Sub Categories

महोब्बत मे जितना दर्द मिले,
उसे सहेज कर रखेँ,
क्योकि ये निशानी है कि,
तुम्हारी महोब्बत सच्ची थी..!!



तुम्हारी ही तरह जिद्दी है
ये उदासी भी,
तुम हो के आते ही नहीं
और ये है के जाती ही नहीं।

गरीब की इबादत को देख कर,
भगवान खुश हुए और पूछा की क्या चाहिए …??
.
.

भगवान भी शर्मिंदा हो गए जब उसने
कहा “रोटी” …!!

नींद छीन रखी है उसकी यादो ने मेरी,
गिला उसकी दूरी से करूँ या अपनी चाहत से


उसने पूछा क्या हाल है तुम्हारा मेरे बिना,
मेने भी कह दिया,..
जिंदगी में गम है,गम में दर्द है,दर्द में मजा है और मजे मे हम है

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नही होती,
.
.
लेकिन,
.
,
किसी को पा कर खो देने से कुछ
बाकि भी नही रहता ।।


आज पगली बरसो बाद मिली तो गले लगकर खूब रोइ…..
जानते हो ये वही थी जिसने कहा था तेरे जैसे हजारो मिलेंगे………..


मुझे आज भी उसकी शिद्दत रोने नही देती,
कहती थी मर जायेंगें तेरे आँसुओं के गिरने से पहले

बहुत अजीब है ये बंदिशे मोहब्बत की..
कोई किसी को टूट कर चाहता है,
तो कोई चाह कर टूट जाता है…!!

धमकियाँ देता है और वो भी जुदाई की,
मुहब्बत में भी देखो बदमाशियाँ मेरे यार की___


अजीब सी नींद मेरे नसीब में लिखी हे ….
पलके बंद होती हे तो दिल जाग जाता हे


अब कहा जरुरत है हाथों मे पत्थर उठाने की,
तोडने वाले तो जुबान से ही दिल तोड देते हैं

भगवान और इंसान मेँ
फ़र्क सिर्फ इतना है…
भगवान “तन” से पत्थर और
इंसान “मन” से पत्थर है..!!


उसे अपना कहने की बड़ी तमन्ना थी दिल मे,
इससे पहले बात लबो पर आती वो गैर हो गये ॥

मैं उसका हूँ ये तो सारी दुनिया जान चुकी है,
वो किसकी है ये सवाल मुझे सोने नही देता ॥

हमारे कत्ल के लीऎ तो मीठी जुबांन ही काफी है…
अजिब शक्स थे वो जो खंजर तलाश रहे थे..!