कौन कहता है …, रब नज़र नहीं आता
वही नज़र आता है.., जब नज़र कुछ नहीं आता….

Loading views...



छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हे,
मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखे.

Loading views...

खाना बना रही थी ना इसलिए गरम हूं,
ये केहकर एक माँ ने अपना बुखार छूपा लिया.

Loading views...

एक बार नहीं सौ बार ये दिल टूटा
पर पटाने का शौख साला फिर भी ना छूटा.

Loading views...


नाज़ुक लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले.

Loading views...

वो कहते हैं हम जी लेंगे खुशी से तुम्हारे बिना,
हमें डर है वो टूटकर बिखर जायेंगे हमारे बिना।

Loading views...


तुम दूर हो या पास फर्क किसे पड़ता है,
तू जँहा भी रहे तेरा दिल तो यँही रहता है..!

Loading views...


बहुत मुस्कुरा रहे हो जनाब,
लगता है तुम्हारा इश्क अभी नया नया है ।

Loading views...

जब नफ़रत करते करते थक जाओ..।😣😢
तो एक मौका प्यार को भी दे देना।।

Loading views...

जरुरी तो नहीं हर चाहत का मतलब इश्क हो
कभी कभी कुछ अनजान रिश्तों के लिए भी दिल बेचैन हो जाता है..

Loading views...


ज़िन्दगी में एक ऐसे इंसान का होना बहुत ज़रूरी है..
जिसको दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की जरुरत न पड़े..

Loading views...


जिन आंखो को “सजदे” मे रोने की आदत हो*
*वो आंखे कभी अपने “मुक्कदर” पे रोया नही करती*

Loading views...

आज भी प्यारी है मुझे तेरी हर निशानी ..
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखो का पानी।

Loading views...


मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का..
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ..!!

Loading views...

बुराई को खत्म करने निकले तो
अच्छाई चार कदम ओर आगे निकल गई…

Loading views...

तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता ,
पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी..!!

Loading views...