गुरु : चाणक्य ने कहा था..
आपको एक ही दुश्मन से बार-बार युद्ध नही लड़ना चाहिए वरना आप अपने तमाम ‘युद्ध कौशल’ उसे सिखा देंगे।
(पति पत्नी के संबंधो में भी यही होता है। दोनों योद्धा जिन्दगी भर लड़ते-लड़ते एक दुसरे के वारों से इतना परिचित हो जाते हैं कि युद्ध जिन्दगी भर चलता रहता है पर हल कुछ निकलता नही।)
शिष्य : तो फिर गुरुजी, क्या करना चाहिए?👸👸👸
गुरु : दुश्मन बदलते रहना चाहिये।

Loading views...



दो लड़किया क्लास में
एक मोटे बच्चे का पेट देख कर बोली.
लड़किया: ओये मोटू,
😢😢😢😢
👵👵👵👵ये पानी का मटका
कितने का देगा.
बच्चा भी पूरा कमीना था
👴👴👴
बिना शरम किए पेंट उतारी और बोला.
बच्चा: नल सहित 500/- रूपये का

Loading views...

न्यूज देखी जाए सोचकर पति टीवी के सामने सोफे पर बैठ।

बगल में बीवी बैठी अपने फेवरेट धारावाहिक में डूबी हुई थी।
सोचा कि,
इस समय अगर रिमोट माँगा तो यकीनन भूकंप आ जाएगा।
कोई बात नहीं सुबह अखबार में न्यूज पढ़ लूँगा,
यह विचार कर पति सोफे से उठने लगा।
तभी बेटा कमरे में आया और यहाँ वहाँ कुछ ढूँढने लगा।

पति —” क्या ढूँढ रहा है ?
बेटा बोला—
रिमोट ढूँढ रहा हूँ,
मैच देखना है।
कहाँ है रिमोट ? ”
पति ने बीवी की तरफ इशारा किया तो,
.
.
.
.
बेटा बोला—” अरे पापा, आपका नहीं…..
टीवी का रिमोट चाहिए, टीवी का…!!!

Loading views...

एक बार एक चौधरी अपने लड़के के लिये लड़की देखने गया 😍😒
.
.
लड़की कुछ ज्यादा ही काली थी, चौधरी को बिलकुल पसंद नहीं आई😔😏
.
लड़की का बाप बोला- चौधरी साहब लड़की पसंद कर जाओ, कार दे देंगे दहेज़ में 😊
.
.
चौधरी बोला – भाई तू तो कार दे देगा,
.
अगर ये काला जामुन हमारे घर आ गया तो
.
अगली पीढ़ी में हमें हमारी लड़की ब्याहने के लिए हेलीकॉप्टर देना पड़ेगा!!!!

Loading views...


सूहागरात का सबसे बड़ा झटका :
सुहागरात की तैयारी हो चुकी हो और
पत्नी पति से बोली :कंडोम सिर्फ़ कोहिनूर
ही लेना, बाकी से मुझे एलर्जी हो जाती हे.

Loading views...

मास्टरजी:- बच्चों,
” मन में लड्डु फूटा ” ये कहावत को समझाओ
पिंटू:- नहीं आता..
लेकिन सर, कल मुझे आपका सपना आया था….😊
मास्टरजी:- क्या सपना आया था?
पिंटू:- कि आपका स्वयंवर हो रहा था !!
मास्टरजी:- अच्छा…
पिंटू:- स्वयंवर में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शेट्टी(देवसेना), तमन्ना भाटिय़ा, अनुष्का शर्मा,
श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी, श्रुति हसन इत्यादि
हिरोइने मौजूद थी l
मास्टरजी:- सच में… ?!!
पिंटू:- हा.. और आपसे शादी के लिये बहुत उत्सुक थी
मास्टरजी:- अरे वाह.. फ़िर ?
पिंटू:- और आपको एक साथ
तीन-तीन हिरोइनो के साथ शादी करने की छूट थी
मास्टरजी:- ओ हो हो.. फ़िर ?
पिंटू:- फ़िर क्या..?
खुद ही देख लो..
फूट गया लड्डु..
मन में !!!
,,,,,,,मास्टरजी बेहोश

Loading views...


वोट डालने गए एक शराबी ने वोटिंग मशीन के सामने सोचने में
दस मिनट लगा दिए तो पोलिंग अफसर ने पूछा :
मशीन में कोई समस्या है क्या ?
शराबी वोटर : मशीन में तो कोई समस्या नहीं है, पर साला याद ही नहीं आ रहा कि कल रात दारू की दो बोतलें देने वाले भाईसाहब का चुनाव चिन्ह क्या था ?

Loading views...


एक सर्वे के मुताबिक :
एक सिगरेट पीने पर
जीवन का एक घंटा कम हो जाता है,🤔🤔😣😣😣
:
:
:
:
.
.
.
और वो कम हुआ एक घंटा
MDH मसाले वाले अंकल की उम्र में जोड़ दिया जाता है

Loading views...

पति नहाते हुए सिर पर शैम्पू लगाने के साथ साथ
कन्धे पर भी लगा रहा था
पत्नी बोली :- पागल हो गए हो शैम्पू कन्धे पर क्यों लगा रहे हो !
पति – पागल तू तेरा बाप, अनपढ़ जाहिल गवार पता है
शैम्पू कौन सा है ….. Head & shoulder

Loading views...

मरीज – बहोत नींद आती है, सोती रहती हूँ..
.
डाॅक्टर – कौनसा मोबाईल यूज करती हो.
.
.
.
मरीज – नोकीया 1100
.
.
.
.
डाॅक्टर – एक स्मार्ट फोन लिख देता हूँ, जीओ सिम लेके फेसबुक , वाट्सप ईंस्टाल कर लेना, सब ठीक हो जायेगा.

Loading views...


आकाश कितना ही उंचा हो…
– नदी कितनी ही गहरी हो..
– पर्वत कितना ही विशाल हो..
*☝एक बात हमेशा याद रखो.👉तुम्हे इन से कोई लेना देना नही है👈
*तुम सिर्फ इस बात पर ध्यान दो की..*
👉 शाम को कौन पिलाएगा.
👉 बैठना कहाँ है..
👉 घर पर क्या बोलना है..!

Loading views...


बच्चा हँसते हँसते सीट से नीचे गिर पड़ा
मास्टर – खड़ा हो जा
मैं यहाँ पढ़ा रहा हूँ और तू हँस रहा है
बच्चा – माफ़ कर दो जी
मास्टर – खड़ा हो और सबको बता क्यों हंस रहा था
ताकि सब हंस सकें
बच्चा – सर ये आपको “काला बैगन” बोल रहा था

Loading views...

एक लडकी लडके को फोन करती है : घर पे कोई नही है . आ जाओ, ऐश करेँगे!
बॉय (शॉक्ड): अभी तो तेरे साथ 2 बार कर के लौटा हूँ ?
गर्ल: ओह, सॉरी! फिर से तुमहे ही लग गया

Loading views...


एक बार तीन दोस्त पुलिस के छापे से बचने के लिए बोरियों में घुस गए
.
पहली बोरी में पुलिस ने लात मारी
उसमे से पहला बोला : म्याऊँ म्याऊँ
.
पुलिस : इसमें तो बिल्ली है
.
दूसरी में लात मारी
दूसरा बोला : बोउ बोउ
.
पुलिस : इसमें तो कुत्ता है
.
तीसरी में 20-25 लात मारने के बाद भी तीसरा बोला ही नही..
.
तो पुलिस वाला बोला चलो खोल के देखते है
.
तो
.
.
तीसरा बोला: कमीनो , आलू भी तो हो सकते हैं।

Loading views...

लड़की – आज मेरा बर्थडे है।
मेरा गिफ्ट कहां है?
लड़का – वहां देखो, सड़क पर
लाल रंग की कार दिख रही है?
लड़की खुशी के मारे चिल्ला पड़ी..
लड़का – बस उसी रंग की
नेलपॉलिश लाया हूं।

Loading views...

पचास दंड-बैठक लगाने के बाद, (शीशे के सामने खड़ा होकर अपने एब्स देखते हुए) पती पत्नी से बोला- *”देखे मेरे एब्स….???”*
पत्नी ने उत्तर दिया- *”जबसे शादी हुई है, तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने…. ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या…??? फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब वो ऐब, तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं….!!!”*

Loading views...