बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद,
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद !

Loading views...



मुझमें ऐसा क्या खास देखा है तूने,
की जितने गम मिले मुझे ही दे दिये !!

Loading views...

तुम्हारे हर सवाल का जवाब मेरी आँखों में था
और तुम मेरी जुबान खुलने का इंतज़ार करते रहे।

Loading views...

पता नहीं कैसी नजर लगी जमाने की
साली अब कोई वजह नहीं बनती मुस्कुराने की!!!

Loading views...


तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी

Loading views...

हम तो पागल है जो शायरी में ही दिल की बात कह देते है..
लोग तो गीता पे हाथ रख के भी सच नहीं बोलते !!

Loading views...


वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते..
कसूर हर बार गल्तियों का नही होता..

Loading views...


हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल <3 की, बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !!!

Loading views...

ये सोच के नज़रें मिलाता ही नहीं

कि आँखें कहीं ज़ज्बात का इज़हार न कर दें :))

Loading views...

जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,😰
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.

Loading views...


दिल खामोश सा रहता है आज कल,

मुझे शक है कहीं मर तो नहीं गया मैं :))

Loading views...


इतनी ठोकरे देने के लिए शुकरि्य़ा ‘ऐ’ जिन्दगी….
चलने का ना सही….. सम्भलने का हुनर ताे आ ही गया….

Loading views...

मौहब्बत की मिसाल में,बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है,किसी बेगुनाह के लिए ।

Loading views...


वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए..
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए..!!

Loading views...

दामन को फैलाये बैठे हैं अलफ़ाज़-ए-दुआ कुछ याद नही
माँगू तो अब क्या माँगू जब तेरे सिवा कुछ याद नही!!

Loading views...

चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना.. दोस्तों ..
तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।

Loading views...