सलीक़ा हो अगर भीगी हुई आँखों को पढने का,😓❤
तो फिर बहते हुए आंसू भी अक्सर बात करते हैं

Loading views...



अपनी मौत भी क्या मौत होगी ,,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते !!

Loading views...

बहुत सोचा, बहुत समझा, बहुत देर तक परखा,
तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से बेहतर है

Loading views...

पत्थर को लोग इसलिए पूजते हैं क्योंकि
विश्वास करने लायक इंसान नहीं मिलता।

Loading views...


तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास,
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको..!

Loading views...

एहसान जताना जाने कैसे सीख लिया..
मोहब्बत जताते तो कुछ और बात थी।

Loading views...


नाकामयाब मोहब्बत ही सच्ची होती है !!
कामयाब होने के बाद मोहब्बत नहीं बचती !!

Loading views...


मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख
मुझसे भी बुरे है लोग तू घर से निकलकर तो देख

Loading views...

तकदीर इतनी भी बुरी नहीं थी,
पर कुछ रिश्तों ने नरक बना दी जिंदगी को

Loading views...

सुनो तुम दिल दुखाया करो इजाजत है
बस कभी भूलने की बात मत करना

Loading views...


ना रात कटती है और ना जिन्दगी…
एक शख्स मेरे वक्त को इतना धीमा कर गया…!!

Loading views...


बेशक तू बदल ले अपनी मौहब्बत लेकिन ये याद रखना,,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता!!

Loading views...

ਤੂੰ ਰਿਸ਼ਤਾ ਤੋੜਨ ਦਾ ਜ਼ਿਕਰ ਨਾ ਕਰੀਂ,
ਅਸੀਂ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਕਹਿ ਦਵਾਂਗੇ ਓਹਨੂੰ ਫੁਰਸਤ ਨਹੀਂ ਮਿਲਦੀ ‬

Loading views...


मैं आपकी नज़रों से नज़र चुरा लेना चाहता हूँ,😍
देखने की हसरत है बस देखते रहना चाहता हूँ

Loading views...

क्यों दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्जा देते हैं
मैंने तो आज तक नहीं सुना खुदा ने बेवफाई की हो

Loading views...

एक कोशिश है कि कोई दिल के ज़ख्म ना देख ले ,
एक ख्वाइश है कि काश ! कोई देखने वाला होता

Loading views...