तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो.!
मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है.!
Loading views...
तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो.!
मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है.!
Loading views...
बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शहर में,
एक बार जो बिछड़ा, वो दोबारा नहीं मिलता..
Loading views...
खुदा कि बंदगी कुछ अधुरी रह गयी,
तभी तेरे मेरे बीच ये दूरी रह गयी.
Loading views...
कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे,
अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म.
Loading views...
दो चार नहीं…मुझे सिर्फ एक दिखा दो…
वो शख्स…जो अन्दर भी बाहर जैसा हो… !
Loading views...
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से..
या तो दोनों आते हैं, या कोई नहीं आता..
Loading views...
कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग,
दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते।
Loading views...
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए..!
Loading views...
दुआ का यूँ तो कोई रंग नहीं होता
मगर दुआ रंग जरुर लाती है
Loading views...
ना शौक दीदार का ना फिक्र जुदाई की,
खुशनसीब हैं वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते !!
Loading views...
“दुखो के बोझ में ज़िन्दगी कुछ इस तरह डूबे जा रही हैं
की मेरी हर एक चाहत, हर एक आस टूटे जा रही हैं|”
Loading views...
झुका लेता हूँ अपना सर हर मज़हब के आगे,
पता नहीं किस दुआ में तुझे मेरा होना लिखा हो..
Loading views...
आँखें खुली तो जाग उठी हसरतें तमाम,
उसको भी खो दिया जिसे पाया था ख्वाब में..
Loading views...
उम्र भर के आंसू जिंदगी भर के गम,
मोहब्बत के बाजार में बड़े महंगे बिके है हम..!
Loading views...
मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है,❤
मिल जाए तो भी ना मिले तो भी..!
Loading views...
नफरतें जला रही लोगों को बुरी तरह …..
आग को तो यूँ ही बदनाम कर रहे हैं हम …!
Loading views...