पापा और 12 साल का बेटा एक होटल में गए,

पापा- वेटर एक बियर 🍺 और एक आईसक्रीम लाओ 🍦,

बेटा – आईसक्रीम 🍦 क्यों पापा, आप भी बियर 🍺 लीजिये ना,

दे..चप्पल 👟..पे..चप्पल 👟.

Loading views...



एक दिन गट्टू किसी लड़की से फोन पर बात कर रहा था कि तभी उसकी बीवी वहां आ गयी।

बीवी (गट्टू से) : फोन पर इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो ?

गट्टू : बहन है

बीवी : अच्छा, तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए बात कर रहे हो ?

गट्टू : तेरी बहन है, इसलिए

(गट्टू की बीवी पिछले दो घंटे से उससे झगड़ा कर रही है)

Loading views...

एक बार कक्षा छठी में चार बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,

.
.
.
.
.
.
.

.
.

अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।

स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे,

जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।

चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा –

दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?

पहले बच्चे ने कहा,

मुझे लगता है -“विचार”सबसे तेज होता है,

क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।

प्राचार्य ने कहा – ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।

दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है –

“पलक झपकना” सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकते”कार्य हो गया ।

प्राचार्य बोले – बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।

तीसरे बच्चे ने कहा –

“बिजली”, क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..

अब बारी आई चौथे बच्चे की ।

सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,

क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।

चौथे बच्चे ने कहा –

सबसे तेज होते हैं “दस्त”.

सभी चौंके

प्राचार्य ने कहा – साबित करो कैसे ?

बच्चा बोला,

कल मुझे दस्त हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,

जब तक कि मैं कुछ ” विचार ” कर पाता,

या “पलक झपकाता”

या कि “बिजली” का स्विच दबाता

दस्त अपना “काम” कर चुका था ।

Techer abhi tak koma main hai.

इस असाधारण सोच वाले बालक को ही प्रथम घोषित किया गया।

Loading views...

…हर गलती सिर्फ सोरी बोलने से माफ़ नहीं☝ हो जाती,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है.

Loading views...


Santa, Banta Dono Bhai Same Class Me The
Madam-Tum Dono Ne Father Name Alag Kyu Likha
Both-Madam Tusi Fir Kahoge Nakal MaarLi, Isliye

Loading views...

एक पागल भैंस के ऊपर बैठकर घूम रहा था।
दूसरा पागल बोला: तुझे पुलिस पकड़ेगी।
पहला पागल: क्यों?
दूसरा पागल: अबे हेल्मेट नहीं पहना।
पहला पागल: अबे नीचे देख, four व्हीलर है

Loading views...


*गांव की पत्नी हो तो एक परेशानी ये है कि…..*

*अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सर रखो तो वो जुएँ देखने लगती हैं…!!!*

Loading views...


एक छोरा अपने बापू के पीछे खाट पे बीडी पी रहा था

उसकी माँ उसने देख कै बोली — देख कमीण अपने बापू के पीछे बैठ के बीडी पीवै सै तनै डर ना लागता


छोरा — डरना के है ये बापू है कोई
पैट्रौल पम्प थोडी सै जो आग पकड लेगा

Loading views...

यहाँ ज़िन्दगी
किस राह पर चल रही इसका पता नहीं है —

.
.
.
.

और फ़ोन saala
गूगल मैप को
अपडेट करने को बोल रहा है–😂

Loading views...

Boy: Sir, I want to marry your daughter.

Father: How much do you earn , I give her 25000 pocket money

Boy: Woh pakad ke 26000 Uncle.
😄😆

Loading views...


*”सदा ख़ुश रहो”*
कुछ लोगों की शादी इसी आशीर्वाद के कारण नहीं हो पाती है.

Loading views...


IPL खत्म 😒
वर्ल्ड कप खत्म😒
इलेक्शन खत्म😒
पप्पू गायब😒

हमें लगा साला जिंदगी से
मनोरंजन ही खत्म😒
पर तभी Zomato ने
जिम्मेदारी संभाल ली।

-भगवान के घर देर है
अंधेर नही..

Loading views...

खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
वाह वाह
फिर रस्ते पे जाके देखा तो खिडकी मै कोई नही था

Loading views...


पप्पू मंदिर के बाहर टहल रहा था
.
भिखारी – बेटा तेरी जोड़ी सलामत रहे
.
पप्पू – अंकल मैं तो सिंगल हूँ
.
.
.
भिखारी – मैं जूतों की जोड़ी की बात कर रहा हूँ बेटा
.
.
पप्पू बेहोश

Loading views...

पती बीवी से: हमारा बच्चा यही से बाहर आयेगा, है ना?
बिवी मुस्कुराते हुवे: हां, लेकीन तुम झाको मत, अभी नजर नही आयेगा, बहुत छोटा छेद है.”
पती:”यार, फिर भी देखने दे ना”,
पती ने छेद मे से झांका, पर कुछ नजर नही आया.
थोडी देर बाद स्कुल की घंटी बजी, और
मुन्ना बाहर आता है,
और पती और बिवी मुन्ने को लेके घर चले जाते है.
तात्पर्य – छेद दरवाजे मे था, लेकिन आपकी सोच को 21 तोपों की सलामी…
सोच बदलो, देश बदलेगा
अकेला मोदी, क्या कर लेगा

Loading views...

जज – तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को
डरा-धमका अपने काबू मे रखा है…

मुजरिम – जी जज साहब… वो बात है ये कि……

जज – सफाई नहीं … तरीका बता… तरीका

Loading views...