लड़का: मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूँ..!
Uncle: क्या करते हो?
लड़का: बाबू हूँ..!!
Uncle: अच्छा, किस विभाग में?
लड़का: आपकी बेटी का बाबू हूँ.
Loading views...
लड़का: मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूँ..!
Uncle: क्या करते हो?
लड़का: बाबू हूँ..!!
Uncle: अच्छा, किस विभाग में?
लड़का: आपकी बेटी का बाबू हूँ.
Loading views...
सास : “कितनी बार कहा है…
बाहर जाओ तो बिन्दी लगाकर जाया करो…
“आधुनिक बहू…
“पर जीन्स पर बिन्दी कौन लगाता है…??
सास : “तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा…??
माथे पर लगा चुड़ैल…!!
माथे पर…”
Loading views...
एक बार संता एक P.C.O में फ़ोन करने गया।
P.C.O में बैठी लड़की ने संता से पूछा, “हांजी कहाँ करना है?”
संता ने लड़की की तरफ देखा तो लड़की ने फिर अपना सवाल दोहराया, “कहाँ करना है?”
संता: देखो जी कुर्सी पे तो होगा नहीं ज़मीन पे ही बोरा बिछा लेते हैं।
Loading views...
पति : कुछ दिनों से बुझी-बुझी सी लग रही हो, डाक्टर को दिखा लो..
महिला : दिखाया था..
पति : फिर ?
पत्नी : *ख़ून* में *शॉपिंग* की *कमी* बताई है !
Loading views...
एक बहुत दर्द भरी स्टोरी सुना रहा हूँ ।
.
एक लड़का और एक लड़की पिछले एक महीने से एक दूसरे से बेहद प्यार कर रहे थे
.
और फिर ठीक डेढ़ महीने बाद घरवालों ने उनकी शादी करा दी
Loading views...
टीचर ने कहा यदि भूकम्प आए तो हमे खुले मे जाना चाहिए 💃
.
तभी एक छात्र ने कहा 😁
.
खुले मे जाने से विद्या बालन ने मना किया है॥ 😥
.
टीचर : गेट आउट इडियट
Loading views...
हम उस देश के वासी हैं
जहां 56 साल की जय ललिता को अम्मा
60 साल की ममता बनर्जी को दीदी
65 साल की मायवती को बहनजी
45 साल के राहुल को युवा
और
30 साल की खूबसूरत लड़की को राधे मां कहते है.
Loading views...
आजकल
सातवीं कक्षा के लड़के,
Girl Friend घुमाते है….
और एक हम हैं..
जो सातवीं कक्षा तक सिर्फ टायर घुमाते थे..!
Loading views...
*पत्नी :-* मेरी शराफत देखो, मैंने आपको देखे बगैर ही आपसे शादी कर ली..
.
.
.
.
*पति :-* और मेरी शराफत देखो, मैंने देखकर भी इंकार नहीं किया
Loading views...
*एक पाकिस्तानी काफी समय बाद पाकिस्तान गया*
जमीं पर कदम पड़ते ही उसने वहां पड़ी मिट्टी को उठाया और चूम के बोला : अब अपने वतन की मिट्टी में वो खुशबु नही रही
*”तभी पास खड़ा दूसरा पाकिस्तानी बोला: भाई जान आपने मिट्टी नही टट्टी उठा ली हैं*
Loading views...
पप्पू – यार ! मैं जो भी काम शुरू करता हूं
मेरी बीवी बीच में आ जाती है।
ㅤㅤㅤ
संता – तू ट्रक चला कर देख, शायद
किस्मत साथ दे
दे..
Loading views...
12 साल बाद वो जेल से छूटा।
मैले कपडों में थका हुआ घर पहुंचा।
बीवी: “कहाँ घूम रहे थे इतनी देर,
रिहाई तो 2 घंटे पहले हो गई थी?”
आदमी वापिस जेल चला गया।
Loading views...
रास्तें में कुछ लोग मिलकर एक युवक को पीट रहे थे, मैं रुक कर वीडियो बनाने लगा तभी उनमें से एक चिल्लाया ” अबे इसको छोड़ एक और वीडियो बना रहा है पकड़ उसको” !
Loading views...
ताजमहल को देखकर बोला शाहजहाँ का पोता
आज मेरे पास भी मोटा बैंक बैलेंस होता
अगर मेरा दादा आशिक न होता
Loading views...
पप्पू को बेटा हुआ😀😀
4 महीने बाद उसका बेटा बीमार हो गया तो वो उसको उसी हॉस्पिटल मे ले गया जहा वो पैदा हुआ था।।😀
डॉक्टर को दिखाने के बाद , डॉ ने उससे अपनी फीस मांगी तो
पप्पू बोला:- काहे की फीस अभी तो इसको यही से लिए हुए 4 महीने हुए है ।।अभी तो ये वारण्टी मे है 😀😀
Loading views...
एक महिला की कथा।
पिछले हफ्ते मेरी दाढ़ में दर्द हुआ और मैं जिंदगी में पहली बार दाँतों के डॉक्टर के पास गई।
रिसेप्शन में बैठे बैठे मेरी नजर वहाँ दीवार पर लगी डॉक्टर की डिग्री पर पड़ी और उसपर लिखे डॉक्टर के नाम को पढ़ते ही मानो मुझपर बिजली गिर पड़ी।
” कृष्णकांत नंदकिशोर प्रधान ”
यानी, स्कूल के दिनों का हमारी क्लास का हीरो। गोरा-नारा, ऊँचा-पूरा, घुँघराले बालों वाला खूबसूरत लड़का।
अब झूठ क्या बोलूँ…क्लास की दूसरी लड़कियों के साथ साथ मैं खुद भी मरती थी, किशना पर।
मेरे दिल की धड़कन बढ़ गई।
मेरा नंबर आने पर मैंने धड़कते दिल से, किशना के चेम्बर में प्रवेश किया। उसके माथे पर झूलते घुँघराले बाल अब हट चुके थे, गुलाबी गाल अब फूलकर गोल गोल हो गए थे, नीली आँखें मोटे चश्मे के पीछे छुप गईं थीं लेकिन फिर भी किशना बहुत रौबदार लग रहा था।
लेकिन उसने मुझे पहचाना नहीं।
मेरी दाढ़ की जाँच हो जाने के बाद मैंने ही उससे पूछा,
” तुम गोवर्धन स्कूल में पढ़ते थे ना ?? ”
वो बोला—” हाँ। ”
मैंने पूछा—” 10 वीं कब निकले ? 1976 में ना ? ”
वो बोला—” करेक्ट! लेकिन आपको कैसे मालूम ? ”
मैंने शरमाते हुए जवाब दिया—” अरे, तुम मेरी ही क्लास में थे। ”
फिर
वो
टकला,
चश्मिश,
ढक्कन,
मोटू,
साला,
मुझसे बोला……
” आप कौनसा सब्जेक्ट पढ़ाती थीं, मैडम जी ?? “
Loading views...