दिल है , जो मुझे मोहब्बत खूब कर रहा है.

Loading views...