क्लास में मैडम एक बच्चे को देखते हुए बोली : मुझे बच्चों की शक्ल देखते ही आभास हो जाता है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है..!! 🙄

बिगड़ैल बच्चा : फिर भी आप अपने ढीले सलवार के ऊपर पड़ा दुपट्टा सही नहीं करती हो.

Loading views...



सुहागरात को आप अगर जंग लड़ रहे हों..

और..

ख़ून खराबा ना हो तो
समझ लेना के..

मुल्क पहले ही आज़ाद हो चुका है

Loading views...

*पत्नी नए ख़रीदे गये कुत्ते को आदेश देने पर उठना और बैठना सिखाने की कोशिश कर रही थी कुछ प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं हुई।*

पति : *रहने दो तुमसे नहीं हो पायेगा।*

पत्नी : *हो जायेगा। शुरू में तुम्हारे साथ भी तो दिक़्क़त आई थी।*

Loading views...

एक लड़का बहुत कमज़ोर था!🙄😖
जिस्मानी तौर पर बिलकुल हड्डियों का ढांचा।😓☠
..
.
वो बाज़ार से गुज़र रहा था 🚶🏻
.
.
.
तो एक बहुत ही अमीर और ख़ूबसूरत लड़की 👸🏻.
.
.
उसके पास अपनी क़ीमती कार में आकर रुकी 🚗
.
.
और उस को अपने साथ अपने घर चलने की पेशकश की।😟
.
.
बेचारा हैरान भी था 😲और ख़ुश भी के 😋
इतनी अमीर, इतनी ख़ूबसूरत है।..
काश के इससे मेरी शादी हो जाये तो मैं भी अमीर हो जाऊँ और ख़ूब ऐश करूँ।🤔
.
.
.
वो राज़ी हो गया और लड़की के साथ उसके घर चला गया।😎
.
.
उसका बंगला बहुत आलीशान था😍🏯।
बहुत सारे नौकर-चाकर भी थे।😷
.
.
लड़की ने उसे ले जा कर ड्राइंग रूम में बिठा दिया और इंतज़ार करने को कहा। 🙂
.
.
उस लड़के के तो दिल में लड्डू फ़ूट रहे थे।😍😍❤
.
.
.
कुछ देर के बाद वो लड़की अपने दो बच्चों के साथ आई और उनसे कहा…
.
.
. –
“देखो बच्चों, अगर बॉर्नवीटा नहीं पिओगे तो ऐसे ही हो जाओगे!”

Loading views...


न बेटा निहाल करेगा,
न बेटी निहाल करेगी।

बीबी से बना कर रखें,
बुढ़ापे में वो ही देखभाल करेगी !!

मेरी पत्नी मेरा अभिमान

पत्नि ने ही लिखवाया है !

जबरदस्ती

Loading views...

दरवाज़े पर खट-खट हुई..
पप्पू_G ने दरवाजा खोला तो सामने सुन्दर, चमचमाती, #तलाकशुदा पड़ोसन . सजी संवरी खड़ी थी…
.
वह बोली, _”अकेलापन अब सहन नहीं होता… मैं भी चाहती हूँ कि बाहर निकलूं, ड्रिंक, डांस, डिनर के साथ लाइफ एन्जॉय करुं… क्या आप आज रात फ्री हैं…?”_ 😍

दिल की धड़कनें​ काबू में करते हुए #पप्पू_G ने हाँ कह दिया… 💓💓
.
“गुड…”
वह बोली, “आज रात मेरे बच्चों का ख्याल रख लीजिए, प्लीज़…”

पप्पू_G फिर फेल हो गए

Loading views...


फूफाजी को रोमांटिक मुङ मे देखकर फूफी बोलीं : एक बात सुनिए आप मेरे लिए क्या कर सकते हो?
.
फूफाजी : जो तुम हुकुम करो, स्वीट हार्ट.
.
फूफी : चाँद ला सकते हो, मेरे लिए?
.
फूफाजी कमरे मे गए और कुछ चीज छिपा कर लाये और फूफी से कहा आँखे बंद करो.
.
और वो चीज़ फूफी के हाथों में रख दी. फिर फूफी से आँखे खोलने को कहा. उसे देखकर मेरी फूफी की आँखों में आंसू छलक आये. उनके हाथो में एक आइना था जिसमे फूफी का चेहरा नज़र आ रहा था.
.
फूफी : ओह माई गॉड, आप मुझे चाँद सा समझते हो?
.
फूफाजी बोले : नहीं मैं तो आपको सिर्फ ये समझा रहा था कि जिस मुँह से चाँद मांग रही हो वो सुरत आईने में देखी है कभी…….
.
😳😳😳😳😳😳
.
फिलहाल फूफा जी हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं, उसी आईने से उनके पूरे शरीर में यहाँ… वहाँ… न जाने कहाँ कहाँ… कट लगे हुए हैं.

Loading views...


एक आदमी रस्ते से जा रहा था उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” और वो रुक गया तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गयी…. उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा ………
कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और उसकी फिर से जान बच गयी
आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचते हो ? और मेरी शादी के time कहाँ थे ? 🤔🤔🤔
जवाब आया ” आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुन ले

Loading views...

दुनिया के किसी भी पिता ने अपने पुत्र को पढ़ाई का महत्व इतने सरल तरीके से नहीं बताया होगा —–

“परीक्षा मे तेरे द्वारा दिया गया हर गलत उत्तर ,
तेरे भविष्य मे होने वाले हनीमून को ,
स्विसज़रलेण्ड से हरियाणा ले आएगा !
ये ध्यान रखना ।”

लड़का तुरंत पढ़ने बैठ गया !

Loading views...

कुछ लड़कियां 💃 चैट के दौरान इतनी slow टायपिंग करती हैं की…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

सवाल के जवाब आने तक बंदा आराम से और २ लड़कियां हैण्डील कर ले..!!

😆😅😂😝😝😎🤓

Loading views...


शादी के बहुत दिनों बाद भाई भाईकी मुलाकात हुई। दोनों बहुत खुश हुए और एक दूसरे के वैवाहिक जीवन का हाल पूछने लगे।
😛
बड़ा भाई: “सुनाओ! कैसे गुजर रहा है वैवाहिक जीवन?
😛
छोटे भाई का जवाब:
“अल्हमदुलिल्लाह सब खैरियत है आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह हम दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।
प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती है और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ।
माशा अल्लाह मेरी पत्नी बहुत सफाई पसंद है बस इसी वजह से घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।”
😛
छोटे भाई ने पूछा: आप सुनाओ भाई आपकी जिंदगी कैसे गुजर रही है?
🤣
बड़े भाई का जवाब:
“मेरे भाई बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी। लेकिन हमको यूं मीठे शब्दों में बताना नहीं आता”

Loading views...


गाँव में फिल्मों का प्रचार आज भी रिक्शा पर लाउड-स्पीकर लगा कर किया जाता है। एक दिन ऐसी ही एक फिल्म का प्रचार हो रहा था। फिल्म का नाम था “बड़े घर की बहु रानी”। “बड़े घर की बहु रानी” का मज़ा लीजिये, दिन में चार बार, 9 से 12, 12 से 3, 3 से 6 और शाम 6 से 9।

Loading views...

रात में एक चोर घर में घुसा..।
😀😃

कमरे का दरवाजा खोला
तो
बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी।

खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा
तो
वह लेटे लेटे बोली….

” बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो,
लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो।
चलो ….कोई बात नहीं।

अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी
है ।
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना।

मगर

पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक ख्वाब
देखा है । वह सुनकर जरा मुझे इसका मतलब तो बता
दो।”

चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा अभिभूत हुआ और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया।

बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया…

”बेटा, मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ।
ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने 3 बार जोर जोर
से बोला पंकज! पंक़ज! पंकज!!!

बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई।
..जरा बताओ तो इसका क्या मतलब हुई? ”

चोर सोच में पड़ गया।

इतने में बराबर वाले कमरे से
बुढ़िया का नौजवान बेटा पंकज अपना नाम
ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की
जमकर धुनाई कर दी।

बुढ़िया बोली ”बस करो अब
यह अपने किए की सजा भुगत चुका।”

चोर बोला, “नहीं- नहीं ! मुझे और कूटो , सालों!….

ताकि मुझे आगे याद रहे कि…
… मैं चोर हूँ , सपनों का सौदागर नहीं। ‘

Loading views...


Son: पापा, आपको स्कूल में टीचर ने मिलने के लिए बुलाया है।

Father: क्यों, क्या हुआ?

Son: Maths teacher ने पूछा 7×9 कितना होता है.?
मैंने बोला 63.
फिर उसने पूछा 9×7 कितना होता है ?

Father: बेवकूफ एक ही बात तो है.!
पागल समझा है क्या.?

Son: Exactly!
मैंने भी यही बोला था।
😂😂

NEXT DAY…
Son: पाप , आप टीचर से मिले क्या.?

Father: नहीं…

Son: टीचर से मत मिलना।
अब आपको Principal से मिलने को बोला है।

Father: क्यों, अब क्या हो गया.?

Son: PT teacher ने आज class में बोला सीधा हाथ ऊपर करो,
फिर बोला उल्टा हाथ ऊपर करो ,
अब दायां पैर ऊपर करो,
फिर बायां पैर ऊपर उठाओ…

Father: तो फिर खड़ा किस पर होगा ,
तेरी टांग पर…

Son: Exactly.!
मैंने भी यही बोला.😂😂

NEXT DAY…
Son: पापा,
आप Principal से मिलने गए थे क्या ?

Father: आज तो जा नहीं पाया..

Son: तो अब मत जाना.
मुझे एक हफ्ते के लिए suspend कर दिया है।

Father: अबे, अब ऐसा क्या कर दिया तूने ?

Son: मुझे Principal के office में बुलाया था…
वहां Maths Teacher,
PT Teacher
और
Hindi Teacher भी था।

Father: अब Hindi Teacher क्या वहां अपनी ऐसी तैसी कराने आया था.?

Son: Exactly!
मैंने भी तो यही पूछा था !

Loading views...

पत्नी – आप मेरा जन्म दिन कैसे भूल गये…😡

पति – भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे…
तुम्हे देख कर ज़रा भी नही लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है….🤔

पत्नी (आंसू पोछते हुऐ)😢 –

😄सच्ची…….आपके लिये खीर ले कर आती हू…

सुखी संसार के सुत्र

Loading views...

जब तुम किसी Whatsapp Friend के घर पर जाओ

और अगर उसकी पत्नी तुम्हे देखकर अपने कपडे ठीक करने लगे,

तब समझ लेना की आपके सारे messages भाभीजी ने भी पढ़े है!!!

Loading views...