अधिक सीधा-साधा होना भी अच्छा नहीं होता है,
सीधे वृक्ष सबसे पहले काट लिये जाते हैं।
Loading views...
अधिक सीधा-साधा होना भी अच्छा नहीं होता है,
सीधे वृक्ष सबसे पहले काट लिये जाते हैं।
Loading views...
किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude…
हमारे पास तो एक दिल है, वो भी बड़ा Cute…
Loading views...
सबसे ज्यादा दुःख तो तब होता है
जब लोग बिना किसी गलती पर गलत समझ कर साथ छोड़ देते है ।।।।
Loading views...
कुछ गुनाह तो तेरे भी होंगे,
तभी खुदा ने मुझे तुझसे जुदा कर दिया.
.
Loading views...
अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता;
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी!
Loading views...
हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे.
छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए….
Loading views...
वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए..
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए..!!
Loading views...
दामन को फैलाये बैठे हैं अलफ़ाज़-ए-दुआ कुछ याद नही
माँगू तो अब क्या माँगू जब तेरे सिवा कुछ याद नही!!
Loading views...
चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना.. दोस्तों ..
तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।
Loading views...
हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल <3 की, बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !!!
Loading views...
ये सोच के नज़रें मिलाता ही नहीं
कि आँखें कहीं ज़ज्बात का इज़हार न कर दें :))
Loading views...
जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,😰
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.
Loading views...
दिल खामोश सा रहता है आज कल,
मुझे शक है कहीं मर तो नहीं गया मैं :))
Loading views...
इतनी ठोकरे देने के लिए शुकरि्य़ा ‘ऐ’ जिन्दगी….
चलने का ना सही….. सम्भलने का हुनर ताे आ ही गया….
Loading views...
मौहब्बत की मिसाल में,बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है,किसी बेगुनाह के लिए ।
Loading views...
तुम्हारे हर सवाल का जवाब मेरी आँखों में था
और तुम मेरी जुबान खुलने का इंतज़ार करते रहे।
Loading views...