Sub Categories

अब इतना भी सादगी का ज़माना नहीं रहा …!!
क़े तुम वक़्त गुज़ारो और, हम प्यार समझें,



~Meiin Agar Chahon Bhi Tu Shayad Na Liikh Sakon,
Un Lafz’On Ko Kay Jiiney­ Parh Kar Tum,
Samaj Sakon Kay Mujhey Tum Se Kitni Mohabbat Haii .. ‘

तकदीर के लिखे पर कभी शिकवा ना करना
.
ए इन्सान
.
तु इतना अकलमन्द नही के रब के इरादे समझ सके ණ™

Boy jab fail ho jaye
Mom 3 words kehti hai-
AUR JA
GHUMNE
.
. Gf bhi 3 words kehti hai-
SHARAM NAHI AATI .
.
Dost bhi 3 words hi kehte
hai but dil jeet lete hai-
.
. .
.
.
.
.
. ABE TU BHI 😀 :p


इसे कहते हैं सादगी 😇

ऑस्ट्रेलिया में रह कर पढाई करने वाले सऊदी अरब के एक स्टूडेंट ने अपने अब्बा जान को मेल किया-

“ऑस्ट्रेलिया बहुत ही सुन्दर देश है और उतने ही सुन्दर यहाँ के लोग.
लेकिन मुझे उस समय शर्म आती है जब में 20 तोले सोने की चैन गले में डालकर अपनी फरारी से कॉलेज जाता हूँ जबकि सभी लोग ट्रेन से जाते हैं.”

-आपका बेटा नसीर.

दूसरे दिन उसे अब्बा का मेल मिला..

बेटा, मैंने तुम्हारे अकाउंट में 20 मिलियन डॉलर डाल दिए हैं जाओ तुम भी ट्रेन ले लो।

..तुम्हारा वालिद
..अल हबीबी

जिस स्पीड से आम आदमी पार्टी आयी थी और जिस स्पीड से जा रही है-

सामाजिक भाषा में इसे ही शीघ्रपत्तन कहते हैं


1. एक मित्र का सात दिनों से स्टेटस है :-
”Driving”

मेरे ख्याल से वो अब तक अफ़ग़ानिस्तान तो पहुँच ही गया होगा 😛

2. एक मित्र का स्टेटस है :
”Urgent Calls Only”

मुझे लगता है वो पुलिस, एम्बुलेन्स या फायर ब्रिगेड में काम करता होगा ।😁

3. एक मित्र का छः महीने से स्टेटस है :-
“Sleeping”

मुझे शक है ये नम्बर ‘कुम्भकर्ण’ का तो नहीं ?😃

4. एक मित्र का एक लम्बे अर्से से स्टेटस है :-
“Happy”

लगता है ये बन्दा जन्नत में सेटल हो गया है ।😝

5. एक मित्र का हमेशा स्टेटस होता है :-
“Available”

कितना नल्ला है भाई, कोई काम धन्धा क्यों नहीं करता?😜

6. कई मित्रों का स्टेटस है :
“Hey there! I am using Whatsapp”

अमा मियाँ, WhatsApp यूज़ कर रहे हो तभी तो मेरी WhatsApp लिस्ट में हो 😎

7. और सबसे विचित्र :-
“Can’t talk, WhatsApp only”

ऐसे दोस्तों के लिए एक छोटी सी कहानी :–

एक लड़का लड़की पूरे पूरे दिन WhatsApp पर Chatting करते रहते थे ।
फिर उनकी शादी हो गयी।
आखिर वो रात आ ही गयी जिसका उन्हें इंतज़ार था…….
उस रात लड़का, लड़की का घूंघट उठाकर बोला :–
” तुम वाकई ही बहुत खूबसूरत हो… तुम्हे क्या गिफ्ट दूँ???”

लड़की शर्माती हुयी बोली:- “अदले हफ्ते दम्मू ततमील तले… ??”

हो गया
“Can’t talk, whatsApp only”


पप्पू: डैड, मेरी क्लास में एक लड़का है, वह मुझे गे बुलाता है।
डैड: तो तू उसे जवाब क्यों नहीं देता? कल जाकर उसे एक थप्पड़ लगा कर आना…
.
.
.
.
पप्पू: नहीं डैड, वह बहुत क्यूट है!

*सारे “ताबीज” पहन कर देख लिए गालिब…😔😔
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
*सुकून तो आखिर पति से लड़कर ही मिला ..

किसी लड़की की शादी नही हो रही हो,तो मुझे बताना………..क्योंकि मैं जिस लड़की से भी प्यार करता हूँ,उसकी शादी हो जाती है..


तेरी मेरी जोड़ी ना मिलेगी छोरी,
क्यूंकि जिस attitude की तु बात करती है,
उससे ज्यादा वजनदार तो हम जूते पहनते हैं..


Baadshah Tere Asaab Pe Taari Main Thi,
Wo Bhi Din Thay K Teri RaaJ-kumaari Main Thi.
Ye Bhi Such Hai K Mujhe Maar Diya Hai Tu Ne,
Ye Bhi Such Hai Ke Tujhe Jaan Se Piyaari Main Thi.
Saari Duniya Ko Pata Hai K Tum Mere Ho,
Saari Duniya Ko Pata Hai Tumhaari Main Thi.
Dard Kab Tha Wo Tere Dil Mein Janoo’n Tha Mera,
Ashq Kab Thay Wo Teri Aankh Se Jaari Main Thi.
Ab To IK Jism Hoon Jiss Mein Koi Dharkan Hai Na Dil,
Kabhi Saanso’n Ki Tarha Jaari-0-Saari Main Thi.
Mujh Ko Duniya Ne Baantna Chaaha Lekin,
Jiss Taraf Dil Tha Udhar Saari Ki Saari Main Thi.

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती
जिनसे दोस्ती हो जाती है
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है


~Sard Mausam Meiin Bohat Yaad Aatey Haii,
Dhund Meiin Lipte Huye Waade Unke .. ‘

उसे देखना था चाँद…
फिर भी वो मेरे इंतज़ार में थी ।।
मैं जानता था इबादत उसकी…
वो बस मेरे प्यार में थी ।।

कोई पता करके बताओ
कि देश के सबसे गरीब किसान राबर्ट बढेरा के खाते में ₹2000 आए कि नहीं।

कहीं मोदी जी ने बेईमानी तो नहीं कर ली।