Sub Categories

Bivi- tum to mote hote ja rahe ho
Pallu -tum bhi to mote hote ja rahi ho
Bivi- mai to maa ban ne vali hoon
Lallu – to mai bhi to baap ban ne vaa hoon
😂😂😂😁😁😁

Loading views...



पहले मेरी अंग्रेज़ी बहुत कमज़ोर थी

पर अब..

Nice Pic , Awesome Pic

लिख लेता हूँ

Loading views...

अच्छा हुआ IPL 2008 में शुरू हुआ….
अगर 1950 में शुरू हुआ होता तो…..
बाबा साहब लिख देते कि टीम में आठ खिलाड़ी दलित खेलेंगे…!!

दलित खिलाड़ी के चौके को छक्का माना जायेगा उनको 1 ओवर में 9 बाल खिलाई जाएगी शारीरिक कमजोरी के कारण रन आउट नहीं माना जायेगा ।
यदि दलित खिलाड़ी को कोई सवर्ण खिलाड़ी आउट करता है तो दलित उत्पीड़न (ST/SC) act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा

Loading views...

नोटबंदी के बाद 99.3% नोट वापस आ गये !

बाकी बचे 0.7% नोट अब उन लोगों के पास हैं जिन्हें ये लगता है कि कांग्रेस सरकार आने पर पुराने नोट फिर चलने लगेंगे..

Loading views...


सैलरी का 100% बीबी को देने से 10% प्यार मिलता है, जबकि…

बाहरवाली को 10% देने से 100% प्यार मिलता है, सैलरी आपकी, फैसला आपका।

*नोट:- पोस्ट कर्ता इस तरह का कोई अनुभव नही रखता है,अतः अपनी रिस्क पर ही आजमाए…

Loading views...

ट्रेन में बायो टॉयलेट बनाने का राहुल गांधी ने किया विरोध,
उन्होने कहा कि मैथ्स और कॉमर्स वाले कहाँ जायेंगे

Loading views...


मैं कब से पूछ रही हूँ अपने *Husband* से कि,

*आपके जीवन की सबसे बड़ी problem क्या है….??*

बस मुझे ही देखे जा रहे हैं…

*कुछ बताते ही नही…..*

Loading views...


मैंने बहुत सी लड़कियों से उनके पसंदीदा शैम्पू के बारे में पूछा

ज़्यादातर का जबाब रहा
‘मेरे बाथरूम से निकल कुत्ते’

Loading views...

शर्त लगी थी “दुनिया” की तमाम ख़ुशीयों को_
_एक लब्ज़ मे लिखने की…._

_वो किताबे ढुँढते रह गये_
_मैंने *”दारू”* लिख दिया.!_

Loading views...

एक लड़की नई नई इंग्लिश सीख रही थी…

लड़की – plz apple my new number…

लड़का :confused ..क्या…😱😱😱?

लड़की :मेरा नंबर apple कर लो ना जल्दी

लड़का : अरे पर apple का मतलब तो सेब होता है …!!!.

लड़की : में भी तो ये ही कह रही हु

कि मेरा नया नंबर ‘सेब’ कर लो…

लड़का बेहोश .. ..!!!

Loading views...


अध्यापक – भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते है, और एक दूसरे की परवाह करते हैं।
इसका कोई उदाहरण दो।
.
.
छात्र – उपवास एक करता है और साबू दाने की खिचड़ी पूरा परिवार खाता

Loading views...


डाइटिंग टिप””
ऐसी चीज़ों से दूर रहें जो आपको मोटा बनाती हों . . . . . .
जैसे कि वज़न तौलने की मशीन, शीशा तस्वीरें और पतले दोस्त

Loading views...

मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उमर बिताना ही जिन्दगी नहीं होती,
खुद से भी ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का,
क्यूंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती !!

Loading views...


उसको बेवफा कहकर
💞
अपनी ही नजर में गिर जाते है हम…
वो प्यार भी अपना था
और वो पसंद भी अपनी थी.

Loading views...

*कुछ सिंगल लड़के तो बचपन के उन दिनों को याद करके रो रहे हैं*

*जब पड़ोस वाली आंटी कहती थी की “बेटा, मेरी बेटी के साथ खेला करो”*

Loading views...

पत्नी – आधी रात हो गयी, कहां हो आप? आपकी आवाज से ऐसा लग रहा है के आप टेन्शन में है, क्या हुआ ?

पति – अरे पगली मै अपने कार में ही हूँ, मगर एक गडबड हो गयी, अपने कार का स्टेयरिंग, क्लच, ब्रेक और एक्सीलटर सब चोरी हो गये । क्या करुं कुछ समझ नही आ रहा यार ।

पत्नी – तुम फिर से पिये हो क्या ?

पति – थोडी सी …मगर उसका कोई टेन्शन नहीं मै ठीक हूँ, गाडी का क्या करुं ये बताओ !!

पत्नी – लग ही रहा था तुम कुछ न कुछ गडबड करोगे, इसलिए ही कह रही थी मै साथ में चलती हूँ, मगर आप साथ ले जाओ तब ना । अब एक काम करो … बाईं सीट से उठकर दाईं सीट पर बैठो … फिर सब मिल जायेगा !!

Loading views...