मुझे लगता है
बहोत जल्दी मेरे घरवाले मुझे…..
.
.
.
.
.
.
मोबाइल और चार्जर पकड़ा के घर से निकाल देंगे.

Loading views...



पति पत्नी के बीच झगडे की शुरुआत
😂 😂 😂 😂 😆
पत्नी : हमारे गांव मे पहला 24 घंटे बोलने वाला रेडियो मेरे पापा लाये थे ।।। 💃 💃 💃
पति : अपनी माँ के बारे मे ऐसा नहीं बोलते पगली ।।।

Loading views...

एक ऑटो में अल्ताफ़ राजा के गाने बज रहे थे..
Passenger -भाई आप फैन लगते हो अल्ताफ राजा के!
Autowala -मैं अल्ताफ़ राजा ही हूँ **** के।

Loading views...

Jehdiyan chdellaaan tere piche laggiyan ne ..
M kalli kalli da dimaag set krnaa aa..
Huh..

Loading views...


मित्रो
आज रात 12 बजे से
.
.
.
.
.
.
.
.
.
9 नवंबर चालू हो जाएगा ।
घबराए नही ।।
– नरेंद्र मोदी

Loading views...

बीवी सुबह – सुबह उठकर सीधे मेक अप करने लगी, शोहर की आँख खुली…
पागल हो गयी है क्या, सुबह – सुबह मेक अप करने लगी है !
बीवी – चुप रहो, मेने अपने फ़ोन में चेहरा देख कर खुलने वाला लॉक लगाया था, और अब फ़ोन मुझे पहचान नहीं रहा है ।

Loading views...


भारी बारिस के कारण….

.

.

.

.

मेरी 5 पोस्ट रद्द और 3 देरी से चल रही है..!!😂
असुविधा के लिए खेद है..

Loading views...


दो जिगरी दोस्त
1k पास एक BMW कार होती है और दूसरे के पास TATA NANO.
एक बार रात को नैनो वाला दोस्त BMW वाले दोस्त को फ़ोन करता है और कहता है कि यार मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है.
तू आ जा और मेरी कार को अपनी कार से बाँध करके पेट्रोल पंप तक मुझे पहुँचा दे. ……..
BMW वाला दोस्त आता है और NANO कार को बाँध कर कहता है “अगर तुझे लगे मैं तेज़ चल रहा हूँ तो पीछे से डिपर दे देना, ताकि में धीमे हो जाऊँ …..”
चलते-चलते थोड़ी देर बाद BMW की साइड से तेज रफ़्तार में Audi निकलती है,
तो BMW वाला चिढ़ जाता है व भूल जाता है कि वो NANO को बाँध कर चल रहा है …….
बस फिर क्या था,
BMW और Audi दोनों में जबर्दस्त रेस लग जाती है.
स्पीड २००+ चली जाती है और दोनों पुलिस बेरिकेट्स तोड़ कर निकल जाते हैं……..
तो पुलिस का सिपाही अपने ऑफ़िसर को फ़ोन करता है और घटना की जानकारी देता है.
तो ऑफिसर पूछता है- गाड़ी कौन कौन सी है?
सिपाही कहता है- “सर, गाड़ियाँ तो दो रेस कर रही हैं,
BMW और Audi,
पर वो छोड़ो सर,
हैरान तो मैं इस बात से हूँ कि रेस BMW और Audi की हो रही है,
पर एक नैनो वाला पीछे से दोनों को ओवर टेकिंग के लिए डिपर पे डिपर मारे जा रहा है कि मुझे आगे जाने की जगह दे दो …….!!!!!”

Loading views...

कम्पनी वालो ने कुकर में

तीन सीटी का सिस्टम ही क्यों
बनाया ?????

क्योंकि ये औरतें एक बार में सुनती कहां है

Loading views...

कहीं पढता हूँ “जागो हिंदूओं”…
कहीं पढता हूँ “जागो मुसलमानों”….
लेकिन कोई नहीं बताता
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कितने बजे??

Loading views...


सुबह -सुबह मुझ मासूम को जगा के ये पूछा जाता है टाइम देखो क्या हुआ है?
.
.
.
.
.
.
.
.
भला टाइम तो खुद भी देख सकते है ना ?
😝😝🤔😇😇

Loading views...


एक शराब की दुकान मे लिखी कुछ सच्ची लाईन’;
“तुम किसी लडकी से सच्चा प्यार करते हो तो,”
“तुमहे एक दिन मुझसे भी प्यार हो जायेगा.

Loading views...

लड़की ने अपने प्रेमी को फोन किया,

लड़की -आज मैं बहुत गुस्सा हूँ,

लड़का – क्यों बाबू?

लड़की- मेरी छोटी बहन ने
सारे पराठे जला दिए ,

लड़का – हाँ वो वैसे भी
इतनी हॉट है 😍

Breakup 🤣🤣🤣🤣🤣

Loading views...


पत्नी ने पति को ऑफिस से मेसेज किया…..जानू😙 मैं लेट हो जाउंगी,प्लीज खाना बना लेना,बच्चों को खिला देना और बर्तन धो लेना……
बेड ठीक करके बच्चों को सुला देना।।
…….
दस मिनट बाद उसने दूसरा मेसेज किया,,,,,और हाँ मैं कहना भूल गयी की मैं तुम्हारे लिए एक व्हिस्की🍺 की बोतल ले आने की सोच रही थी…..कौन सा ब्रांड ले के आऊ???
……
पति ने फ़ौरन जवाब दिया😀😀 blenders pride ले आना…..लव यू जान।😁
….
तुरंत पत्नी का जवाब आया,,कुछ नहीं ला रही हूँ….मैं तो बस चेक कर रही थी की तुमने मेरा पहला मेसेज पड़ा की नह

Loading views...

मंदिरो मे सब कुछ तो स्त्रियो के नाम पर होता है
जैसे
आरती
वंदना
साधना
पूजा
ज्योति
अर्चना
पुष्पांजलि और…
पुरुष के नाम पर क्या होता है ??
केवल …
घंटा🔔🔔
और उस बेचारे को हर कोई बजा के चला जाता है
बेचारे आदमी

Loading views...

Banta:” Pareshan lag rahe ho..
Santa:” Yaar baap ban ne wala hu..
Banta:” Yeh to khushi ki baat hai..

.
.
.
.
.
.
Santa:” Lekin biwi ko nahi pata…:p :O 😀

Loading views...