Sub Categories

Pyaar Karke Jatayein Ye Jaruri To Nahi,
Yaad Karke Koi Bataye Ye Jaruri To Nahi,
Rone Wala To Dil Me Hi Ro Leta Hai,
Aankh Me Aansoon Aayein Ye Jaruri To Nahi..



लब ये कहते हैं कि चलो अब मुस्कुराया जाये,
सोचती हैं आखे, दिल से दगा कैसे किया जाये?

इतनी बेरुखी ना करो कुछ तो रहम करो,

तुम पर मरते हैँ तो क्या मार ही डालोगे…

तुम तो मुझे रुलाकर दूर चले गये..
मै किससे पूछूँ मेरी खता क्या है..


न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,

के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी…

बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसें,
गर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा…


हिचकियों से एक बात का पता चलता है कि कोई हमें याद तो करता है,
बात न करे तो क्या हुआ कोई आज भी हम पर कुछ लम्हें बरबाद तो करता है…


हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे !

तलब करे तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें देदू,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब मांगते हैं.

लाख बंदिशें लगा दे यह दुनिया हम पर,
मगर दिल पर काबू हम कर नहीं पायेंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी ज़िन्दगी का,
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे.


ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है.


नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से
ऐ खुदा… तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है

बेकसूर कोई नहीं इस ज़माने मे,
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते.


तू याद रख, या ना रख…
तू याद है, ये याद रख…

मुझे इस बात का गम नहीँ कि बदल गया ज़माना।
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो कहीँ तुम ना बदल जाना।

इतनी मतलबी हो गई हैं आँखें मेरी,
कि तेरे दीदार के बिना दुनिया अच्छी नहीं लगती..!!!