तू मुझे भुलाने की कोशिश तो कर,
पल पल याद आऊँगी खुशबू की तरह
Loading views...
तू मुझे भुलाने की कोशिश तो कर,
पल पल याद आऊँगी खुशबू की तरह
Loading views...
फासले कहाँ मोहब्बत को कम कर पाते है ,,,,,
बिना मुलाकात के भी कई रिश्ते ,अक्सर साथ निभाते है।
Loading views...
बिछड़े थे किस गुरूर से वो भी तो याद कर,
आए जो अब आँख में आँसू,फिज़ूल हैं…!!
Loading views...
गुज़रे है आज इश्क के उस मुकाम से,
नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से ।
Loading views...
तुम्हारी ज़िद बेमानी है दिल ने हार कब मानी है
कर ही लेगा वश में तुम्हें आदत इसकी पुरानी है.
Loading views...
रात हुई जब शाम के बाद! तेरी याद आई हर बात के बाद!
हमने खामोश रहकर भी देखा! तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद!
Loading views...
Ek Lamhey Mei’n Simat Aya Sadiyon Ka Safar,
Zindagi Tez, Boht Tez Chali Ho Jaisey ..
Loading views...
लब ये कहते हैं कि चलो अब मुस्कुराया जाये,
सोचती हैं आखे, दिल से दगा कैसे किया जाये?
Loading views...
इतनी बेरुखी ना करो कुछ तो रहम करो,
तुम पर मरते हैँ तो क्या मार ही डालोगे…
Loading views...
तुम तो मुझे रुलाकर दूर चले गये..
मै किससे पूछूँ मेरी खता क्या है..
Loading views...
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी…
Loading views...
बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसें,
गर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा…
Loading views...
हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे !
Loading views...
तलब करे तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें देदू,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब मांगते हैं.
Loading views...
तेरी मुहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए वरना,
हम तो अपनी ज़िन्दगी के लिए भी दुआ नहीं करते…
Loading views...
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से
ऐ खुदा… तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है
Loading views...