जो चला गया उसे याद करके जिंदगी को मुश्किल बनाना ठीक नही!
जीवन इतना सस्ता नही के उसे मिटाना ही एक हल हो!

Loading views...



मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए..
और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते.

Loading views...

‘ज़िन्दगी में ज़िन्दगी से हर चीज़ मिली,
मगर उनके बाद ज़िन्दगी न मिली !!’

Loading views...

दोस्त : यार ये शादी का क्या मतलब होता हे ?
पप्पू : धूमधाम से खुद की सुपारी देना ……?

Loading views...


किसी भुखे का पेट भरकर देखो*
*सिर्फ खाली पेट व्रत रखने से माता खुश नहीं होती*..

Loading views...

अगर इतनी नफरत है मुझसे तो कोई ऐसी दुआ कर,
जिससे तेरी दुआ भी पूरी हो जाऐ और मेरी जिन्दगी भी !!

Loading views...


ज़िन्दगी इतनी मुश्किल इसलिए है,
क्यूंकि लोग आसानी से मिली चीज की कीमत नहीं जानते !!

Loading views...


लड़के जितनी भी कसमें खा लें,
लेकिन फोटो देखने के बाद डिलीट नहीं करते हैं।

Loading views...

उनको समझो जिन्दगी 💜, उनको समझो प्यार 💑,
धड़के 💓 दिल जिसके लिए, एक पल में सौ सौ बार

Loading views...

मुझे मालूम था के लौट के अकेले ही आना है,
फिर भी तेरे साथ चार कदम चलना अच्छा लगा..

Loading views...


लोग कहते हैं नफ़रत ख़राब चीज़ है,*
*तो मोहब्बत ने कौनसा झूला झुलाया है हमे.

Loading views...


कहता है इबादत करता हूँ
पर दिल की जगह जुबा से काम लेता हूँ

Loading views...

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला …….
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबों को चूम कर

Loading views...


क्यु नाराज होते हो , मेरी इन नादान हरकतों से ,
कुछ दिन की जिंदगी है ,फिर चले जायेंगे ,तेरी इस दुनिया स

Loading views...

जिन्दगी का मजा लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !

Loading views...

*तलब ये है कि…. मैं सर रखूँ तेरे सीने पे*
*और तमन्ना ये कि….मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी*

Loading views...