किसी से बदला लेने का आनंद दो-चार दिन मिलता है,

पर किसी को क्षमा करने का सुकून जिंदगी भर रहता है !! 🙏🙏

Loading views...



जो व्यक्ति किसी दूसरे के चेहरे पर हँसी और जीवन मे खुशी लाने की क्षमता रखता है
ईश्वर उसके चेहरे से कभी हँसी और जीवन से खुशी कम नही होने देता🙏

Loading views...

मेरे माँ-बाप ने मुझे बचपन में कभी गुडिया से खेलने
नहीं दिया
ताकि मैं ये सीख सकूँ कि लडकियां खेलने की
चीज नहीं होती

Loading views...

लाख दलदल हो , पाँव जमाए रखिये
हाथ खाली ही सही,
ऊपर उठाये रखिये;
.
.
कौन कहता है छलनी में,
पानी रुक नही सकता;
बर्फ बनने तक, हौसला बनाये रखिये ।

Loading views...


अगर लोग केवल जरुरत पर ही आपको याद करते है
तो बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये क्योंकि
“मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।”

Loading views...

किसी ने क्या खूब लिखा है “वक़्त निकालकर”
मिल लिया करो अपनों से,अगर अपने ही न रहेंगे ,
“तो वक़्त का क्या करोगे”.

Loading views...


जिंदगी में हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो,
क्योंकि इन्सान जिंदगी में पहाड़ो से नहीं,
अक्सर पत्थरों से ही ठोकर खाता है….!!

Loading views...


भाग्यशाली वे नही होते…
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है
बल्कि वे होते हैं
जिन्हें जो मिलता है
वो उसे अच्छा बना लेते हैं |

Loading views...

ज़िन्दगी हसीन है,ज़िन्दगी से प्यार करो …
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो …
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको…
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो..!!

Loading views...

*कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता है*
*जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है।*
*प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है,*
और
*अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।।*

Loading views...


जो अपने कदमों की काबिलियत
पर विश्वास रखते हैं,

वो ही अक्सर मंजिल
पर पहूँचते है…🙌

Loading views...


जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना
और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना
(ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)
🙏🙏

Loading views...

आज जिनके पास सबकुछ है
वह भी दुखी हैं
और जिनके पास कुछ नहीं है
वह भी दुखी है
दर्द सबके ठिकाने पर देर-सबेर
पहुंच ही जाता है

Loading views...


अभी सूरज
नहीं डूबा जरा
सी शाम होने दो;

मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो
होने दो;
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता
है जमाना;
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले
मेरा नाम तो होने दो।

Loading views...

सामने हो मंजिल तो रास्ता न मोड़ना,
जो मन में हो वो ख्वाब न तोड़ना.
हर कदम पे मिलेगी कामयाबी आपको,
बस सितारे छूने के लिए कभी ज़मीं न छोड़ना.

Loading views...

जिन रिस्तों में हर बात का मतलब समझना पड़े
और सफाई देनी पड़े
वो रिश्ते रिश्ते नही बोझ है….

Loading views...