इतिहास गवाह है टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में..!!



रोज़ गाड़ी से लगभग 100 किमी घूमता हूँ
लेकिन अभी तक एक भी नोटवाला बोरा नहीं मिला 😀

मोहब्बत हो या काला धन…..
छुपाकर रखोगें तो नुकसान खुद का ही है..

मोहब्बत तो दिल से की थी, दिमाग उसने लगा लिया।
दिल तोड़ दिया मेरा उसने और इल्जाम मुझ पर लगा दिया


हम समझदार भी इतने हैं के उनका झूठ पकड़ लेते है …
और उनके दिवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते हैं….

सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग..
एक नज़र हमको भी देख लो.. ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती..!


मेरी दास्ताँ-ए-वफ़ा बस इतनी सी है,
उसकी खातिर उसी को छोड़ दिया…


मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकलकर देख…!

किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
रूह को जिस्म से लेने फ़रिश्ते नहीं आते..!!

*मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले*

*कोई ऐसा चाहिये जो मेरा हर नखरा उठाले*


सुना है कोई और भी चाहने लगा है तुमको,
हमसे बढ कर अगर चाहे तो उसी के हो जाना..


कभी उनकी भी कदर करके देखो…
.
.
.
जो तुमसे बिना मतलब के प्यार करते हैं..

कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही…और अदाएं हमे आती नहीं…


किसी को प्यार करो तो इतना करों की उसे जब भी प्यार मिलें…
तो तुम याद आओ….

मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना …
बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना

उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई तो
एहसास हुआ शायद ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है …